शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

बाड़मेर नागना एम् पी टी में मारपीट और हफ्ता वसूली के मामले दर्ज


बाड़मेर नागना एम् पी टी में मारपीट और हफ्ता वसूली के मामले दर्ज 

बाड़मेर जिला मुख्यालय से तीस किलोंमिटर दूर केयर्न अनर्जी के मंगला आयल फिल्ड नागना एम् पी टी में आज मारपीट और हफ्ता वसूली के दो मामले नागना थाने में दर्ज किये गए .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया कि ज्ञानेन्द्रकुमार पुत्र ईश्वरसिंह माली नि. एमपीटी नागाणा ने मुलजिम गुणेशाराम पुत्र अनाराम जाट नि. मण्डापुरा बरवाला वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस की गाडी को रूकवाकर मारपीट करना व हफ्ता मांगना तथा गाली गलोच करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह दूसरा मामला  राहुलकुमार पुत्र रमेशप्रसाद हाल एमपीटी नागाणा ने मुलजिम हुकमाराम पुत्र केसाराम जाट नि. मण्डापुरा बरवाला वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर शराब के लिए रूपये मांगना, नही देने पर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें