शनिवार, 13 अक्टूबर 2012

होलसेल भंडार महाप्रबंधक कविया निलंबित

नकली इंजेक्शन मामला

होलसेल भंडार महाप्रबंधक कविया निलंबित
जोधपुर सहकारिता विभाग ने जोधपुर होलसेल भंडार के काउंटर पर नकली इंजेक्शन मेरोसुल, मेरोसीडी, सेलोपेन की बिक्री मामले में भंडार महाप्रबंधक भवानीसिंह कविया को निलंबित किया है। साथ ही 16 सीसीए के तहत चार्जशीट देने के लिए जांच प्रस्तावित की है। विभाग के उपशासन सचिव महेशचंद्र द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि सहकारिता अधिनियम की धारा 55 के तहत करवाई गई जांच व परिणाम के निर्देश (5 अक्टूबर) के अनुसार कविया की ओर से अनियमितता पाई गई है। इसके आधार पर ही यह कार्रवाई हुई है। गौरतलब है कि नकली मेरोसुल, मेरोसीडी, सेलोपेन इंजेक्शन बिकने के मामले को लेकर सहकारिता मंत्री परसादीलाल मीणा ने जांच के आदेश दिए थे। संयुक्त रजिस्ट्रार जवाहरलाल परिहार व जयपुर द्वारा करवाई जांच के आधार पर बुधवार को ही भंडार के सात फार्मासिस्टों को निलंबित किया गया था। जांच में प्रबंधन की अनियमितताएं सामने आई थीं। महाप्रबंधक का अतिरिक्त कार्यभार क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी आरपी ओझा को सौंपा गया है। कविया का मुख्यालय जयपुर किया गया है।

सौहार्दपूर्ण माहौल में हों धार्मिक पर्वों का आयोजन


सौहार्दपूर्ण माहौल में हों धार्मिक पर्वों का आयोजन

गरबा में नहीं बजेंगे आइटम सांग 10 बजे तक ही होंगे गरबा


निर्देश  कलेक्टर ने फिल्मी पैरोडियों व गानों को भी माना धार्मिक भावनाओं के विपरीत


आयोजनों की स्वीकृति देते समय रखी जाएगी शर्त

:पालना नहीं होने पर संबंधित अधिकारी करेंगे कार्रवाई

पाली नवरात्रा के दौरान शहर सहित जिलेभर में होने वाले गरबा महोत्सव में इस बार आइटम सांग, आइटम डांस, फिल्मी पैरोडियों व गानों पर पाबंदी रहेगी। इसकी पालना कराने के लिए कलेक्टर अंबरीष कुमार ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।कलेक्टर ने कहा कि गरबा आयोजक मंडलों द्वारा आयोजन स्थल पर पारंपरिक गरबा गीतों के साथ आइटम सांग एवं डांस के आयोजन किए जाते हैं, जो कि अनुचित है। कलेक्टर ने गरबा आयोजनों में असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली अवांछित गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए। उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने गरबा के नाम पर होने वाली अश्लीलता को बंद कराने के लिए एडीएम को ज्ञापन सौंपा था तथा विभिन्न संगठनों ने इसे भारतीय परंपराओं एवं धार्मिक भावनाओं के खिलाफ बताया था। इसे लेकर कलेक्टर ने पहली ही बैठक में जिले के सभी अधिकारियों को गरबा स्थलों पर होने वाले अश्लीलता को बंद कराने के निर्देश जारी किए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि गरबा आयोजन की समय सीमा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार ही हों एवं माइक की आवाज निर्धारित डेसीबल से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी स्वयं अपने क्षेत्रों में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों की जानकारी लेने के लिए आयोजन स्थलों का भ्रमण करें तथा अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को इस अवधि में नियमित रूप से मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करें।

कलेक्टर ने आगामी दिनों में आने वाले धार्मिक पर्वों, त्योहारों यथा नवरात्र स्थापना, गरबा कार्यक्रम, दुर्गाष्टमी एवं विजयादशमी आदि पर्व मनाए जाएंगे, जिनका संचालन सौहार्दपूर्ण एवं कानून व्यवस्था के दायरे में सुनिश्चित कराने के निर्देश जिले के सभी एसडीएम को दिए।उन्होंने शुक्रवार को सभी एसडीएम की बैठक ली तथा कहा कि ऐसे आयोजनों के दौरान सभी अधिकारी सजगता बरतें। उन्होंने कहा कि आयोजन की अनुमति देने से पूर्व यह भी ज्ञात कर लिया जाए कि आयोजन स्थल पर वाहन पार्किंग के इंतजाम हैं या नहीं। वाहन पार्किग प्रबंध नहीं होने पर आयोजन की अनुमति नहीं दी जाए।

मार्बल से भरा ट्रक पलटा दो व्यापारियों की मौत


मार्बल से भरा ट्रक पलटा दो व्यापारियों की मौत

हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल, दोनों मृतक राजनगर इलाके के रहने वाले थे

 पालीरानी थाना क्षेत्र में सोमेसर-नाडोल मेगा हाइवे पर डूठारिया गांव के पास रात के समय मार्बल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिए से टकराकर पलट गया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 10 अक्टूबर रात 1 बजे की है, लेकिन घायलों के होश में आने पर गुरुवार की रात को उनके बयान लेने के बाद पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया। घायलों का पाली के बांगड़ अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। दोनों मृतक राजनगर (राजसमंद) के रहने वाले थे। पुलिस के अनुसार राजनगर थाना क्षेत्र में दोवड़ निवासी श्रवणसिंह राजपूत (21) पुत्र शंभूसिंह तथा सैमी निवासी किशनसिंह राजपूत (21) पुत्र वर्दी सिंह मार्बल का व्यापार करते हैं। गत 10 अक्टूबर की रात को ट्रक में मार्बल की सप्लाई लेकर वे पाली की ओर आ रहे थे। डूठारिया गांव के पास मोड़ पर रात 1 बजे अनियंत्रित होकर ट्रक पुलिए से टकरा कर पलट गया। हादसे में श्रवणसिंह व किशनसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चित्तौडग़ढ़ के बड़ी सादड़ी निवासी शंकरलाल रावत तथा राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को पाली के बांगड़ अस्पताल में पहुंचाया, जबकि दोनों शव मोर्चरी में रखवाए। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण गुरुवार की देर रात पर्चा बयान होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, जबकि दोनों शव दिन में ही परिजनों को सौंप दिए गए।

इस बार नवरात्रा ९ की बजाय ८ दिन

इस बार नवरात्रा ९ की बजाय ८ दिन

16 नवंबर को घट स्थापना के साथ नवरात्रा शुरू, पंडितों के अनुसार तिथि क्षय होना शुभ नहीं 
 

 शारदीय नवरात्रा का प्रारंभ इस बार घट स्थापना के साथ 16 अक्टूबर को होगा। इस बार एक तिथि टूटने के कारण नवरात्रा 8 दिन के ही होंगे और महानवमी 23 अक्टूबर को होगी। नवरात्रा के दौरान 18 अक्टूबर को चतुर्थी तिथि का क्षय हो रहा है।

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में तिथि का टूटना या क्षय होना शुभ नहीं माना जाता है। यह सभी के लिए अनिष्टकारी होता है। वहीं 23 अक्टूबर को शुक्र कन्या राशि यानी अपनी नीच की राशि में प्रवेश करेगा। शुक्र भौतिकता और विलासिता का ग्रह होने के कारण यह विलासिता की चीजों के दामों में भी बढ़ोत्तरी करवाएगा। ज्योतिषी पंडित दिनेश दिनकर के अनुसार नवरात्रा के दिन घटना अशुभ संकेत है जिसका लोगों पर ही नहीं बल्कि देश पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे देश में उठा पटक का माहौल बना रहता है।

पंडितों के अनुसार नवरात्रा में किसी तिथि का क्षय होना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। चूंकि वृषभ और तुला राशि दोनों का स्वामी शुक्र है अत: इसके प्रभाव से इन दोनों ही राशि के लोग प्रताडि़त रहेंगे और आर्थिक पक्ष भी कमजोर रहेगा। लेकिन दूसरी ओर नवरात्रि का मंगलवार से शुरू होना और उसी दिन समापन दोनों ही श्रेष्ठ है। मंगलवार मां दुर्गा का प्रिय दिन है इसलिए नवरात्रा में विधि विधान से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने वालों के सभी रोग दूर हो जाएंगे। नवरात्रा की साधना करना हर दृष्टि से शुभ होता है। साधना फलदायी होती है।







घट स्थापना का मुहूर्त
प्रात: 11 से दोपहर 1 बजे के मध्य लाभ अमृत बेला में घटस्थापना करना शुभ है। इसके अलावा प्रात: 8.02 से 11.19 बजे तक वृश्चिक लग्न के अंतर्गत देवी का पूजन किया जा सकता है।



शुक्र छोड़ेगा घर, कन्या राशि में करेगा प्रवेश

: मेष - उन्नति का कारक होगा जिससे धन लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा।

: वृषभ - वाहन से दुर्घटना की संभावना है सचेत रहें।

: मिथुन - शुभ फलदायी होने के साथ ही सभी अड़चनें और बाधाएं दूर होंगी।

: कर्क - मिश्रित फलदायी रहेगा, अच्छे और बुरे परिणाम दोनों मिल सकते हैं।

: सिंह - विश्वास न करें, धोखा होगा।

: कन्या - आर्थिक स्थिति डांवाडोल रहेगी।

: तुला - परिवार में तनाव रहेगा। अनजान पर भरोसा न करें।

: वृश्चिक - शुभ फलदायी है, व्यापार और व्यवसाय में नए स्रोत प्राप्त होंगे।

: धनु - पुराने संपर्क से लाभ हो सकता है।

: मकर - मित्रों द्वारा लाभ प्राप्त होगा। नई वस्तु की खरीदारी भी करेंगे।

: कुंभ - परिवार में अधिक व्यस्त रहेंगे। नया काम भी शुरू कर सकते हैं।

: मीन - शोध की प्रवृत्ति हावी रहेगी। समय मिश्रित फलदायी रहेगा।

छात्रा को शराब पिला नेता ने करा न्यूड

छात्रा को शराब पिला नेता ने करा न्यूड
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। राज्य के बर्दवान जिले में तृणमूल कांग्रेस की छात्र ईकाई के एक नेता ने पोलिटेक्निक कॉलेज की फर्स्ट ईयर की छात्रा से छेड़खानी की। उसने कॉलेज के ही तीन अन्य छात्रों के साथ मिलकर छात्रा के कपड़े फाड़े और जबरन शराब पिलाई। घटना 9 अक्टूबर की है।

कॉलेज के छात्र परिषद के महासचिव शंभू मण्डल ने स्टूडेंट यूनियन के रूम में घटना को अंजाम दिया। शंभू का साथ देने वाले तीनों छात्र थर्ड ईयर के छात्र हैं। निखिलेश ओझा,अभि घोष और भालू ने न्यूड छात्रा की मोबाइल से तस्वीरें उतारी। शाम 6 बजे छात्रा को उसके घर के पास स्थित जंगल में फेंक कर फरार हो गए।

पीडिता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीडिता के पिता ने चितरंजन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया है। केस दर्ज होने के बाद आसनसोल के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के समक्ष छात्रा का बयान दर्ज करवाया गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कॉलेज में सुरक्षा गार्ड है। मुख्य आरोपी शंभू मण्डल और उसके तीनों दोस्त फरार हैं।

नाडी में दे दी खनन लीज!

नाडी में दे दी खनन लीज!
बाड़मेर। खान विभाग बाड़मेर ने सीमेण्टेड नाडी क्षेत्र में माइनिंग लीज (खनन पट्टा) जारी करने का कारनामा कर दिखाया है। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक स्थल यथा मंदिर, मकान, रेलवे लाइन, सड़क, पाइप लाइन, तालाब, बांध, जलग्रहण, वन क्षेत्र में माइनिंग लीज दिया जाना प्रतिबंधित है।

खान विभाग बाड़मेर ने गुड़ामालानी तहसील के मांगता गांव में खनन पट्टा संख्या 264/07 जारी किया। ग्रेनाइट खनिज के लिए तीन हेक्टेयर में जारी यह पट्टा सज्जनराज पुत्र शायरचंद के नाम से स्वीकृत हुआ। सीमा ज्ञान मे एक पिलर पहाड़ी की ढलान पर, दूसरा, तीसरा व चौथा पिलर रेतीली भूमि पर बताया गया है। सीमा ज्ञान के दौरान सीमांकन करने वाले खनन विभाग के अधिकारी ने एक व्यक्ति का निजी टांका दर्शाया है, लेकिन यहां स्थित नाडी को नजरअंदाज कर दिया है। गुगल अर्थ मेप में स्पष्ट दर्शाया गया है कि जिस तीन हेक्टेयर में खनन लीज जारी की गई है, उस क्षेत्र के भीतर नाडी मौजूद है।

यह नाडी सरकारी योजना के अंतर्गत सीमेण्टेड करवाई गई है। नाडी का केचमेण्ट एरिया भी माइनिंग लीज में ही है। लीज के सीमाज्ञान के दौरान नाडी व कैचमेण्ट एरिया को नजर अंदाज करने का कारनामा किए गए बिना लीज दिया जाना संभव नहीं हो पाता। लिहाजा सीमाज्ञान के दौरान नाडी को हजम कर लिया गया है। खान विभाग की गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र यथा जलग्रहण एरिया इत्यादि के पैंतालीस मीटर के दायरे में लीज नहीं दी जा सकती। जबकि इस मामले में नाडी व कैचमेण्ट एरिया माइनिंग लीज में ही आ गए हैं।

रिपोर्ट में बताया-कोई आपत्ति नहीं
खान विभाग की सीमा ज्ञान संबंधी रिपोर्ट में बताया कि उपरोक्त सीमांकित क्षेत्र में एवं आस पास कोई सार्वजनिक स्थल जैसे मंदिर, मकान, रेलवे लाइन, सड़क, पाइप लाइन, तालाब बांध इत्यादि नहीं है। उक्त क्षेत्र जलग्रहण व वन क्षेत्र में नहीं पड़ता है। इस क्षेत्र में खान आवंटन में कोई आपत्ति नहीं है। सीमाज्ञान संबंधी रिपोर्ट में खान विभाग के अधिकारी का नाम लिखा गया है, लेकिन उसके हस्ताक्षर नहीं है। हल्का पटवारी व लीज प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर है।

मामले की जांच करवाएंगे
ऎसा कोई मामला जानकारी में नहीं है। यदि इस संबंध में कोई शिकायत आएगी तो जांच करवाएंगे और नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।
-पूर्णमल सिंघाडिया,सहायक खनि अभियंता, खान विभाग बाड़मेर

जयपुर में विद्यार्थी मित्रों पर लाठीचार्ज

जयपुर में विद्यार्थी मित्रों पर लाठीचार्ज
जयपुर। केन्द्र के समान वेतनमान और संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर गुरूवार से विधानसभा पर पड़ाव डाले बैठे कर्मचारियों और विद्यार्थी मित्रों ने शुक्रवार शाम 5 बजे से आधी रात तक सहकार मार्ग जाम रखा। ये सभी नियमित किए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार से ही राजधानी में पड़ाव डाले हैं। उधर विधानसभा में मेवाराम जैन के सवाल पर सरकार ने साफ किया कि विद्यार्थी मित्रों को स्थायी करने का अभी प्रस्ताव नहीं हैं।

दूसरे दिन भी कोई हल न निकलने से नाराज प्रदर्शनकारियों ने अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) और विद्यार्थी मित्र शिक्षक संगठन के बैनर तले शाम को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया, लेकिन सहकार भवन के पास पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया।

बल प्रयोग में महासंघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह समेत चार प्रदर्शनकारियों को चोट आई है। इस पर प्रदर्शनकारी वहीं बैठ गए और जाम लगा दिया, लेकिन रात को सांसद महेश जोशी से वार्ता के बाद कर्मचारी ज्योतिनगर टी-प्वाइंट लौट गए। वहीं दिन में कर्मचारियों के बीच ओम बिड़ला, राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सराफ, राजपाल शेखावत, अशोक परनामी समेत कई भाजपा विधायक पहुंचे और सरकार की आलोचना की।

ट्रेफिक नियमों की पालना नहीं करने पर पुलिस सख्त


ट्रेफिक नियमों की पालना नहीं करने पर पुलिस सख्त
बाड़मेर शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। सड़कों पर सरपट दौड़ रहे बिना नंबर प्लेट व बिना लाइसेंस तथा नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के चालान काटने के साथ ही पुलिस उन्हें हिदायत भी दे रही हैं। बीते सप्ताह से अहिंसा चौराहा, नेहरु नगर प्रथम फाटक, सिणधरी चौराहा, चौहटन चौराहा सहित कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस रोजाना 40-50 चालान काट रही है। वहीं कोतवाली पुलिस के जवान भी शहर में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने, बिना लाइसेंस व बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

जवान जुटे व्यवस्था सुधारने में: ब्रिज निर्माण के चलते नेहरु नगर प्रथम फाटक पर ट्रैफिक को डायवर्ट करने के साथ ही जवान दिनभर चालकों को अहिंसा सर्किल से घूमकर कलेक्ट्रेट की ओर जाने का निर्देश देते रहते हैं। वहीं अहिंसा सर्किल से गांधी चौक जाने वाली स्टेशन रोड पर बड़े वाहनों को रोकने के लिए वन- वे किया गया है। विशेष अभियान न होकर सामान्य कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस की ओर से यातायात व्यवस्था सुचारू करने को लेकर किए जा रहे प्रयोग से सुधार भी हो रहा है।

छात्र की मौत के बाद किया प्रदर्शन


छात्र की मौत के बाद किया प्रदर्शन

 बाड़मेर कवास  बाटाडू कस्बे में गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के बाद घर जाने के लिए रतेऊ जाने वाली निजी बस में चढ़ते वक्त गिरने से छात्र बस के चक्के के नीचे आ गया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को अस्पताल पहुंचाया। छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया। परिजन छात्र को जोधपुर लेकर जा रहे थे इस बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इधर शुक्रवार को बस चालक के खिलाफ कार्रवाई न होते देख गुस्साए छात्रों व ग्रामीणों ने दस बजे बाटाडू- कोलू सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। लोगों ने सड़क पर टायर जलाने के साथ दुकानों को बंद कर करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। सूचना मिलने के बाद पहुंची गिड़ा व नागाणा पुलिस ने लोगों से समझाइश कर जल्द कार्रवाई करने की बात कही। तब जाकर मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार बाटाडू में गुरूवार को छात्र चैनाराम पुत्र प्रभुराम जाट निवासी खींवसर स्कूल की छुट्टी के बाद बायतु से रतेऊ चलने वाली बस में सवार हो रहा था। इसी दौरान बस चालक ने बस को रवाना कर दिया। छात्र चैनाराम का पैर फिसलने से वह टायर के नीचे आ गया। जोधपुर ले जाते समय छात्र की मौत हो गई। स्कूल के छात्रों व परिजनों ने बस व चालक को पकडऩे की मांग की।

