शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

इन दो शख्स ने मचा रखी थी पूरे देश में दहशत!

जोधपुर.शहर की जनता के लिए भय का पर्याय बनी चेन स्नैचिंग गैंग का खुलासा करते हुए शहर पुलिस ने शुक्रवार को दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शहर के साथ-साथ मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र के कई शहरों में 75 से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया है। इनमें एक दर्जन वारदातें जोधपुर शहर में हुई थीं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस कमिश्नर भूपेंद्र कुमार दक ने बताया कि शहर के अलग-अलग इलाकों में पिछले कुछ माह में हुई चेन स्नैचिंग की वारदातों का खुलासा करने के लिए एडीसीपी (कानून-व्यवस्था) ज्योतिस्वरूप शर्मा के निर्देशन में एसीपी (पश्चिम) प्रीति जैन व अन्य की टीम बनाई गई थी।

इसी दौरान लूणी थानाधिकारी नितिन दवे, कांस्टेबल शेषाराम, रामपाल, गिरधारी सिंह व दलाराम की टीम ने सूचना के आधार पर चित्तौड़गढ़ के बेगूं थानांतर्गत पीपली चौराहा गर्ल्स स्कूल के पीछे रहने वाले हेमंत कुमार सिंधी उर्फ हेमू पुत्र घनश्याम दास मनसुखानी और चित्तौड़गढ़ के परसोली थानांतर्गत बिजौर निवासी देवेंद्र कोठारी को पकड़ा। बदमाशों से स्पेशल टीम के प्रभारी राजवीर सिंह के साथ निरीक्षक देरावर सिंह, उप निरीक्षक सुगनसिंह, उप निरीक्षक सत्यप्रकाश, अमित सिहाग, एएसआई हिंदूसिंह व अन्य ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने देश भर में 75 से अधिक वारदातें करना स्वीकार किया।

शहर में इन जगह लूटी चेन

जोधपुर शहर में इन्होंने सरदारपुरा बी रोड, नेहरू पार्क रोड, मोटर मर्चेट एसोसिएशन हॉल के पास, पाल रोड, पावटा, रसाला रोड व अन्य इलाकों में चेन स्नैचिंग की वारदातें की थी।

पाली, भीलवाड़ा में भी दबिश

इस गिरोह से पूछताछ में सामने आया कि इनके कई साथी पाली, चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा के रहने वाले हैं। इसी आधार पर इन जिलों की पुलिस ने अपने-अपने इलाकों में दबिश देकर कई आरोपियों को पकड़ा है। जोधपुर पुलिस की टीमें इन शहरों के लिए रवाना की गई हैं।

टीम को मिलेगा पुरस्कार

विशेष टीम में शामिल कांस्टेबल भीमसिंह, अमराराम, छोटाराम, बाबूलाल, शमशेर, दिनेश कुमार, उमेश यादव, मानवेंद्र सिंह, महिपाल व कालू पुरी सहित अन्य को पुलिस कमिश्नर की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें