रविवार, 7 अक्टूबर 2012

जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी ..आज समाचार

रबी फसल के लिए 1 नवम्बर से 4 समूहों में से दो समूहों की नहरें चलाने पर सहमति

जल वितरण एवं जल उपयोग परामर्श समिति की बैठक में नहरी क्षेत्र में पेयजल वितरण पर विस्तार से चर्चा


जैसलमेर, 7 अक्टूबर । जैसलमेर इन्दिरा गांधी नहर परियोजना विश्रामगृह में परियोजना के द्वितीय चरण में रबी फसल के लिए जल वितरण व्यवस्था के लिए गठित जल वितरण एवं जल उपयोग परामर्शदात्री समिति की बैठक मुख्य अभियन्ता ए.के. गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जैसमलेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पंचायत समिति, जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द जैन्थ के साथ ही नहर परियोजना के अधिकारी उपस्थित थे।

पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने बैठक में नहर अधिकारियों को कहा ि कवे रबी की बुवाई वर्तमान में नहीं होने के कारण तीन में से एक समूह की नहरें ही चलाने की व्यवस्था करें । उन्होंने रबी फसल के लिए 1 नवम्बर से नहरों के चार समूहों में से दो गू्रप में एक साथ नहरें चलाने की सहमति प्रदान की। उन्होंने निर्देश दिये कि माह दिसम्बर के दौरान इस क्षेत्र में गेहूं की बवाई होने की सम्भावना है इसलिए पानी का रोटेशन 15 फरवरी तक परिवर्तित किया जाए ।


पोकरण विधायक ने निर्देश दिये कि चारणवाला क्षेत्र के अधिकारी नियमित रूप से इस बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें । इसके साथ ही उन्होंने नहरों से सिल्ट निकालने का कार्य समयबद्ध करने पर जोर दिया एवं इसकी प्रभावी मोनिटरिंग करने की आवश्यकता प्रपादित की। उन्होंने पोकरणफलसूण्ड लिफ्ट परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा करने पर बल दिया। उन्होंने नहरों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार से आवश्यक बजट उपलब्ध कराने का अधिकारियों को विश्वास दिलाया ।


जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने बैठक में डिच माईनर ई में पानी पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया एवं कहा कि नहर में पानी का गेज मेन्टेन रखा जाए। उन्होंने कहा कि लाम्बी माईनर की जहां सिल्ट निकाली जा चुकी है उसमें पानी छोड़ा जाए। उन्होंने नहरों को प्राथमिका के आधार पर चलाने एवं नहरों से सिल्ट निकालने के कार्यक्रम की सूचना जलदाय विभाग के अधिकारियों को देने की सलाह दी।


मुख्य अभियन्ता ए.के. गुप्ता ने बैठक में रबी फसल के लिए द्वितीय चरण में पानी उपलब्धता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए नहरों में जल वितरण की व्यवस्था कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा।


गुप्ता ने नहर विभाग के अधिकारियों को निेर्देश दिये कि वे नहरों से सिल्ट निकालने का कार्य समय पर पूरा करें एवं इसमें किसी भी प्रकार की कोताई नहीं बरते । उन्होनें हिदायत दी कि सिल्ट रहने से नहरों में समय पर पानी वितरण नहीं हुआ तो उसकी जिम्मेदारी सांबंधित अधिकारियों की होगी ।

बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, आर.के. मीणा, अधीक्षण अभियन्ता बीकानेर बी.आर सिंह के साथ ही नहर विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



पुरूस्कार वितरण के साथ ही वन्य प्राणाी सप्ताह समारोह सम्पन्न

वन एवं वन्य जीवों के सरंक्षण कराना हर इन्सान का परम कर्तव्य है पोकरण विधायक शाले मोहम्मद
जैसलमेर, 07 अक्टूबर/ पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि वन एवं वन्य जीवों की रक्षा करना प्रत्येक इंसान का परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वन एवं वन्य जीवों के बिना हमारा पर्यावरण असन्तुलित हो जायेगा इसलिए हम सब को मिल जुल कर इनके सरंक्षण का पूरा प्रयास करना है।

पोकरण विधायक शाले मोहम्मद रविवार को वन्य जीव प्राणी सप्ताह के समापन एवं पुरूस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे । समारोह की अध्यक्षता नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने की एवं जैसमलेर समिति के प्रधान मूलाराम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द जैन्थ, मौसम विभाग के वैज्ञानिक बी.एल. सोनी, उपवन सरंक्षक एम.एल. सोनल, उपवन सरंक्षक, कर्णसिंह विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।




पोकरण विधायक ने कहा कि जैसलमेरबाड़मेर में डीएनपी का बहुत बड़ा क्षेत्रफल जहां वन्य जीवों का सरंक्षण किया जा रहा है यह हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि आज के दिन हमें यह संकल्प लेना है कि इस क्षेत्र में वन एवं वन्य जीवों की रक्षा करेंगे। उन्होंने सप्ताह के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया एवं विजेता रहे उन्हें अपनी ओर से बधाई दी एवं कहा ि कवे वन्य जीव के सरंक्षण के लिए अपने समाज में संदेश दें।




नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने कहा कि आज के औद्योगिकरण युग के कारण वन एव वन्य जीव नष्ट होते जा रहे है जो एक चिन्ता का विषय है। उन्होंने कहा कि वन एवं वन्य जीव के बिना कभी भी पर्यावरण शुद्ध नहीं रह सकता है इसलिए हमें इस ओर विशेष प्रयास करने की जरूरत है।




प्रधान मूलाराम चौधरी ने कहा कि वन्य जीव एवं मनुष्य एक दूसरे के पूरक है इसलिए बिना वन्य जीव के मनुष्य का जीना भी दुर्लभ हो जायेगा। इसलिए हमें वन एवं वन्य जीवों के सुरक्षा जिम्मा लेना जरूरी है।




वरिष्ठ साहित्यकार डा. दीनदयाल ओझा ने इस अवसर पर वन्य जीवों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवा पी को सीख दी कि यदि उन्हें स्वच्छद वातावरण में जीना है तो वन एवं वन्य जीवों की सुरक्षा करना जरूरी है। उन्होंने वनों के महत्व के संबंध में वर्ष में 45 संगोष्ठियों के आयोजन करने की सलाह दी।




उपवन सरंक्षक, डीएनपी कर्णसिंह चौधरी ने समारोह के प्रारम्भ में अतिथियों का का स्वागत करते हुए वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान आयोजित किये गये कार्यक्रमों के बारें में विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि इस बार डीएनपी क्षेत्र के विद्यालयों को विशेष प्राथमिकता दी गई है।




समारोह में अतिथियों द्वारा सप्ताह के दौरान आयोजित हुई प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में समाजसेवी अमीन खाँ, राणसिंह चौधरी, सांगीदान भाटिया, सहायक वन सरंक्षक बी.एल. यादव, मानद वन प्रतिपालक मालसिंह के साथ ही वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी विजय बल्लाणी ने किया।

सरहद आसोतरा में सोने चांदी के आभूषण लूटने के प्रयास के प्रकरण का पर्दाफाश



सरहद आसोतरा में सोने चांदी के आभूषण लूटने के प्रयास के प्रकरण का पर्दाफाश

तीन आरोपी गिरफ्तार ..बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता

बाड़मेर दो माह पूर्व दिनांक 09.08.12 को शाम के वक्त बालोतरा से आसोतरा जाने वाली सड़क पर सरहद आसोतरा में जीवराज पुत्र नेमीचन्द जाति सोनी निवासी आसोतरा बालोतरा स्थित अपनी सोने चांदी की दुकान बंद करके अपनी मोटरसाईकिल पर सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर घर जा रहा था। जिसको तीन अज्ञात नकाबपोश ने मोटरसाईकिल को रोकाकर आभूषण लूटने चाहे इतने में जीवराज का पुत्र मौके पर आ गया जिसने एक मुलजिम को पकड़ने की कोशिश की तो उस पर पिस्तौल से फायर कर उसको घायल कर घटना से फरार हो गये। जिस संबंध में पुलिस थाना सिवाना पर प्रकरण संख्या 130 दिनांक 10.08.12 धारा 341, 323, 307, 392 भादसं पजिबद्ध किया गया।

चुंकि संगीन वारदात होने से राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर द्वारा श्री रामेश्वरलाल, वृताधिकारी बालोतरा के सुपरवीजन में श्री रामवीर जाखड़ थानाधिकारी सिवाना मय जाब्ता के एक विशोष टीम का गठन कर विशोष निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा संदिग्धों से पूछताछ कर गोपनीय रूप से मालूमात किया तथा घटना के समय मोबाईल टावरों व संदिग्धों के मोबाईल नम्बरो की काल डिटेल प्राप्त कर गहन अवलोकन किया गया तो पुलिस थाना बालोतरा के हिस्ट्रीशीटर बाबूलाल पुत्र गोरखाराम जाति नाई निवासी रेबारियों का टांका बालोतरा व सद्वामखां पुत्र जाकिर हुसैन जाति मुसलमान निवासी बालोतरा तथा रफीक पुत्र युसुफ जाति मुसलमान निवासी बालोतरा शक के घेरे में आने पर उक्त तीनों को दस्तायाब कर गहन पूछताछ की गयी तो उक्त तीनों मुलजिमानों ने वारदात करना स्वीकार करते हुए बताया कि सोना चांदी लूटने की नियत से जीवराज सोनी की मोटर साईकिल को रूकवाकर जीवराज के साथ मारपीट की व उसके पास गहनों का थेला लूटने का प्रयास किया गया इतने में जीवराज का पुत्र नारायण सोनी भी मौका पर आ गया जिसने एक मुलजिम को पकड़ने की कोशिस की तो उस पर पिस्तोल से फायर किया व उसको घायल किया इतने में वाका स्थल पर राहगीर आने लगे तब भाग गये।

उक्त तीनों द्वारा वारदात करने पर आज दिनांक 7.10.12 को मुलजिमानों को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर गहन पूछताछ की जा रही हैं। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा अज्ञात मुलजिमानों का पता लगाकर आभूषण लूटने के प्रयास की घटना का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।

पुलिस अधीक्षक ममता ने झोंकी ताकत .

पुलिस अधीक्षक ममता  ने झोंकी ताकत .
जैसलमेर। जैसलमेर की एसबीआई बैंक मे सुरंग खोदकर 83 लाख 29 हजार 765 रूपए चोरी होने के मामले मे पुलिस की ओर से आज भी पूछताछ का सिलसिला बना रहा। शनिवार रात तक पुलिस अधीक्षक ममता राहुल, पुलिस उप अधीक्षक सायरसिंह व शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह जोधा की मौजूदगी मे संदेह के आधार पर पूछताछ का सिलसिला चलता रहा। करीब एक हज़ार से अधिक लोगो से पूछताछ हो चुकी हें ,पुलिस अधीक्षक ममता राहुल जल्द से जल्द इस काण्ड का पर्दाफास करने में जुटी हें ,इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस अधिकारी सुबह एक बार फिर बैंक पहुंचे और बैंककर्मियो व एलआईसी कर्मचारियो से पूछताछ की।

पुलिस की आठ टीमें अब तक करीब एक हजार लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इस बीच चोरी की वारदात के बाद जैसलमेर मे पड़ताल करने पहुंचे बैंक के दिल्ली व जयपुर से आए आला अधिकारी रवाना हो गए। पुलिस का मानना है कि चोरी की वारदात मे कम से कम पांच लोग शामिल थे। उनके अनुसार चुराई गई 83 लाख रूपए की राशि मे 50-50 रूपए के बंडलो का वजन करीब डेढ़ क्विंटल था। ऎसे मे सुरंग से एक साथ यह राशि निकालना एक या दो व्यक्तियो का काम नहीं हो सकता। इसमें कम से कम पांच लोगों का सहयोग रहा है।

सुराग ढूंढने की मशक्कत
जैसलमेर मे सीसीटीवी के विशेषज्ञ जयपुर से बुलाए गए है। बैंक प्रबंधक एसएस राजपुरोहित ने शुक्रवार को कुछ क्लिप्स पुलिस को उपलब्ध करवाई। विशेषज्ञो ने फुटेज की तस्वीरे निकालकर कुछ सुराग ढूंढने की मशक्कत की। दिनभर ये विशेषज्ञ फुटेज में से आरोपियों की तस्वीरों व चोरी के तरीकों की तस्वीरें ढ़ूूंढ़ने में जुटे रहे।

छोकरवाड़ा में भी हुई थी ऎसी वारदात
जैसलमेर के एसबीआई बैंक में सेंधमारी की जिस तरह से सुरंग खोदकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, ठीक वैसे ही घटना भरतपुर के छोकरवाड़ा में कुछ अरसे पहले एक बैंक में हुई थी। उस दौरान भी सुरंग खोदकर कुछ लोग बैंक में घुसे थे। लेकिन वहां उस दौरान बैंक में रखे परीक्षा के प्रश्न पत्रों को देखने जब सुरक्षाकर्मी अंदर पहुंचे तो उनकी आहट से आरोपी वहां से भाग गए।

बालोतरा में राजस्थानी भाषा समिति का सदस्य अभियान शुरू

बालोतरा में राजस्थानी भाषा समिति का सदस्य अभियान शुरू


राजस्थानी भाषा अभियान से जन जन को जोड़े ..भाटी

IPS ने किया था यौन शोषण, अब होने वाला था इसका अपहरण



रांची. आईपीएस पीएस नटराजन पर यौन शोषण का आरोप लगानेवाली युवती सुषमा बड़ाईक का शुक्रवार की रात आठ बजे अपहरण करने का प्रयास किया गया। सफेद रंग की बिना नंबर की गाड़ी से शुक्रवार की रात आठ बजे आठ दस लोग न्यू पीपरटोली, अरगोड़ा स्थित सुषमा के घर पहुंचे। उन्होंने सुषमा को जबरन साथ ले जाने की कोशिश की, तो उसने शोर मचा दिया। शोरगुल सुन कर मुहल्ले और आसपास के लोग वहां जुटे, तो अपहर्ता गाड़ी में सवार होकर भाग निकले। अपहर्ताओं में से एक लोहरदगा के चमड़ू गांव निवासी सत्यनारायण सिंह को सुषमा ने पहचान लिया। सुषमा के मुताबिक उसके ताल्लुकात उग्रवादियों से हैं। सुषमा ने इस संबंध में अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अरगोड़ा के थानेदार प्रदीप दास ने सुषमा को मदद करने का भरोसा दिया है।
क्या है मामला ?
पुलिस को सुषमा ने बताया कि वह परिवार के साथ घर में ही थी। अचानक कुछ लोग पहुंचे। उन्होंने उसे बाहर बुलाया और गाड़ी पर बैठाने लगे। विरोध करने पर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। एक बदमाश ने धमकाते हुए कहा कि इसी ने आईपीएस पीएस नटराजन को फंसाया है, इसे मार डालो। जब उसने अपराधियों का विरोध करते हुए शोर मचाना शुरू किया, तो सभी भाग निकले। इसके बाद वह बहन चांदनी के साथ थाना पहुंची।
लोगों ने जीना हराम कर दिया है
अरगोड़ा थाना से बाहर निकली खौफजदा सुषमा बड़ाईक ने कहा कि क्या कसूर है मेरा, जो लोगों ने जीना हराम कर दिया है। क्या मेरी जिंदगी यों ही कटती रहेगी। गुमला में थे, तो घर जला दिया गया। झारखंड आर्मी का सरगना बताकर जेल भेज दिया गया। जेल से निकली, तो रांची आकर रहने लगी। सरकार ने जो सुरक्षा गार्ड दिए थे, वे भी ले लिए गए। अब फिर से लोग मेरी जान के पीछे पड़ गए हैं, आखिर मेरा कसूर क्या है?
"सुषमा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।"- पीके दास, अरगोड़ा थाना प्रभारी.

इश्क में आग में परिवार के मुखिया ने जला डाला था पूरा कुनबा



पुणे. प्रेमिका से शादी करने के लिए अपनी मां, पत्नी और दो वर्ष की मासूम बच्ची की हत्या करने के मामले में पुलिस ने परिवार के मुखिया को गिरफ्तार किया। उसे 12 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश न्यायालय ने दिया है।
 


गौरतलब है कि गुरुवार की दोपहर तीन से शाम साढ़े सात के बीच सोपानबाग क्षेत्र स्थित चंपरत्न सोसायटी में शोभा मसलकर (50), अर्चना मसलकर (25) तथा किमया (2) की हत्या की गईं। जबकि उनके पड़ोसी मधुसुदन दत्तात्रय कुलकर्णी को गंभीर रूप से घायल किया गया।



घटना को लेकर वानवड़ी पुलिस थाने में विश्वजित मसलकर ने दो अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई पर पुलिस को उसी दिन विश्वजित पर शक हुआ था। उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने जांच भी शुरू की। परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटील ने शनिवार को बताया कि विश्वजित और एक युवती के दो साल से प्रेम संबंध थे।



वह उससे शादी करना चाहिता था। शादी से पहले पत्नी को तलाख देता हूं अथवा उसे मार डालता हूं ऐसा वह हमेशा युवती से कहता था। उनके प्रेम संबंध के बारे में विश्वजित के घर में भी मालूम था। इससे झगड़े भी हुआ करते थे। पड़ोस में रहने वाले कुलकर्णी से भी विश्वजित का झगड़ा होता था। इसलिए विश्वजित ने सभी की हत्या की। शुरू में उसने पुलिस को गुमराह कर झूटी कहानी बनाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किंतु पुलिस ने सही दिशा में जांच कर सत्य सामने लाया।

तीन युवकों ने घर में घुस छात्र को जलाया

home news 

जयपुर। वैशाली नगर स्थित चिंकारा कॉलोनी में शनिवार दोपहर 2:00 बजे तीन युवकों ने घर में घुस छात्र संदीप मेघवंशी (22) पर पेट्रोल डाल जला दिया। करीब 20 प्रतिशत झुलसे संदीप को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाम करीब 7:15 बजे अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस देर रात 11:30 बजे पीडित के बयान लेने पहुंची। पीडित छात्र संदीप मेघवंशी चिंकारा कॉलोनी में किराए से रहता है। यह मूलत: अजमेर का निवासी है। वैशाली नगर में 12 कक्षा में पढ़ रहा है।

पीडित के मुताबिक शनिवार को वह घर पर था, तभी तीन युवक आए और उससे संदीप के बारे में पूछा। जब उसने बताया कि उसी का नाम संदीप है, तो उसे लात-घूसों से मारा। एक युवक ने पेट्रोल उस पर उड़ेल आग लगा दी और भाग गए। चिल्लाने पर मकान मालिक आए और अस्पताल पहुंचाया। पीडित के मुताबिक अजमेर में उसकी बहन ने लव मैरिज की है। बहन के पति के दोस्त से उसका विवाद चल रहा है। दोस्त ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।

आरटेट में 55 प्रतिशत से कम तो शिक्षक नहीं



जयपुर। हाई कोर्ट ने आरटैट में 55 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को तृतीय श्रेणी शिक्षक नियुक्ति का पात्र नहीं माना है। साथ ही, चयन से पहले पात्रता में छूट का लाभ लेने वाले आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को मेरिट में आने पर सामान्य वर्ग के पदों पर नियुक्ति देने की छूट दी है। न्यायाधीश मनीष भण्डारी ने विकास कुमार अग्रवाल व अन्य की याचिकाओं पर शनिवार को यह फैसला सुनाया। याचिकाओं में कहा गया था कि एनसीटीई ने इस भर्ती के लिए आरटेट योग्यता तय की, अगस्त 2010 में एनसीटीई ने राज्य सरकार को योग्यता में छूट देने की स्वतंत्रता दे दी। इस पर राज्य सरकार ने न्यूनतम अंकों में 10 से 20 प्रतिशत की छूट दे दी।
home news 
प्रार्थीपक्ष ने कहा, सरकार को छूट देने का अघिकार नहीं था, क्योंकि एनसीटीई ने जुलाई 11 में अगस्त 2010 की अघिसूचना में संशोधन कर आरक्षित वर्ग के लिए छूट को 5 प्रतिशत तक सीमित कर दिया था। सभी राज्यों को समान छूट देने के मकसद से यह प्रावधान किया गया, ऎसे में राज्य सरकार अघिक छूट नहीं दे सकती। कुछ याचिकाओं में आरक्षण के तहत छूट पाकर अघिक अंक लाने वालों को सामान्य वर्ग के पदों पर नियुक्ति को भी चुनौती दी थी।

कोर्ट ने कहा कि पात्रता में छूट एनसीटीई ही दे सकता है। चयन से पहले छूट का लाभ लेने पर आरक्षित अभ्यर्थी अघिक अंक लाने पर सामान्य के पदों पर नियुक्ति पा सकता है, लेकिन चयन के दौरान छूट लेने वाला आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी को सामान्य पदों पर नियुक्ति नहीं दी जा सकती।

महिला वर्ग का मामला लम्बित
कोर्ट आरक्षित वर्ग की महिलाओं को सामान्य महिला पदों पर नियुक्ति के खिलाफ याचिकाओं पर आगे सुनवाई करेगा।

तिरुपति को मिले 36 टन विदेशी सिक्के

तिरुपति. भगवान वेंकटेश मंदिर के खजाने में जमा सिक्कों की छंटाई हाल ही में पूरी हुई है। दो सौ मुल्कों के सिक्के अलग करके तौले गए। वजन निकला-36 टन। ये सिक्के वर्तमान में प्रचलित हैं। इसके अलावा भारतीय राजवंशों के सदियों पुराने सिक्के अलग हैं। इनमें से 12 सौ सिक्के संग्रहालय में रखे गए हैं। सात सौ सिक्के महान् विजयनगर साम्राज्य के राजाओं के हैं। पहली सदी के रोमन सम्राट नीरो का सिक्का भी खजाने में मिला   है।

पांच साल बाद हुई इस छंटाई के बाद अब विदेशी सिक्कों को नीलाम किया जाएगा। मंदिर के पुराने खजानों के दिलचस्प ब्यौरे एक हजार से ज्यादा शिलालेखों में दर्ज हैं मगर दान के रिकॉर्ड आज भी कायम हो रहे हैं।

ताजा उदाहरण-मंगलवार का दिन सबसे सुस्त माना जाता है। लेकिन दो अक्टूबर को मंदिर के प्रबंधकों ने अपनी राय बदल ली। मंगलवार के बावजूद 3 करोड़ 45 लाख रुपए का चढ़ावा आया। जबकि न कोई उत्सव था। न त्योहार।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम् (टीटीडी) के प्रवक्ता टी. रवि ने बताया, 'इससे पहले एक जनवरी को पांच करोड़ की नकदी जमा हुई थी। इन्हें गिनने में सौ से ज्यादा कर्मचारी और 10 मशीनें भी कभी-कभी कम पड़ते हैं। 12 बैंक शाखाएं कैश के हिसाब के लिए हैं।' 1990 तक करीब तीस हजार श्रद्धालु हर दिन आते थे, अब यह संख्या एक लाख तक पहुंचने लगी है।

सरहद पर फिर मिला ज़िंदा बम


 सरहद पर फिर मिला ज़िंदा बम 
बाड़मेर.गडरारोड के त्रिमोही गांव में शनिवार सुबह खेत को समतल कर रहे एक किसान को बम मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने बम के आसपास कट्टे व तारबंदी कर दी है। रविवार को सैन्य बम निरोधक दस्ता बम की जांच करेगा।

जानकारी के अनुसार त्रिमोही निवासी कानाराम पुत्र तेजाराम भील शनिवार सुबह अपने खेत को ट्रैक्टर से समतल कर रहा था। इस दौरान जमीन से निकला बम दिखा। उसने इसकी सूचना गडरारोड पुलिस थाना को दी। पुलिस, बीएसएफ के जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने 1965 के युद्ध का बम होने की संभावना जताई है। अधिकारियों ने बम के चारों ओर कट्टे रखने के साथ ही तारबंदी कर दी है।गडरारोड थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि अब सैन्य बम निरोधक दल बम को नष्ट करेगा।

राज खुलने के डर से भाई को मारी गोली


जयपुर। चोरी का राज खुलने के डर से शनिवार शाम बाइक सवार दो युवक अपने ही साथी को गोली मारकर भाग गए। अभियुक्तों में एक पीडित के ताऊ का बेटा है। घटना मदाऊ स्थित संस्कृत कॉलेज के पास हुई। गोली लगने के बाद घायल किसी तरह सड़क पर पहुंचा। वहां मौजूद कॉलेज छात्रों ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर घायल को मानसरोवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल रामसिंह (25) मूलत: मुरैना, मध्यप्रदेश निवासी है। वह शहर में गुर्जर की थड़ी पर किराए से रह कर मजदूरी करता था। गोली मारने वाला उसके ताऊ का लड़का विजय सिंह व दोस्त मनोज भी गुर्जर की थड़ी में रहते हैं। 3 सितम्बर को रामसिंह ने झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसका एटीएम कार्ड चोरी कर किसी ने बैंक खाते से 10 हजार रूपए निकाल लिए। 10 दिन पहले राम सिंह गांव चला गया था।

पुलिस को मिल गई थी फुटेज
इसी दौरान झोटवाड़ा पुलिस को एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिल गई। पुलिस ने चोरों की तस्दीक के लिए रामसिंह को जयपुर बुलाया था। शुक्रवार को जयपुर आने के बाद राम सिंह ने विजय व मनोज को यह बात बताई थी। पुलिस के मुताबिक विजय व मनोज ने ही उसका एटीएम कार्ड चुराया था। फुटेज में पहचान होने पर पकड़े जाने के डर से उन्होंने रामसिंह को शनिवार शाम सात बजे गुर्जर की थड़ी बुलाया और हिसाब करने को कहकर उसे बाइक पर संस्कृत कॉलेज के पास ले जाकर गोली मार दी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सीने के अंदर पसली में फंसी गोली निकाल दी।

जैसलमेर अब हर हाथ में होगा 'पट्टा'



जैसलमेर। अपने ही घर मे बिना पट्टो के परायेपन की पीड़ा झेल रहे स्वर्णनगरी के बाशिंदो का वर्षो पुराना इंतजार अब थमेगा। राज्य मंत्रिमंडल की ओर से पट्टा देने संबंधी प्रावधानो मे छूट दिए जाने के बाद अब स्थानीय बाशिंदो का यह सपना साकार होगा। तकनीकी अड़चनो, अवैध निर्माण या अन्य कारणो से पट्टो को सपना मान चुके हजारो भूखण्डधारकों को अगले महीने से लगने वाले शिविरो मे सरकारी पट्टे देने की तैयारी नगरपरिषद की ओर से की जा रही है।

इस तरह स्वर्णनगरी के हजारों बाशिंदो का वर्षो से अपने पुश्तैनी मकानों के पट्टे का इंतजार अब पूरा होने जा रहा है। लंबे समय से अटकी हुई इस प्रक्रिया को अब नगरपरिषद ने अगले महीने शुरू करने का निर्णय किया है। इस प्रक्रिया के तहत वार्ड-वाइज शिविरो का आयोजन किया जाएगा और सभी 30 वार्डो मे रहने वाले लोगो को संबंघित दस्तावेज पेश करने पर पट्टे दिए जाएंगे। कुछ लोगो के नाम नगरपालिका रिकार्ड मे पहले ही दर्ज है। हालांकि इस प्रक्रिया मे एक अड़चन है और वह यह कि एक व्यक्ति को नगरपालिका एक ही पट्टा देगी। ऎसे मे एक से अघिक पट्टो के स्वामित्व के लिए लोगो को परेशानी आ सकती है। बावजूद इसके वर्षो बाद पट्टो के लिए तरस रहे लोगो को अब राहत मिल सकेगी।

गौरतलब है कि पट्टों के अभाव में उन्हें बैंक या अन्य किसी वित्तीय संस्था से ऋण भी नहीं मिल रहा। इसके अलावा नगरपरिषद को भी गृहकर से हाथ धोना पड़ रहा था। दिक्कत यह भी है नगरपालिका के पास 1965 से पहले का कोई रिकार्ड भी नहीं है। जैसलमेर शहर मे पीढियों से निवास करने वाले लोगों के पास पट्टे नहीं है, दूसरी ओर शहरी क्षेत्र में करीब एक दर्जन कच्ची बस्तियों में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को गत वर्षो के दौरान पट्टे जारी किए जा चुके हैं। हर वार्ड के लिए एक विज्ञप्ति प्रकाशित करने के बाद शिविर लगाया जाएगा और इसमे किसी का अहित नहीं होगा। पुराने रजिस्ट्री वाले पट्टो को भी शिविर मे कार्यवाही के तहत निस्तारित किया जाएगा।

1965 से पहले का रिकार्ड नहीं
जैसलमेर शहर के बाशिंदो को पट्टे नहीं मिलने का कारण यह था कि नगरपालिका के पास 1965 से पहले का रिकार्ड ही नहीं था। हकीकत यह है कि रियासत काल में यहां भूमि का बन्दोबस्त नहीं था। यही कारण है कि यहां रहने वाले लोगो को उनके मकानों के पट्टे नहीं दिए जाते थे। सोनार किले से लेकर शहर की पुरानी चारदीवारी के बीच आज भी लोगों के पास मालिकाना हक के दस्तावेज नहीं होने से उन्हें बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं से ऋण लेने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गत 12 सालो मे पट्टे देने का अभियान जोर शोर से शुरू हुआ, लेकिन वह भी अधरझूल में रहा। पट्टे नहीं होने से नगरपालिका को अब तक लाखों रूपयों का चूना लग चुका है। खाली और वीरान गलियों में सूने पड़े भूखण्डों पर अनेक लोगों ने कब्जे कर फर्जी पंजीयन करवा लिए हैं।

यहां सुरक्षित है रिकार्ड
वार्डवार तैयार रिकार्ड पालिका में सुरक्षित है, जिसके आधार पर कई बार लोगों को गृहकर के नोटिस दिए गए हैं। पहली बार वर्ष 1965 में पालिका ने शहर के मकानों पर नंबरिंग कर रिकार्ड तैयार किया था। पालिका की ओर से तामीर इजाजत बिना पट्टे ही शपथ पत्र या पंजीयन दस्तावेज के आधार पर दी जा रही है। सोनार किले के मकानों को छोड़ कर शहर के अन्य पुराने मकानों को बेचने और खरीदने के दस्तावेज पंजीयन में कोई अड़चन नहीं है।

इन्होंने कहा
नगर परिषद की ओर से आगामी दिनों में शहरवासियों को पट्टे दिलाने के लिए प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे दिए जाएंगे। एक व्यक्ति को एक पट्टा ही मिलेगा। इस संबंध में परिषद की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है।
आरके माहेश्वरी नगर परिषद, जैसलमेर

शनिवार, 6 अक्टूबर 2012

राजस्थानी भाषा अभियान से जन जन को जोड़े ..भाटी

बालोतरा में राजस्थानी भाषा समिति का सदस्य अभियान शुरू

राजस्थानी भाषा अभियान से जन जन को जोड़े ..भाटी

बालोतरा अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बालोतरा की अहम् बैठक बालोतरा दाल बंगलो में जोधपुर संभाग उप पाटवी एवं बाड़मेर जैसलमेर जिला प्रभारी चन्दन सिंह भाटी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी ,बैठक में सिवाना अध्यक्स कल्याण सिंह दाखा ,बालोतरा अध्यक्ष भीखदान चारण ,बालोतरा राजस्थानी चिंतन परिषद् अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कंवरली ,तन सिंह जुगतावत ,रानिदान रावल ,जेठुलाल प्रजापत ,नारायण सिंह भाटी ,भगवत सिंह मेवानगर ,विजय सिंह चौधरी ,समिति के महासचिव विजय कुमार ,अनिल सुखानी ,सहित कई पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओ ने भाग लिया .इस दौरान बालोतरा में राजस्थानी भाषा का सदस्यता अभियान का आगाज़ कर पचास अधिवक्ताओं को राजस्थानी भाषा के अभियान की सदस्यता दिलाई गई ,बैठक को संबोधित करते हुए चन्दन सिंह भाटी ने कहा की राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए जिले भर में पुरजोर अभियान चलाया जा रहा हें आज बालोतरा में राजस्थानी भाषा अभियान के प्रति अपूर्व उत्साह देख कर मन प्रसन हो गया उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान में निस्वार्थ भाव से जुड़ कर आम जन को इससे जोड़ने का प्रयास किया जाये ,उन्होंने कहा की बालोतरा उप खंड में समिति को पूरी तरह सक्रीय करे तथा जन जन को अभियान से जोड़े ,इस अवसर पर बालोतरा अध्यक्ष भीखादान चारण ने कहा की राजस्थानी भाषा का सदस्यता अभियान का आगाज़ आज बालोतरा से शरू किया गया हें ,पुरे उप खंड में इसे विस्तृत रूप से चलाया जाएगा ,इस अवसर पर सिवाना अध्यक्ष कल्याण सिंह दाखा ने कहा की मालानी पट्टी राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए हर तरह का बलिदान देने को तयार हें ,इस अवसर पर राजस्थानी चिंतन परिषद् के उप खाद अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह कंवरली ने कहा की अभियान से युवा वर्ग को विशेष रूप से जोड़ने का अभियान चलाया जा रहा हें ,उन्होंने कहा कीचिंतन परिषद् जल्द बालोतरा में राजस्थानी भाषा का जिला सम्मलेन आयोजित करेगा ,रानिदान रावल ने कहा की मालानी पट्टी की जान राजस्थानी भाषा में बसती हें ,उन्होंने कहा की राजस्थानी भाषा की सदस्यता अभियान से जन जन को जोड़ा जा रहा हें ,कार्यक्रम में ओम भाटिया ,अनिल वैष्णव दिनेश रावल भी मौजूद थे ,

अभियंता पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करें खत्री


अभियंता पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करें खत्री
जोधपुर डिस्कॉम के वृत सभागार में डिस्कॉम के मुख्य अभियंता पी.एम. खत्री की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मुख्य अभियंता खत्री ने सभी अभियंताओं को पूरी लगन और निष्ठा के साथ जनता की सेवा करने का आव्हान किया गया। बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई । जिले में बकाया कृषि कनेक्शन की स्थिति पर उपखण्ड वार चर्चा की गई तथा प्रथम चरण के मांग पत्र की राशि जमा प्रकरणों के कनेक्शन जारी करने के लिए लाईन सामग्री की मांग का आंकलन किया गया । मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया कि यथा शीघ्र लाइन सामग्री का प्रबंधन करके कृशि कनेक्शन जारी किए जाएंगें तथा यह प्रयास रहेगा कि अधिकतम कनेक्शन 15 अक्टूबर तक दे दिए जाएं। बैठक के दौरान चार एवं तीन ब्लॉकस में आपूर्ति वाले फीडर्स को नए 33 केवी उपचौकी या स्थापित जीएसएस की क्षमता विस्तार पर गहन चर्चा की गई तथा स्वीकृत उपचौकियों को यथाशीघ्र पूर्ण कर चालु करने पर बल दिया ताकि किसानों को आगामी सीजन में राज्य सरकार की मंशानुसार 6 घण्टे आपूर्ति के लिए सिस्टम तैयार किया जा सके । वृत के अधीन स्वीकृत सभी 33 केवी उपचौकियों के कार्य की प्रगति समीक्षा की गई । मुख्य अभियंता ने बाड़मेर व बालोतरा भाहर के लिए आर.ए.पी.डी.आर. पी. योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की । बैठक के दौरान जिले में की जा रही बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कता जांच पर जोर दिया गया। मुख्य अभियंता ने सभी अभियंताओं से उन्हें आवंटित व्यक्तिगत टारगेटस को अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि यदि आप आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त नहीं करेंगे तो आपके लिए दिक्कत हो जाएगी। मुख्य अभियंता ने उपखण्ड अधिकारियों की राजस्व वसूली के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित अभियंताओं से कहाकि 50000 से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेकन तुरंत काट दें अन्यथा वीडीयो कान्फ्रेसिंग के समय आपके खण्ड अभियंता से जबाव देते नहीं बनेगा और उनके साथ साथ आपके लिए भी मुसीबत खड़ी जा जाएगी। निगम की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है और बकाया वसूली हमारा प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। मुख्य अभियंता ने उपभोक्तावार स्थिति पर चर्चा की तथा 50000 से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन तत्काल काटने की बात कही। उन्होंने कहाकि जहां भी बकाया राशि में विवाद हो, उस मामले में सक्षम अधिकारी की समझौता समिति के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण करें। इसी प्रकार स्थाई रूप से कटे कनेकन वाले उपभोक्ताओं से ई.यू.डी.आर तथा एल.आर. अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वसूली के निर्दो दिए । इस एक्ट के तहत दोशी उपभोक्ताओं की सम्पति कुर्क करने का प्रावधान है । राजस्व कार्य में माह सितंबर में अच्छा कार्य करने के लिए सहायक अभियंता बी.एल. परिहार और एआरओ कैलास बैरवा की अभिशंशा कर उन्हें इसी प्रकार आगे भी कार्य करते रहने की नसीहत दी । इसी प्रकार मुख्य अभियंता से सुरक्षा साधनों का उपयोग करने पर बल दिया तथा विद्युत दुर्घटना नहीं होने देने की बात कही। इसके लिए जरूरी साजो सामान क्रय कर तकनीकी कामगारों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । बैठक में अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी, अधिषी अभियंता सोनाराम पटेल, मेघाराम प्रजापत, श्यामप्रकाश श्रीवास्तव, लेखाधिकारी श्रीकान्त फुलवारी सहित जिले के सभी सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व सहायक राजस्व अधिकारीगण मौजुद थे । बैठक से पूर्व मुख्य अभियंता के प्रथम बार जिले में आगमन पर माल्यापर्ण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

जिला जैसलमेर में कानिस्टेबल सामान्य/ड्राईवर के रिक्त पदों पर भर्ती



जिला जैसलमेर में कानिस्टेबल सामान्य/ड्राईवर के रिक्त पदों पर भर्ती
जिला जैसलमेर में कानिस्टेबल सामान्य/कानि0 ड्राईवर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑन लाईन आवेदन पत्र दिनांक 0810-2012 से 0611-2012 तक की रात्रि 12.00 बजे तक आमन्ति्रत किये जायेगे।

ज्ञात रहे कि जिला जैसलमेर में सामान्य कानिस्टेबल के पदो पर भर्ती कि जानी है जिसमें सामान्य वर्ग 102, ओबीसी वर्ग 36, एसबीसी वर्ग 01, एससी वर्ग 26 एवं एसटी वर्ग 11 कुल 176 रिक्त पदो एवं कानि0 ड्राईवर के सामान्य वर्ग 06, एससी वर्ग 02 तथा एसटी वर्ग 02 कुल 10 रिक्त पदों हेतु आवेदन पत्र ईमित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र के मार्फत निर्धारित शुल्क जमा करवाकर आवेदन कर सकते है।

आवेदक स्वंय अपने स्तर पर ऑन लाईन आवेदन पत्र भरना चाहता है तो वह ईमित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर उनसे टोकन नम्बर प्राप्त कर आवेदन कर सकता है।

आवेदन पत्र एवं इनसे संबंधित निर्देश ूण्मगंउचवसपबमण्हवअण्पद पर उपलब्ध है तथा भर्ती संबंधी अन्य कोई जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चैनाराम चौधरी प्रभारी बल शाखा से प्राप्त कर सकते है।