ञ्चस्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहा था छात्र ञ्चबस के चक्के के नीचे आने से हुई मौत






शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2012

अवैध खनन की सामग्री प्रयोग करने वालों पर होगी कार्यवाही



क्रेडिट कार्ड बनाने को अभियान
अवैध खनन की सामग्री प्रयोग करने वालों पर होगी कार्यवाही
बाडमेर, 12 अक्टूबर। जिले में अवैध खनन के जरिये अपनी औद्योगिक इकाईयां चलाने वाले उद्यमियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिले के राजस्व अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नियमित रूप से निरीक्षण कर पानी, बिजली, सडक तथा चिकित्सा समेत मूलभूत सुविधाओं को परखने की हिदायत दी गई है ताकि धरातल पर जन समस्याओं से रूबरू होकर उनका प्रभावी समाधान किया जा सकें। जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में यह बात कही।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार अपने क्षेत्र का व्यापक भ्रमण कर पानी ,बिजली व चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त करें। उन्होने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में संचालित नरेगा के कार्यो, पेयजल व्यवस्था तथा चिकित्सालयों की पडताल करें।

जिला कलेक्टर ने राजकीय भूमि का आवंटन जिस कार्य के लिए हुआ है, उसका प्रयोजन उस कार्य के लिए नहीं होने पर, ऐसे मामलों में रिपोर्ट करने तथा कडी कार्यवाही कर आवंटन निरस्त करने की कार्यवाही अमल में लाने को कहा। जिला कलेक्टर ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए राजस्व अधिकारियों को मुश्तैदी से कार्य करने के निर्दो देते हुए कहा कि राजकीय भूमि का अवैध खनन होने पर खनन विभाग के साथ साथ राजस्व प्रासन भी अपनी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होने खनन की गई सामग्री तथा उपकरणों की जब्तगी के साथ साथ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने को भी कहा। उन्होने अवैध खनन रोकने के लिए संयुक्त अभियान चलाने के निर्दो दिए।

उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए ऐसे खनन द्वारा निकाली गई खनन सामग्री के प्रयोगकर्ताओं पर भी कार्यवाही की जाए। उन्होने बताया कि जिले में करीब एक सौ जिप्सम की इकाइया चल रही है, ऐसे में उनके संचालकों की जांच की जाए तथा उनके द्वारा प्रयुक्त जिप्सम के वैद्य दस्तावेज नहीं पाए जाने पर वहां प्रयुक्त जिप्सम की जब्तगी की कार्यवाही कर अवैध खनन प्रयोगकर्ताओं के विरूद्ध भी जुर्माना आदि कडी कार्यवाही की जाए।

एटूरू ने बताया कि जिले में बडी संख्या कृषकों की है लेकिन किसान क्रेडिट कार्ड धारकों की संख्या अति न्यून है, ऐसे में किसान ऋण, बीमा समेत अन्य सहकारी योजनाओं का समुचित लाभ नहीं उठा पाते है। उन्होने बताया कि जिले में अधिकतम किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होने बताया कि इस अभियान के जरिये पहले वंचित कृषकों की पहचान की जाएगी तथा तत्पश्चात विशेष शिविरों में किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाएगें। कृषि उप निदेशक अभियान के नोडल अधिकारी होंगे।

जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से संवेदनशील मुद्दों पर चौकस निगाहें रखने की हिदायत देते हुए कहा कि ऐसे मामलों में समस्या के गम्भीर रूप लेने से पहले ही वे सतर्क होकर कार्यवाही करें तथा अपने उच्चाधिकारियों को सूचित करें ताकि बाद में समस्या गम्भीर रूप नहीं ले पाए तथा प्रशासन को अपनी पूरी ताकत झोंकने की नौबत नहीं आए।

बैठक में अपर कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

0-

-2-

अनूसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल आज धरमसर आएंगें
बाडमेर, 12 अक्टूबर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल आज धरमसर (कल्याणपुर) आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 13 अक्टूबर को प्रातः 10.00 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे धरमसर (कल्याणपुर) आएगें तथा सामाजिक बैठक में शिरकत करने के बाद समदडी जाएगें। वे 14 अक्टूबर को जालोर व सायला जाएगें तथा उसके बाद सायं 6.00 बजे पादरू पहुंचेगे। 15 अक्टूबर को वे समदडी में जन सुनवाई करेंगे तथा 16 अक्टूबर को रामदेवरा जाएगें। मेघवाल 17 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे रामदेवरा से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे समदडी पहुंचेगे। 18 से 28 अक्टूबर तक रिजर्व कार्यक्रम के पश्चात वे 29 अक्टूबर को प्रातः 9.00 बजे समदडी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

0-

यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक 18 को
बाडमेर, 12 अक्टूबर। जिला यातायात प्रबन्धन समिति की बैठक जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी मनीष शर्मा ने बताया कि उक्त बैठक में परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उतरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार, यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने, नये मार्ग खोलने, बस स्टेण्ड/स्टोप का निर्धारण करने, अवैध वाहनों के संचालन की रोकथाम, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, ओवर लोड वाहनों पर नियन्त्रण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।

0-

जिला स्तरीय प्रशिक्षण 18 को

बाडमेर, 12 अक्टूबर। 13 वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप स्थानीय निकायों (शहरी एवं ग्रामीण) के आय व्ययक संबंधी लेखों के आर्थिक एवं कि्रयात्मक वर्गीकरण तैयार करने हेतु जिला कलेक्टर भानु प्रकाश एटूरू की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रशिक्षण 18 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित किया जाएगा।

0-

पुलिस अधीक्षक द्वारा रामदेवरा थाना का विधिवत उद्घाटन


पुलिस अधीक्षक द्वारा रामदेवरा थाना का विधिवत उद्घाटन


जैसलमेर जगत विख्यात  बाबा रामदेव मंदिर स्थल रामदेवरा में शुक्रवार को नया थाना खुल गया .पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा जिले के 14वें पुलिस थाना रामदेवरा का विधिवत उद्घाटन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस थाना रामदेवरा के उद्घाटन के समय विपिन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण, रमेश शर्मा निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पोकरण, हुकमसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस रामदेवरा व गॉव के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा गॉव के उपस्थित गणमान्य व्यक्ति को रामदेवरा में पुलिस थाना का उद्घाटन होने की शुभकामनाऐ दी तथा सभी गॉव वासियों से से अपील की कि वह पुलिस का हरसम्भव सहयोग करे। पुलिस भी आपकी सुरक्षा के लिए हर वक्त तैयार रहेगी तथा पुलिस अपने ॔॔ आम जन में विश्वास, अपराधियो मे डर ॔॔ ध्येय पर हमेशा कायम रहेगी।

’’

जैसलमेर अंतरराज्य गिरोह का पर्दाफाश,




जैसलमेर अंतरराज्य गिरोह का पर्दाफाश, 

गिरोह के पॉचों सदस्य पुलिस की गिरफ्त में

लुट के शातिर आरोपीयों ने उगले राज
जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए लूट के अंतराज्य गिरोह को पकड़ा .इस गिरोह ने वाहनों और वाहन चालकों को लूटने की कई वारदातों को अंजाम दिया .पुलिस अधीक्षक ममता राहुल विश्नोई ने बताया की जिले में पचीस सितम्बर को  रणजीत पुत्र श्री लेखराम जाति विश्नोई निवासी सतेरण पुलिस थाना श्री बालाजी जिला नागौर ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश कि कि मेरी गाड़ी जायलो आरजे 07 युए 1812 रंग सिल्वर की थी मैं नोखा वर्क शॉप में शीट कवर बनवा रहा था तब मेरे पास पॉच आदमी आये व मेरे को गाड़ी बेचने के बारे में पुछा तब मैने कहा कि गाड़ी बैच दुगा गाड़ी का सौदा सात लाख रूपये में गाड़ी बेचती तय हो जाने के बाद उन्होने कहा कि हमारे को रामदेवरा जाना है व वापस आकर आपको पैसे दे देंगे। व गाड़ी ले लेगे सौदा तय हो जाने के बाद हम गाड़ी लेकर रामदेवरा के लिये रवाना हो गये करीब 7 बजे हम रामदेवरा पॅहुचे व होटल हिंगलाज में रूके मेरे को उन्होने अपने कमरे में बुलाया व ठण्डा पिलाया ठण्डे में कोई निशला पदार्थ मिला होने के कारण मुझे बैहोशी आ गई। व उक्त आदमी मेरी गाडी व गाड़ी के साथ गाड़ी के सारे मुल कागजात फाईल 31000 रूपये मेरा पर्स जिसमें 600 रूपये एटीएम चैक बुक ओरियन्ट बैंक की पैन कार्ड लाईसैंस वोटर कार्ड कानो की बाली दो मोबाईल तीन सिम लेकर चले गये वगैरा पर पुलिस थाना रामदेवरा में मुकदमा दर्ज किया जाकर मुकदमे की सुचना पुलिस अधीक्षक को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए, वृताधिकारी वृत पोकरण एवं थानाधिकारी रामदेवरा हुकमसिंह को उक्त मुकदमे में मतलुब लूटरो को पकडने के लिए आदेश दिये गये। जिस पर विपीन शर्मा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन में हुकमसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना रामदेवरा के नेतृत्व में मगाराम स0उ0नि0, चनणाराम हैड कानि0, जगमालसिंह कानि0, सुरेश कानि0, नारायणदान, जगदान, भागीरथ व फरसाराम की टीम गठित कर वाहन व शातिर बदमाशान की तलाश प्रारम्भ की गई। दौराने अनुसंधान पता चला कि मुल्जिमान हिंगलाज होटल रामदेवरा में रूके जहॉ पर आई डी पु्रफ निर्मल का दिया था जिस पर हुकमसिंह थानाधिकारी रामदेवरा ने ऐलनाबाद हरियाणा पहॅुच निर्मल से अनुसंधान किया तो पाया गया कि उक्त मुल्जिमान निर्मल की इनोवा गाड़ी किराये पर सालासर तक ले गये व कोल्ड ड्कि में निशला पदार्थ पिलाकर इनोवा गाड़ी को लुट कर ले गये थे जिस पर मुकदमा हाजा के मुस्तगीस व निर्मल की निशादेही पर तलाश की गई। तो वारदात मुल्जिम सुरेन्द्र उर्फ छींदा पुत्र श्री सादासिंह जाति जट सिख उम्र 33 साल पैशा मजदुरी निवासी माडीउदो के पु0 था0 खालडा जिला तरणतारण राज्य पंजाब, इन्साफ अली उर्फ राज पुत्र श्री खुदाबक्स जाति मुसलमान उम्र 23साल पैशा ड्राईवरिंग निवासी नवा पु0 था0 हनुमानग जंक्शन जिला हनुमानग, देवेन्द्रसिंह उर्फ जसवीरसिंह उर्फ जसी उर्फ गांधी पुत्र कश्मीरसिंह जाति जटसिख उम्र 28 साल पैशा मजदुरी निवासी कश्मीरसिंह की ाणी रणजीतग पु0 था0 मुक्तसर सदर जिला मुक्तसर राज्य पंजाब, मलकीयत सिंह उर्फ रिंकु पुत्र श्री रूमाल सिंह जाति रायसिख उम्र 22 साल पैशा मजदुरी निवासी धक्का बस्ती वार्ड नं0 21 नई मण्डी पु0था0 घडसाना जिला गंगानगर व आकाश उर्फ प्रकाश उर्फ बिटु पुत्र संजीव कुमार जाति माली उम्र 19 साल पैशा ड्राईवरिंग निवासी नवा पु0था0 हनुमानग जंक्शन जिला हनुमानग द्वारा करना पाया गया। जिस पर उक्त मुल्जिमानों को हुकमसिंह थानाधिकारी मय जाब्ता ने दस्तयाब कर पुछताछ की तो उपरोक्त मुल्जिमानों ने वारदात करना स्वीकार किया उक्त पॉचो मुल्जिमान शातिर गैंग है। उपरोक्त पॉचो मुल्जिमानों के विरूद्व जिला सीकर मुल्जिम सुरेन्द्र उर्फ छींदा के विरूद्व ऐलनाबाद, सिरसा, सीकर, लुणकरणसर, सुरतग, हिसार राजस्थान, पंजाब व हरियाणा आदि जिलो में लग्जरी वाहनो को किराये पर कर कोल्ड डि्क्स में नशिला पदार्थ पिलाकर वाहनो को लुंट कर ले जाते थे वर्तमान में मुल्जिम पुलिस रिमाण्ड पर है। पुछताछ जारी है।

बाड़मेर को मिले रॉयल्टी का हिस्सा : कर्नल सोनाराम चौधरी

बाड़मेर को मिले रॉयल्टी का हिस्सा : कर्नल सोनाराम चौधरी

बाड़मेर बाड़मेर जिले के विकास हेतु प्राप्त ऑयल दोहन रॉयल्टी में से स्थानीय विकास व्यय करने के लिए हिस्से की मांग कर्नल सोनाराम चौधरी ने की। 
ओएनजीसी केयर्न इण्डिया लि. तथा वेदान्ता गु्रप की सहभागिता से मंगला फिल्ड से 15 लाख बैरल तथा भाग्यम फिल्ड से 25 हजार बैरल प्रतिदिन ऑयल का दोहन किया जा रहा है और एश्वर्या ऑयल फिल्ड का दोहन अभी शुरू होना है।
रॉयल्टी के संबंध विधानसभा में तारांकिक प्रश्न के जवाब में खनिज मंत्री द्वारा यह जानकारी दी गई 20078 में 3.98 करोड़, 200809 में 3.27 करोड़, 200910 में 103.76 करोड़़, 201011 में 16.07.99 करोड़ 201112 में 3418.93 करोड़ मार्च 2012 तक 5137.93 करोड़की आय खनिज तेल एवं प्राकृतिक गैस के दोहन से प्राप्त रॉयल्टी में से स्थानीय विकास हेतु हिस्सा मांगते हुए राज्य सरकार के सामने मांग रखी की बाड़मेर जिले की तमुख्य पेयजल योजनाओं में ऑयल रॉयल्टी से प्राप्त आय से प्राप्त अंश से बजट प्रावधान कर पेयजल उपलब्ध करवाने व्यवस्था करने की मांग रखी जिसे खनन मंत्री ने पेट्रोलियम पदार्थो के दोहन से प्राप्त रॉयल्टी का अंश स्थानीय विकास हेतु व्यय करने का प्रावधान राज्य सरकार में विचाराधीन है जिस पर बायतू विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने एतराज करते हुए निवेदन किया है कि तत्काल प्रभाव से लोकहित में निर्णय करें। यह जानकारी विधायक के निजी सचिव अशोक कुमार शर्मा ने दी।

पटवारियों ने की बगावत, नहीं मानेंगे आईजी (स्टांप) का आदेश


पटवारियों ने की बगावत, नहीं मानेंगे आईजी (स्टांप) का आदेश


कलेक्टर के आदेश के बाद ही देंगे रजिस्ट्री के लिए मौका निरीक्षण रिपोर्ट

जयपुर. जमीन की रजिस्ट्री के लिए पटवारी की मौका निरीक्षण रिपोर्ट जरूरी करने के मामले में पंजीयन व मुद्रांक विभाग और राजस्व विभाग के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। मौका निरीक्षण रिपोर्ट के बारे में अभी तक कलेक्टर की ओर से आदेश जारी नहीं होने के कारण पटवारियों ने रिपोर्ट देने से मना कर दिया है। ऐसे में जिले में जमीनों की रजिस्ट्री अटक गई है। पटवारियों का कहना है कि उनके अधिकारी कलेक्टर है। जबकि आदेश पंजीयन व मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक (आईजी) ने जारी किया है। ऐसे में इस आदेश को कैसे मान सकते है? जबकि पटवारी के पास वैसे ही कई काम है। पटवार संघ ने भी काम बढ़ाने का विरोध किया है।
यह है मामला:
वित्त विभाग के निर्देश के बाद पंजीयन व मुद्रांक विभाग ने सितंबर मध्य में रजिस्ट्री से पहले पटवारी की मौका निरीक्षण रिपोर्ट करवाने व उसके बाद रजिस्ट्री करने के आदेश दिए थे। जमीन के खरीददार या विक्रेता की ओर से पंजीयन व मुद्रांक विभाग के प्रारुप में आवेदन करने के बाद पटवारी मौके पर जाकर जमीन का निरीक्षण करेगा और उसकी मौका निरीक्षण रिपोर्ट सब-रजिस्ट्रार या तहसीलदार को पेश करेगा। इसके बाद ही रजिस्ट्री होगी और पटवारी की रिपोर्ट के आधार पर ही रजिस्ट्रेशन शुल्क व स्टांप शुल्क लिया जाएगा।

राजस्थान: भाजपा विधायकों ने दिया विधानसभा के बाहर धरना



जयपुर. विधानसभा का सत्र छोटा करने के विरोध में भाजपा विधायकों ने शुक्रवार को विपक्ष की नेता वसुंधराराजे के नेतृत्व में धरना दिया। इससे पहले सभी विधायक विधानसभा की ना पक्ष लॉबी में एकत्रित हुए। इसके बाद ये विधायक राज्यपाल मारग्रेट अल्वा को ज्ञापन देने राजभवन गए।


विधानसभा के पश्चिमी प्रवेश द्वार पर हाथों में तख्ती लिए बैठे इन विधायकों ने काफी नारेबाजी की। इन्होंने सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया और कहा कि जनहितों पर कुठाराघात किया जा रहा है।



भाजपा के मुख्य सचेतक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हम सदन की कार्यवाही कम से कम 5 दिन चलाना चाहते हैं, परंतु सरकार दो दिन की औपचारिकता पूरी करके ही सदन से भागना चाहती है। जनता बिजली की मार से त्रस्त है। अतिवृष्टि और अनावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। कानून-व्यवस्था बिगड़ रही है। विधायक ऐसे में अपनी बात सदन में नहीं रखेंगे तो कहां रखेंगे। वे ज्ञापन में राज्यपाल से मांग करेंगे कि सदन को लंबा चलाया जाए।