शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

पेंतालिस जनों ने मिलकर की मारपीट


पेंतालिस जनों ने मिलकर की मारपीट 

बाड़मेर सवाईराम पुत्र पोकराराम माली नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र प्रभूराम माली नि. पुराना जाटावास वगेरा 45 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रास्ते जाते हुए को रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें