शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2012

बाड़मेर को मिले रॉयल्टी का हिस्सा : कर्नल सोनाराम चौधरी

बाड़मेर को मिले रॉयल्टी का हिस्सा : कर्नल सोनाराम चौधरी

बाड़मेर बाड़मेर जिले के विकास हेतु प्राप्त ऑयल दोहन रॉयल्टी में से स्थानीय विकास व्यय करने के लिए हिस्से की मांग कर्नल सोनाराम चौधरी ने की। 
ओएनजीसी केयर्न इण्डिया लि. तथा वेदान्ता गु्रप की सहभागिता से मंगला फिल्ड से 15 लाख बैरल तथा भाग्यम फिल्ड से 25 हजार बैरल प्रतिदिन ऑयल का दोहन किया जा रहा है और एश्वर्या ऑयल फिल्ड का दोहन अभी शुरू होना है।
रॉयल्टी के संबंध विधानसभा में तारांकिक प्रश्न के जवाब में खनिज मंत्री द्वारा यह जानकारी दी गई 20078 में 3.98 करोड़, 200809 में 3.27 करोड़, 200910 में 103.76 करोड़़, 201011 में 16.07.99 करोड़ 201112 में 3418.93 करोड़ मार्च 2012 तक 5137.93 करोड़की आय खनिज तेल एवं प्राकृतिक गैस के दोहन से प्राप्त रॉयल्टी में से स्थानीय विकास हेतु हिस्सा मांगते हुए राज्य सरकार के सामने मांग रखी की बाड़मेर जिले की तमुख्य पेयजल योजनाओं में ऑयल रॉयल्टी से प्राप्त आय से प्राप्त अंश से बजट प्रावधान कर पेयजल उपलब्ध करवाने व्यवस्था करने की मांग रखी जिसे खनन मंत्री ने पेट्रोलियम पदार्थो के दोहन से प्राप्त रॉयल्टी का अंश स्थानीय विकास हेतु व्यय करने का प्रावधान राज्य सरकार में विचाराधीन है जिस पर बायतू विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने एतराज करते हुए निवेदन किया है कि तत्काल प्रभाव से लोकहित में निर्णय करें। यह जानकारी विधायक के निजी सचिव अशोक कुमार शर्मा ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें