शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

गोली मार कर हत्या कर शव घर के आँगन में फेंका

गोली मार कर हत्या कर शव घर के आँगन में फेंका 
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के बालोतरा उप खंड के मेवानगर गाँव में एक जने ने एक युवक की गोली मार हत्या कर शव को उसके घर के आँगन में फेंक दिया .इस सनसनीखेज वारदात के बाद गाँव में दशासत फेली हुई हें इस आशय का मुक़दमा बालोतरा थाने में दर्ज किया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि 

मुकनाराम पुत्र बगदाराम भील नि. मेवानगर ने न्यायालय से जरीये इस्तगासा मुलजिमान सूजाराम पुत्र पूराराम भील नि. मेवानगर वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के भाई पाताराम के गोलीमार कर हत्या कर मुस्तगीस के घर में लाश फेक कर सबूत नष्ट कर भाग जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें