शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

बोर्डर पर 1.5 लाख की अवैध वसूली

बोर्डर पर 1.5 लाख की अवैध वसूली
मंडार(सिरोही)। गुजरात बोर्डर पर स्थित मंडार परिवहन कर संग्रहण केन्द्र पर शनिवार तड़के साढ़े चार बजे एसीबी टीम उदयपुर ने छापा मार कर 1.5 लाख रूपए की अवैध वसूली बरामद की। एएसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल के नेतृत्व में छापेमारी की इस कार्रवाई में मौके से दो निरीक्षक,दो गार्ड व एक निजी व्यक्ति को अवैध वसूली करते हुए पकड़ा गया। हालांकि,एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर शुक्रवार शाम वसूली की गई राशि लेकर फरार हो गया।

एसीबी उदयपुर के एएसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि ब्यूरो को जयपुर मुख्यालय को लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी कि गुजरात सीमा के मंडार कर संग्रहण केन्द्र पर कर्मचारियों की ओर से वाहन चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। जिस पर वे उदयपुर व राजसमंद टीम के साथ शनिवार तड़के साढे चार बजे आकस्मिक जांच करने पहुंचे। केन्द्र पर परिवहन निरीक्षक रमेश वैष्णव व कानसिंह,गार्ड सीताराम खटीक,सुमेरसिंह व निजी युवक हंसाराम भील को मौके पर से अवैध राशि वसूल करते हुए पकड़ा गया। उनकी तलाशी लेने पर 83 हजार दो सौ पचास रूपए बरामद किए गए। जबकि,अंधेरे का फायदा उठाकर शुक्रवार शाम चार बजे से रात्रि बारह बजे तक ट्रक चालकों से अवैध वसूली किए गए करीबन नब्बे हजार रूपए निजी युवक जीवाराम लेकर फरार हो गया।

तनख्वाह भी अवैध वसूली से

कार्यवाही के दौरान टीम ने मंडार पुलिस के सहयोग से जीवाराम के घर दबिश देकर उसके कमरे से 68 हजार रूपए तथा कुछ विभाग के सम्बंधित कागजात भी बरामद किए गए। एएसपी गोयल ने बताया कि कार्यवाही के दौरान कुल 1 लाख 51 हजार अवैध राशि बरामद की गई। हंसाराम व जीवाराम को दैनिक भुगतान विभाग की ओर से की जा रही अवैध वसूली से ही दिया जा रहा था।

ट्रक चालकों से 100-100 रूपए

कार्यवाही के दौरान कई ट्रक चालक सौ-सौ रूपए हाथों में लिए खड़े थे। एसीबी कर्मचारियों ने चालकों से पैसे नहीं देने तथा एसीबी कार्यवाही की जानकारी दी। प्रकरण का मामला उदयपुर में दर्ज होगा। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।

ये रहे टीम में शामिल

एएसपी ने बताया कि उनकी पूर्व से ही तैयारी थी। टीम के कांस्टेबल राजेन्द्र गोदारा,बाबुलाल व रामावतार ने यहां आकर पूरी जानकारी जुटाई थी। कार्यवाही के दौरान एसीबी उदयपुर के एएसपी गोयल के साथ एसीबी राजसमंद के डीएसपी गोपाल स्वरूप मेवाड़ा,राजसमंद डीएसपी राजीव जोशी,निरीक्षक सुन्दरलाल सोनी,छगनलाल पुरोहित,हैडकांस्टेबल हिातसिंह समेत कुल 23 अधिकारी व कर्मचारी चार वाहनों में आए।

बिना टैक्स कटवाए ही जाना पड़ा

शनिवार तड़के साढे चार बजे से एसीबी कार्यवाही के बाद कार्यालय का काम बंद रहा। जिससे गुजरात से आने वाले ओवरलाड वाहन भी बिना टैक्स भरे ही चलते रहे। गुजरात से राजस्थान सुन्धामाता,जोधपुर,जैसलमेर क्षेत्र में जाने वाली ट्यूरिस्ट वाहनों को भी बिना टैक्स कटवाए जाना पड़ा। कई चालकों ने कार्यालय पहुंच कर टैक्स कटवाने की बात कही तो अधिकारियों ने एसीबी कार्यवाही के कारण कार्यालय दोपहर को ाुलवाने की बात पर चले गए। ओवरलोड टैक्स नहीं कटने से चालकों की चंादी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें