शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

शादी की पहली रस्म के दिन ही दायर हुई सैफ के खिलाफ चार्जशीट

नई दिल्‍ली। पटौदी के नवाब और अभिनेता सैफ अली खां की शादी के मद्देनजर शुक्रवार को पटौदी स्थित इब्राहिम पैलेस महल में मिलात सरीफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूरे क्षेत्र से चुनिंदा लोगों को ही इस मौके पर महल में बुलाया गया। शर्मिला टैगोर ने सभी का मिलात सरीफ होने पर आभार जताया। मिलात सरीफ का आयोजन किसी भी खुशी के अवसर पर किया जाता है, जिसमें लोगों को अच्छी राह पर चलने और सभी काम अल्ला के बताए रास्तों पर चलकर करने की सलाह दी जाती है।
शादी की पहली रस्म के दिन ही दायर हुई सैफ के खिलाफ चार्जशीट
मिलात सरीफ कार्यक्रम का आयोजन दोपहर तीन से चार बजे के बीच किया गया। इसके बाद वहां आए लोगों के लिए चाय-पानीका इंतजाम किया गया। इस अवसर पर मरहूम नबाव मनसूर अली खां को भी याद किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

दूसरी ओर, मुंबई में सैफ अली खान के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया। उन्हें 22 फरवरी को पुलिस ने अप्रवासी इकबाल शर्मा के साथ मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था। दोनों के बीच ताज होटल में विवाद हुआ था। बाद में सैफ को जमानत पर छोड़ दिया गया था। आरोप है सैफ के साथ आए लोग होटल में शोर मचा रहे थे। सैफ के साथ करीना, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोरा खान, अमृता अरोरा, बिलाल अमरोही भी थे। इकबाल पत्नी के साथ थे। उन्होंने सैफ और उनके साथियों को शांत रहने को कहा। इस पर सैफ की इकबाल से झड़प हो गई। मारपीट में इकबाल की नाक टूट गई थी।



बेबो ने रिजेक्ट किया 3 करोड़ का ऑफर

यूके के एक लीडिंग टेब्लायड ने करीना की शादी की कवरेज करने की इच्छा जाहिर की लेकिन करीना ने साफ इंकार कर दिया है। सैफ अली खान और करीना की शादी वर्ल्‍ड में एक हाई प्रोफाइल शादी के रूप में देखी जा रही है। उधर सैफ और करीना इसे उतनी ही सादगी से करने के इच्छुक हैं। सुना है इस शादी में सिर्फ 60 गेस्ट इनवाइट किए जा रहे हैं। पिछले सप्ताह ब्रिटिश टेब्लायड ने करीना के मैनेजर को 3 करोड़ रुपए का यह ऑफर दिया। वे अपना फोटोग्राफर भेज कर पूरी शादी की वीडियो शूटिंग कराना चाह रहे थे। वे पटौदी में होने वाली ट्रेडीशनल पारिवारिक सेरेमनी भी कवर करना चाह रहे थे। ऐसे में जब करीना और सैफ दोनों ही इस मौके को नितांत पारिवारिक ही रखना चाह रहे हैं, दोनों ने इस ऑफर से इंकार कर दिया।

वजन घटा रही हैं बेबो
बॉलीवुड में सबसे पहले जीरो फीगर बनाने वाली करीना कपूर अब अपनी शादी से पहले फिर वजन घटा रही हैं। बेबो इन दिनों डाइटिंग कर रही हैं ताकि शादी से पहले स्लिम और फिट नजर आ सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें