शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2012

राजस्थान: भाजपा विधायकों ने दिया विधानसभा के बाहर धरना



जयपुर. विधानसभा का सत्र छोटा करने के विरोध में भाजपा विधायकों ने शुक्रवार को विपक्ष की नेता वसुंधराराजे के नेतृत्व में धरना दिया। इससे पहले सभी विधायक विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में एकत्रित हुए। इसके बाद ये विधायक राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को ज्ञापन देने राजभवन गए।


विधानसभा के पश्चिमी प्रवेश द्वार पर हाथों में तख्ती लिए बैठे इन विधायकों ने काफी नारेबाजी की। इन्होंने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया और कहा कि जनहितों पर कुठाराघात किया जा रहा है।



भाजपा के मुख्य सचेतक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हम सदन की कार्यवाही कम से कम 5 दिन चलाना चाहते हैं, परंतु सरकार दो दिन की औपचारिकता पूरी करके ही सदन से भागना चाहती है। जनता बिजली की मार से त्रस्त है। अतिवृष्टि और अनावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है। विधायक ऐसे में अपनी बात सदन में नहीं रखेंगे तो कहां रखेंगे। वे ज्ञापन में राज्यपाल से मांग करेंगे कि सदन को लंबा चलाया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें