शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

बोर्डर पर 1.5 लाख की अवैध वसूली

बोर्डर पर 1.5 लाख की अवैध वसूली
मंडार(सिरोही)। गुजरात बोर्डर पर स्थित मंडार परिवहन कर संग्रहण केन्द्र पर शनिवार तड़के साढ़े चार बजे एसीबी टीम उदयपुर ने छापा मार कर 1.5 लाख रूपए की अवैध वसूली बरामद की। एएसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल के नेतृत्व में छापेमारी की इस कार्रवाई में मौके से दो निरीक्षक,दो गार्ड व एक निजी व्यक्ति को अवैध वसूली करते हुए पकड़ा गया। हालांकि,एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर शुक्रवार शाम वसूली की गई राशि लेकर फरार हो गया।

एसीबी उदयपुर के एएसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि ब्यूरो को जयपुर मुख्यालय को लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि गुजरात सीमा के मंडार कर संग्रहण केन्द्र पर कर्मचारियों की ओर से वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। जिस पर वे उदयपुर व राजसमंद टीम के साथ शनिवार तड़के साढे चार बजे आकस्मिक जांच करने पहुंचे। केन्द्र पर परिवहन निरीक्षक रमेश वैष्णव व कानसिंह,गार्ड सीताराम खटीक,सुमेरसिंह व निजी युवक हंसाराम भील को मौके पर से अवैध राशि वसूल करते हुए पकड़ा गया। उनकी तलाशी लेने पर 83 हजार दो सौ पचास रूपए बरामद किए गए। जबकि,अंधेरे का फायदा उठाकर शुक्रवार शाम चार बजे से रात्रि बारह बजे तक ट्रक चालकों से अवैध वसूली किए गए करीबन नब्बे हजार रूपए निजी युवक जीवाराम लेकर फरार हो गया।

तनख्वाह भी अवैध वसूली से

कार्यवाही के दौरान टीम ने मंडार पुलिस के सहयोग से जीवाराम के घर दबिश देकर उसके कमरे से 68 हजार रूपए तथा कुछ विभाग के सम्बंधित कागजात भी बरामद किए गए। एएसपी गोयल ने बताया कि कार्यवाही के दौरान कुल 1 लाख 51 हजार अवैध राशि बरामद की गई। हंसाराम व जीवाराम को दैनिक भुगतान विभाग की ओर से की जा रही अवैध वसूली से ही दिया जा रहा था।

ट्रक चालकों से 100-100 रूपए

कार्यवाही के दौरान कई ट्रक चालक सौ-सौ रूपए हाथों में लिए खड़े थे। एसीबी कर्मचारियों ने चालकों से पैसे नहीं देने तथा एसीबी कार्यवाही की जानकारी दी। प्रकरण का मामला उदयपुर में दर्ज होगा। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।

ये रहे टीम में शामिल

एएसपी ने बताया कि उनकी पूर्व से ही तैयारी थी। टीम के कांस्टेबल राजेन्द्र गोदारा,बाबुलाल व रामावतार ने यहां आकर पूरी जानकारी जुटाई थी। कार्यवाही के दौरान एसीबी उदयपुर के एएसपी गोयल के साथ एसीबी राजसमंद के डीएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा,राजसमंद डीएसपी राजीव जोशी,निरीक्षक सुन्दरलाल सोनी,छगनलाल पुरोहित,हैडकांस्टेबल हिातसिंह समेत कुल 23 अधिकारी व कर्मचारी चार वाहनों में आए।

बिना टैक्स कटवाए ही जाना पड़ा

शनिवार तड़के साढे चार बजे से एसीबी कार्यवाही के बाद कार्यालय का काम बंद रहा। जिससे गुजरात से आने वाले ओवरलाड वाहन भी बिना टैक्स भरे ही चलते रहे। गुजरात से राजस्थान सुन्धामाता,जोधपुर,जैसलमेर क्षेत्र में जाने वाली ट्यूरिस्ट वाहनों को भी बिना टैक्स कटवाए जाना पड़ा। कई चालकों ने कार्यालय पहुंच कर टैक्स कटवाने की बात कही तो अधिकारियों ने एसीबी कार्यवाही के कारण कार्यालय दोपहर को ाुलवाने की बात पर चले गए। ओवरलोड टैक्स नहीं कटने से चालकों की चंादी रही।

बहला-फुसला के ले जाते हैं मासूमों को फिर उनके जिस्म से भरते हैं अपनी तिजोरी



चक्रधरपुर/आनंदपुर. झारखंड सरकार भले ही बिटिया वर्ष मनाती रहे, पर इसी वर्ष कोल्हान की 36 बेटियां दलदल में जाने से बची हैं। हाल ही में तीन और लड़कियों को दिल्ली की संस्था चाइल्ड लाइन बचा कर लाई है। चक्रधरपुर की फूलमनी पूर्ति, मनोहरपुर प्रखंड के कुम्हारमुंडा गांव की गुडिय़ा कच्छप और ओडि़शा के कोपसिंगा गांव की सुखबनी जोजो को फिलहाल रांची के किशोरी निकेतन में रखा गया है। शुक्रवार को इन तीनों को चाईबासा भेजा गया। अक्सर सस्ती मजदूरी की लालच में मानव सौदागर यहां की आदिवासी किशोरियों को बहला-फुसला कर दिल्ली सहित अन्य महानगरों में ले जाते हैं। चाइल्ड संस्था के लोग झारखंड की इस दशा से काफी दु:खी हैं।


जिले में आई चाइल्ड लाइन की टीम


चाइल्ड लाइन की टीम जिले में आई। टीम के सदस्य मनोहरपुर में गुडिय़ा के पिता महाली कच्छप से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने महाली को बताया कि शुक्रवार को चाईबासा आकर चाइल्ड लाइन से अपनी बेटी को ले जाएं। हालांकि इस दौरान सुखबनी के माता-पिता से टीम की मुलाकात नहीं हो सकी। इस टीम में चुम्बरू देवगम व मानकी देवगम है।





कैसे ले जाते हैं


दिल्ली में झारखंड के ही कई ऐसे दलाल सक्रिय हैं, जो यहां की युवतियों को काम दिलाने की लालच देकर ले जाते हैं। दलालों को वहां इसके बगले एकमुश्त राशि मिल जाती है।


दिल्ली में दुष्कर्म हुआ, पुलिस ने की मदद


गुडिय़ा कैसे और किसके साथ दिल्ली गई, यह उसके परिजनों को भी नहीं मालूम। पिता महाली कच्छप बताते हैं पिछले साल फरवरी में बिना कुछ कहे घर से चली गई। ठीक एक साल बाद इस वर्ष फरवरी में घर आई। तब उसने बताया कि वह दिल्ली में थी। फिर बिना कुछ कहे दिल्ली चली गई। दिल्ली पुलिस की रिपोर्टिंग पर मनोहरपुर थाने में बुधवा नामक एक व्यक्ति के खिलाफ 26 जुलाई को एक मामला भी दर्ज हुआ था। इसी मामले में खुलासा हुआ कि गुडिय़ा के साथ दिल्ली में दुष्कर्म हुआ है। अब वह पेट से है।


घरवाले बेखबर हैं


चक्रधरपुर अनुमंडल कार्यालय जहां हैं, वहीं पर फूलमनी पूर्ति का घर है। फूलमनी के बारे में भी उसके घर वालों को पता नहीं कि वह किसके साथ दिल्ली गई। उसके पिता का नाम मानकी पूर्ति है मां का नाम चंपा पूर्ति। अब खबर आई है कि उनकी बेटी सालों बाद लौटने वाली है। माता-पिता चाईबासा उसे लाने जानेवाले हैं।


एक दिन चुपके से भागी


करीब आठ साल पहले एक दलाल के साथ सुखबनी दिल्ली चली गई थी। वह रात अंधेरे में चुपके से घर से भागी थी। सुखबनी वहां क्या काम करती है, उसके पिता भी नहीं जानते थे। पिता राम सिंह जोजो राउरकेला में मजदूरी करते हैं। भाई बंगाल गया हुआ है। लंबे समय से घरवाले उससे खोजते रहे। अब आस जगी है। सुखबनी दिल्ली में कहां किसके साथ थी, यह घरवाले नहीं जानते।


क्या कहते हैं चाइल्ड लाइन वाले


"कोल्हान की 36 बेटियों को इस वर्ष दिल्ली से लाया गया है। इनमें गुदड़ी, हाटगम्हरिया, टोंटो, खूंटपानी, मनोहरपुर व मंझारी की 1-1, कुमारडुंगी, जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, चक्रधरपुर, झींकपानी की 2-2, गोइलकेरा व सोनुवा की 3-3, सदर चाईबासा की 4, सरायकेला जिले की 5 तथा पूर्वी सिंहभूम की 3 व राउरकेला व रांची की 1-1 लड़कियां थीं।" - रामसिंह चातर, केंद्रीय समन्वयक, चाइल्ड लाइन, चाईबासा.

शादी की पहली रस्म के दिन ही दायर हुई सैफ के खिलाफ चार्जशीट

नई दिल्‍ली। पटौदी के नवाब और अभिनेता सैफ अली खां की शादी के मद्देनजर शुक्रवार को पटौदी स्थित इब्राहिम पैलेस महल में मिलात सरीफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे क्षेत्र से चुनिंदा लोगों को ही इस मौके पर महल में बुलाया गया। शर्मिला टैगोर ने सभी का मिलात सरीफ होने पर आभार जताया। मिलात सरीफ का आयोजन किसी भी खुशी के अवसर पर किया जाता है, जिसमें लोगों को अच्छी राह पर चलने और सभी काम अल्ला के बताए रास्तों पर चलकर करने की सलाह दी जाती है।
शादी की पहली रस्म के दिन ही दायर हुई सैफ के खिलाफ चार्जशीट
मिलात सरीफ कार्यक्रम का आयोजन दोपहर तीन से चार बजे के बीच किया गया। इसके बाद वहां आए लोगों के लिए चाय-पानीका इंतजाम किया गया। इस अवसर पर मरहूम नबाव मनसूर अली खां को भी याद किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

दूसरी ओर, मुंबई में सैफ अली खान के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया। उन्हें 22 फरवरी को पुलिस ने अप्रवासी इकबाल शर्मा के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों के बीच ताज होटल में विवाद हुआ था। बाद में सैफ को जमानत पर छोड़ दिया गया था। आरोप है सैफ के साथ आए लोग होटल में शोर मचा रहे थे। सैफ के साथ करीना, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोरा खान, अमृता अरोरा, बिलाल अमरोही भी थे। इकबाल पत्नी के साथ थे। उन्होंने सैफ और उनके साथियों को शांत रहने को कहा। इस पर सैफ की इकबाल से झड़प हो गई। मारपीट में इकबाल की नाक टूट गई थी।



बेबो ने रिजेक्ट किया 3 करोड़ का ऑफर

यूके के एक लीडिंग टेब्लायड ने करीना की शादी की कवरेज करने की इच्छा जाहिर की लेकिन करीना ने साफ इंकार कर दिया है। सैफ अली खान और करीना की शादी वर्ल्‍ड में एक हाई प्रोफाइल शादी के रूप में देखी जा रही है। उधर सैफ और करीना इसे उतनी ही सादगी से करने के इच्छुक हैं। सुना है इस शादी में सिर्फ 60 गेस्ट इनवाइट किए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह ब्रिटिश टेब्लायड ने करीना के मैनेजर को 3 करोड़ रुपए का यह ऑफर दिया। वे अपना फोटोग्राफर भेज कर पूरी शादी की वीडियो शूटिंग कराना चाह रहे थे। वे पटौदी में होने वाली ट्रेडीशनल पारिवारिक सेरेमनी भी कवर करना चाह रहे थे। ऐसे में जब करीना और सैफ दोनों ही इस मौके को नितांत पारिवारिक ही रखना चाह रहे हैं, दोनों ने इस ऑफर से इंकार कर दिया।

वजन घटा रही हैं बेबो
बॉलीवुड में सबसे पहले जीरो फीगर बनाने वाली करीना कपूर अब अपनी शादी से पहले फिर वजन घटा रही हैं। बेबो इन दिनों डाइटिंग कर रही हैं ताकि शादी से पहले स्लिम और फिट नजर आ सकें।

भाजपा नेता ने ढाबे पर वेटर को मारी गोली



कानपुर. कलक्टरगंज इलाके में एक गाड़ी में खाना न पहुचाने पर एक ढाबे के वेटर को उस गाड़ी में बैठे भाजपा के वार्ड स्तर के नेता विराट भदोरिया ने गोली मार दी।

शुक्रवार देर रात जब यह घटना घंटाघर चौराहे पर स्थित श्रीराम ढाबे पर हुई, उसी समय कलक्टरगंज के सीओ और इंस्पेक्टर दोनों ही घटनास्थल से 50 मीटर दूर एक पुलिस पिकेट पर बैठे हुए थे। फिर भी दोनों मिलकर हमलावर को पकडने में नाकाम रहे।

गोली चलाने वाले स्थानीय भाजपा नेता विराट भदोरिया को शनिवार को कलक्टरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और भाजपा का झंडा लगी टाटा सफारी गाडी जिसका नंबर UP78CB 2202 को जब्त कर लिया गया है।

कलक्टरगंज थानाध्यक्ष आनंद मिश्र के अनुसार भाजपा के वार्ड स्तर के नेता और काकादेव इलाके में रहने वाले विराट भदोरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से घटना में प्रयुक्त देसी रिवाल्वर और गाड़ी दोनों जब्त कर लिए गए हैं।

शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद विराट भाजपा का झंडा लगी गाडी से श्रीराम ढाबे पहुंचा और शराब के नशे में ढाबा मालिक देवेन्द्र दीक्षित से खाना गाड़ी में पहुचाने को कहा। खाना गाडी में ना पहुचाने पर विराट ने ढाबा मालिक देवेन्द्र के बेटे राहुल को निशाना बनाकर अपने रिवाल्वर से गोली चला दी।

राहुल तो गोली लगने से बच गया पर गोली ढाबे के ही वेटर विजय को लग गई। विजय को हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ अब वो खतरे से बाहर है।

पेंतालिस जनों ने मिलकर की मारपीट


पेंतालिस जनों ने मिलकर की मारपीट 

बाड़मेर सवाईराम पुत्र पोकराराम माली नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र प्रभूराम माली नि. पुराना जाटावास वगेरा 45 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रास्ते जाते हुए को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

गोली मार कर हत्या कर शव घर के आँगन में फेंका

गोली मार कर हत्या कर शव घर के आँगन में फेंका 
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के मेवानगर गाँव में एक जने ने एक युवक की गोली मार हत्या कर शव को उसके घर के आँगन में फेंक दिया .इस सनसनीखेज वारदात के बाद गाँव में दशासत फेली हुई हें इस आशय का मुक़दमा बालोतरा थाने में दर्ज किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि 

मुकनाराम पुत्र बगदाराम भील नि. मेवानगर ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिमान सूजाराम पुत्र पूराराम भील नि. मेवानगर वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के भाई पाताराम के गोलीमार कर हत्या कर मुस्तगीस के घर में लाश फेक कर सबूत नष्ट कर भाग जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

बाड़मेर नागना एम् पी टी में मारपीट और हफ्ता वसूली के मामले दर्ज


बाड़मेर नागना एम् पी टी में मारपीट और हफ्ता वसूली के मामले दर्ज 

बाड़मेर जिला मुख्यालय से तीस किलोंमिटर दूर केयर्न अनर्जी के मंगला आयल फिल्ड नागना एम् पी टी में आज मारपीट और हफ्ता वसूली के दो मामले नागना थाने में दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि ज्ञानेन्द्रकुमार पुत्र ईश्वरसिंह माली नि. एमपीटी नागाणा ने मुलजिम गुणेशाराम पुत्र अनाराम जाट नि. मण्डापुरा बरवाला वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस की गाडी को रूकवाकर मारपीट करना व हफ्ता मांगना तथा गाली गलोच करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह दूसरा मामला  राहुलकुमार पुत्र रमेशप्रसाद हाल एमपीटी नागाणा ने मुलजिम हुकमाराम पुत्र केसाराम जाट नि. मण्डापुरा बरवाला वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर शराब के लिए रूपये मांगना, नही देने पर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

स्कार्फ बांधने पर 40 का चालाना

स्कार्फ बांधने पर 40 का चालाना
दौसा। शहर में दुपहिया वाहन चलाने वाले अब अपने मंुह को स्कार्फ से नहीं ढक सकेंगे। इस संबंध में एसपी सत्यानारायण खींची ने निर्देश दिए हैं कि वाहन चलाने वाला चाहे लड़का हो या लड़की कोई भी अपने चेहरे को स्कार्फ से नहीं ढंकेगा।

पुलिस के अनुसार मंुह पर स्कार्फ बांधकर चलने वालों की वजह से कई बार अपराधियों को पकड़ना बहुत मुश्किल हो जाता है। इस मामले में शुक्रवार को ट्रैफिक इंचार्ज धर्मपाल ने एसपी के निर्देशों का हवाला देते हुए 40 लोगों के चालान किए जिन्होंने स्कार्फ बांध रखा था।

इन दो शख्स ने मचा रखी थी पूरे देश में दहशत!

जोधपुर.शहर की जनता के लिए भय का पर्याय बनी चेन स्नैचिंग गैंग का खुलासा करते हुए शहर पुलिस ने शुक्रवार को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शहर के साथ-साथ मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के कई शहरों में 75 से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया है। इनमें एक दर्जन वारदातें जोधपुर शहर में हुई थीं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र कुमार दक ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में पिछले कुछ माह में हुई चेन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा करने के लिए एडीसीपी (कानून-व्यवस्था) ज्योतिस्वरूप शर्मा के निर्देशन में एसीपी (पश्चिम) प्रीति जैन व अन्य की टीम बनाई गई थी।

इसी दौरान लूणी थानाधिकारी नितिन दवे, कांस्टेबल शेषाराम, रामपाल, गिरधारी सिंह व दलाराम की टीम ने सूचना के आधार पर चित्तौड़गढ़ के बेगूं थानांतर्गत पीपली चौराहा गर्ल्स स्कूल के पीछे रहने वाले हेमंत कुमार सिंधी उर्फ हेमू पुत्र घनश्याम दास मनसुखानी और चित्तौड़गढ़ के परसोली थानांतर्गत बिजौर निवासी देवेंद्र कोठारी को पकड़ा। बदमाशों से स्पेशल टीम के प्रभारी राजवीर सिंह के साथ निरीक्षक देरावर सिंह, उप निरीक्षक सुगनसिंह, उप निरीक्षक सत्यप्रकाश, अमित सिहाग, एएसआई हिंदूसिंह व अन्य ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने देश भर में 75 से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया।

शहर में इन जगह लूटी चेन

जोधपुर शहर में इन्होंने सरदारपुरा बी रोड, नेहरू पार्क रोड, मोटर मर्चेट एसोसिएशन हॉल के पास, पाल रोड, पावटा, रसाला रोड व अन्य इलाकों में चेन स्नैचिंग की वारदातें की थी।

पाली, भीलवाड़ा में भी दबिश

इस गिरोह से पूछताछ में सामने आया कि इनके कई साथी पाली, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। इसी आधार पर इन जिलों की पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में दबिश देकर कई आरोपियों को पकड़ा है। जोधपुर पुलिस की टीमें इन शहरों के लिए रवाना की गई हैं।

टीम को मिलेगा पुरस्कार

विशेष टीम में शामिल कांस्टेबल भीमसिंह, अमराराम, छोटाराम, बाबूलाल, शमशेर, दिनेश कुमार, उमेश यादव, मानवेंद्र सिंह, महिपाल व कालू पुरी सहित अन्य को पुलिस कमिश्नर की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

बाड़मेर फ्रैक्चर, बड़ा हादसा टला


बाड़मेर से जोधपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन को समय रहते रोक लेने से शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया। चालक व सहचालक ने ट्रैक पर दौड़ रहे एक व्यक्ति के इशारे को भांप कर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए जिससे ट्रेन रुक गई, अन्यथा पटरी पर फ्रैक्चर कारण ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाती। बाड़मेर से जोधपुर आ रही पैसेंजर ट्रेन 54814 शुक्रवार सुबह जब अजीत व समदड़ी रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 697/7 के निकट पहुंची तो सामने से एक व्यक्ति दलपत सिंह पुत्र देवीसिंह साफा लहराते हुए ट्रेन के सामने दौड़ता नजर आया। चालक लक्ष्मीनारायण व सहचालक धीरेंद्र प्रकाश ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को कुछ पहले ही रोक लिया। चालक ने नीचे उतरकर देखा तो ट्रैक पर चार इंच का फ्रैक्चर था। दलपत सिंह शुक्रवार को वहां से गुजर रहा था, तभी उसकी नजर पटरी के फ्रैक्चर पर पड़ी। उसी समय बाड़मेर से पैसेंजर ट्रेन के आने का वक्त भी हो गया था। ऐसे में दलपत सिंह ने बिना वक्त गंवाए अपना साफा उतारा और उसे लहराते हुए ट्रेन की दिशा में दौडऩे लगा। ट्रैक ठीक होने तक लगभग आधा घंटा रेल मार्ग बाधित रहा।

मोबाइल लूट गिरोह पकड़ा

मोबाइल लूट गिरोह पकड़ा
जोधपुर। प्रतापनगर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार व तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया। आरोपियों से लूट के तेरह मोबाइल भी बरामद हुए।

सहायक पुलिस आयुक्त (प्रतापनगर) राष्ट्रदीप के अनुसार प्रतापनगर सेक्टर-जी गली-2 निवासी शाहरूख खान पुत्र मोहम्मद फारूख और मोहम्मद जहूर पुत्र मोहम्मद हारूण को गिरफ्तार तथा क्षेत्र के तीन बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया। आरोपियों ने गत तीन माह में प्रतापनगर, कमला नेहरू नगर व चौहाबो क्षेत्र में मोबाइल लूट की बीस वारदातें करना स्वीकारा है।

साथ ही दो महीने पहले चौहाबो के प्रथम पुलिया व सालासर हैण्डलूम के बीच महिला के गले से सोने की चेन भी लूटी थी। थाना प्रभारी देरावरसिंह व चौहाबो अमित सिहाग के नेतृत्व में कांस्टेबल स्वरूपाराम, मनोज, ओमप्रकाश, महेन्द्र, खंगारराम, नरसिंह ने पूछताछ के बाद तेरह मोबाइल बरामद किए।

हादसों में स्कूल संचालक सहित चार की मौत



हादसों में स्कूल संचालक सहित चार की मौत


बीकानेर। जिले में शुक्रवार को अलग-अलग हादसों में स्कूल संचालक, व्यवसायी, नहरकर्मी व ट्रक चालक की मौत हो गई। नाल रोड पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक ने स्कूल संचालक चन्द्रशेखर पुरोहित पुत्र द्वारका प्रसाद को कुचल दिया। इनके साथ मोटरसाइकिल सवार अनुराग श्रीमाली घायल हो गया। चन्द्रशेखर का एसडीपी स्कूल है।श्रीमाली को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही गंगाशहर पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया जबकि उसका चालक फरार हो गया।




एएसआई श्रवणराम ने बताया कि एडवोकेट कुन्दन व्यास ने इस आशय की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें व्यास ने कहा कि वह, चन्द्रशेखर, अनुराग व जयप्रकाश दो बाइकों पर नाल जा रहे थे। चन्द्रशेखर व अनुराग उनसे कुछ आगे चल रहे थे। यह ट्रक चूंगी चौकी की तरफ से तेजी से आया और साइड में चलते बाइक को टक्कर मारी जिससे चन्द्रशेखर की मौके पर मौत हो गई। पुलिस को बताया गया कि चन्द्रशेखर का पुत्र बेंगलूर में पढ़ रहा है इसलिए उसके आने पर शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।




व्यवसायी ट्रेन की चपेट में

नागणेचेजी क्षेत्र में रानी बाजार फाटक पर संदिग्ध परिस्थिति में रेल की चपेट में आने से व्यवसायी योगेश राजपुरोहित की मौत हो गई। योगेश का गंगाशहर में जनरल स्टोर है। इससे पहले उसने पंचशती सर्किल पर एक डिपार्टमेन्टल स्टोर खोला था। जानकारी के अनुसार हिसार से बीकानेर आ रही यात्री गाड़ी के आगे आ जाने से भीनासर निवासी राजपुरोहित का एक हाथ व एक पैर कट गया। उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसका दम टूट गया। जीआरपी के हवलदार मदनसिंह मौके पर पहुंचे तो वहां मृतक का मोबाइल मिला। इसी मोबाइल से एक नम्बर मृतक के भाई बजरंगसिंह के लगा जो गुजरात में रहता है।




बजरंग की सूचना पर उसके चाचा पटेलनगर निवासी देवीसिंह ने जयनारायण व्यास कालोनी पुलिस को इस बारे में सूचना दी । देवीसिंह ने रिपोर्ट में कहा कि योगेश गुरूवार शाम साढे पांच बजे खाना खाकर घर से निकला था और रात को नहीं लौटा। योगेश के पिता गुजरात में रहते हैं। बीकानेर में योगेश अकेला पत्नी व दो बच्चों के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार मृतक की बाइक नागणेचीजी मंदिर के पास मिली है। रेलवे के गार्ड ने एक जने के गाड़ी के आगे कूदने की बात जीआरपी को बताई थी। उसके शव को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है जहां शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।




रेल से गिरा नहर कर्मी

लूणकरनसर में जम्मूतवी गाड़ी से उतरते वक्त पैर फिसल जाने से एक जने की मौत हो गई। राजकीय रेलवे पुलिस जीआरपी के अनुसार मृतक नहर कर्मी डूंगरसिंह (47 ) है । वह गुरूवार देर रात बीकानेर से इसी गाड़ी में चढा था और शुक्रवार तड़के लगभग चार बजे लूणकरनसर में उतर रहा था तभी उसका पैर फिसल गया। इससे गिरकर गंभीर रूप से घायल होगया। उसे एम्बूलेंस में बीकानेर रवाना किया गया लेकिन उसका रास्ते में ही दम तोड़ टूट गया। सुभाषपुरा निवासी अनारसिंह पुत्र बन्नेसिंह ने पुलिस को बताया कि उसका छोटा भाई डूंगरसिंह रोजाना अप डाऊन करता था।




ट्रक चालक की मौत

जयपुर-जोधपुर बाइपास पर शुक्रवार तड़के दो ट्रकों की भिडंत में एक के चालक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद इस मार्ग पर एकबारगी आवाजाही बाधित हो गई। जयनारायण व्यास कालोनी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रकों को साइड में कराया। मृतक का नाम बलराजसिंह (32) पुत्र गुरनामसिंह जाट निवासी कोटकपूरा -पंजाब है। पुलिस ने दोनों ट्रकों की निगरानी शुरू कर दी है। एएसआई ज्ञानप्रकाश ने बताया कि बलराजसिंह अहमदाबाद से कपड़े की गांठें लाद कर अमृतसर जा रहा था जबकि सामने से बीकानेर का खाली ट्रक सिरसा से आ रहा था।




आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों ट्रकों के चालक व खलासी घायल हुए थे । इनमें से बलराज की हालत गंभीर थी जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से जयपुर रेफर किया गया। रास्ते में उसका दम टूट गया। खाली ट्रक का चालक सीताराम निवासी चिमरानी -नागौर व खलासी रामकुमार है। बलराज के साथ खलासी कर्मजीत था। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम से छुट्टी दे दी गई। कपड़े की गांठ वाले ट्रक का मालिक पंजाब निवासी मुख्त्यार सिंह है जो बीकानेर आ गया है।

आगरा में 10 लोग जिंदा जले

आगरा में 10 लोग जिंदा जले
आगरा। आगरा के सदन थाना के अंतर्गत आने वाले सेवला जाट क्षेत्र में एक मकान में आग लगने से शनिवार सुबह एक ही परिवार के 10 लोग जल कर मर गए। मरने वालों में दो दम्पति और छह बच्चे शामिल थे। यह जानकारी पुलिस ने दी है। हालांकि अभी आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है।

यह परिवार मकान की पहली मंजिल पर रहता था तथा निचली मंजिल पर इनका करोबार था। घर में ब्रज किशोर अग्रवाल के चार बेटे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक ही मकान में रहते थे। बीती रात दो से तीन बजे के आसपास पूरा परिवार सो रहा था और उसी समय आग लग गई। उसी आग में 10 लोग जल कर राख हो गया।

हालांकि मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो भाईयों के परिवार को सुरक्षित बचा लिया है। आगरा के डीएम सीटी के अनुसार मकान की दीवार तोड पांच डेड बॉडी निकाल ली गई हैं। वहीं आस पास के लोगों का कहना है कि घर में दस लोगों के होने की सम्भावना है।

अभी रेस्क्यू का काम जारी है वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी है।

आयुवान सिंह जयंती को लेकर कई गांवों में जनसंपर्क


आयुवान सिंह जयंती को लेकर कई गांवों में जनसंपर्क
कुचामन सिटी श्री क्षत्रिय युवक संघ की ओर से मनाए जाने वाले आयुवानसिंह जयंती समारोह के लिए गांवों में प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है। संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नागौर जिले की सभी तहसीलों में गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचकर राजपूत समाज के लोगों से 17 अक्टूबर को कुचामन में मनाए जाने वाले जयंती समारोह व संघ कार्यालय आयुवान निकेतन के उद्घाटन समारोह में भाग लेने का आग्रह कर रहे हैं। शुक्रवार को संघ के स्वयं सेवक व पर्यवेक्षक शंकर सिंह दीपपुरा के नेतृत्व में अजीत सिंह भाटी नागौर, भंवर सिंह मकोड़ी, भगवंतसिंह सिंघाना, विक्रमसिंह टापरवाड़ा, विनय नाथावत, शक्ति सिंह चावण्डिया, विजय सिंह पलाड़ा, दिलीप सिंह पांचवा, भगवान सिंह रसाल, ओम सिंह लिचाना, प्रतापसिंह, सार्दुल सिंह, जगदीश सिंह, राजेन्द्र सिंह रोहिणा, दिलीप सिंह बच्छवारी, भंवरसिंह, महेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह ने दौरा किया।

सांजू त्न कुचामनसिटी में राजपूत समाज द्वारा 17 अक्टूबर को मनाई जाने वाली आयुवानसिंह जयंती को लेकर जनसंपर्क तेज हो गया है। राजपूत समाज के राजू सिंह रोहिणा ने बताया कि जयंती को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को सांजू उप तहसील के ग्राम चुई, चुआ, राजापुरा, जाखेड़ा में समाज के लोगों ने जनसंपर्क कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारने की अपील की। दिलीप सिंह बच्छवारी, दलीप सिंह पांचवा, पन्ने सिंह ईन्दा, पूर्व सरपंच भंवरसिंह रेवंत, गंगासिंह चुई, राजेन्द्र सिंह जाखेड़ा आदि ने जनसंपर्क किया।

डेगाना त्न कुचामन सिटी में 17 अक्टूबर को होने वाले जयंती समारोह को लेकर डेगाना के राजपूत समाज के लोगों ने गांवों में जनसंपर्क कर कुचामन पहुंचने का आह्वान किया। लक्ष्मण सिंह गोरेडी ने बताया की शंभू सिंह राठौड़, दिलीप सिंह बछवारी, राजेन्द्र सिंह जाखेड़ा और भंवर सिंह रेवंत आदि समाज के पदाधिकारियों ने लगौड़, झगड़वास, कितलसर, कीरड़, जावा, डेगाना, चादारूण, कंवाल, किरोदा, जाखेड़ा का दौरा कर कुचामन चलने का आह्वान किया।






अपने कद से कहीं ऊंची सोच का धनी है रामकिशोर




अपने कद से कहीं ऊंची सोच का धनी है रामकिशोर


नागौर नाम रामकिशोर...उम्र 38 साल...कद 52 अंगुल...शिक्षा 8 वीं पास...काम खेतीबाड़ी। नागौर शहर के पास स्थित कसनाऊ गांव के रामकिशोर देखने पर ही भले ही वह किसी को अजीब सा लगे लेकिन व अपने कद से कहीं ऊंची सोच का धनी है। कुदरत के कहर ने उसे लंबा नहीं होने दिया, जन्म के साथ ही अपंगता का अभिशाप भी मिल गया लेकिन जोश व उत्साह से लबरेज रामकिशोर ने किसी से मदद लेने की बजाय अपने पैरों पर खड़े होने की सोची। यही वजह रही कि नागौर में शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में वह किसी नौकरी की तलाश में नहीं, बल्कि ऋण लेने आया था ताकि अपना खुद का रोजगार खड़ा कर सके।

शारीरिक विकास न होने से रामकिशोर की लंबाई तो न बढ़ सकी लेकिन उसका जज्बा कोई कम नहीं कर पाया। इसलिए उसने जीवन में कुछ अलग करने की ठान ली। यही सोच उसे नागौर के पशु प्रदर्शनी स्थल पर लगे रोजगार मेले में खींच लाई। यहां उसने 8वीं पास बेरोजगारों के लिए निर्धारित स्कीम में लोन के लिए एप्लाई किया। उसने एक लाख रुपए का ऋण चाहा है। आगे बढऩे की उम्मीद लेकर आए रामकिशोर को मेले में हर कोई अचंभे से देख रहा था।
कुदरत के कहर को दिया जवाब

अविवाहित रामकिशोर को देखकर एक बारगी लगता है कि वह कैसे कोई मेहनत का काम कर पाएगा। लेकिन पैरों से अपाहिज रामकिशोर खेती बाड़ी में अपने बड़े भाई के साथ हाथ बंटाता है। खेत में ट्यूबवैल आदि के काम करते समय रामकिशोर को थकान महसूस नहीं होती। उसके भाई रामरतन बताते हैं कि रामकिशोर ने शारीरिक कमी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। जोश व जज्बे ने उसे हर समय कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया। अपनी आजीविका के लिए रामकिशोर लोन लेकर गांव में ही दुकान खोलना चाहता है। गांव व घर में सभी लोग उसे बहुत प्यार करते हैं।


सरकार से नहीं मिली मदद

रामकिशोर को पैरों से विकलांग होने के बावजूद सरकार से कोई सहायता नहीं मिली। पीछे मुड़कर नहीं देखने वाले रामकिशोर ने विषम परिस्थितियों के बावजूद 8वीं तक पढ़ाई की। आज रामकिशोर खेतीबाड़ी में हाथ बंटा कर अपने परिवार का अहम हिस्सा बन गया है।