रविवार, 7 अक्टूबर 2012

पुलिस अधीक्षक ममता ने झोंकी ताकत .

पुलिस अधीक्षक ममता  ने झोंकी ताकत .
जैसलमेर। जैसलमेर की एसबीआई बैंक मे सुरंग खोदकर 83 लाख 29 हजार 765 रूपए चोरी होने के मामले मे पुलिस की ओर से आज भी पूछताछ का सिलसिला बना रहा। शनिवार रात तक पुलिस अधीक्षक ममता राहुल, पुलिस उप अधीक्षक सायरसिंह व शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह जोधा की मौजूदगी मे संदेह के आधार पर पूछताछ का सिलसिला चलता रहा। करीब एक हज़ार से अधिक लोगो से पूछताछ हो चुकी हें ,पुलिस अधीक्षक ममता राहुल जल्द से जल्द इस काण्ड का पर्दाफास करने में जुटी हें ,इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे पुलिस अधिकारी सुबह एक बार फिर बैंक पहुंचे और बैंककर्मियो व एलआईसी कर्मचारियो से पूछताछ की।

पुलिस की आठ टीमें अब तक करीब एक हजार लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इस बीच चोरी की वारदात के बाद जैसलमेर मे पड़ताल करने पहुंचे बैंक के दिल्ली व जयपुर से आए आला अधिकारी रवाना हो गए। पुलिस का मानना है कि चोरी की वारदात मे कम से कम पांच लोग शामिल थे। उनके अनुसार चुराई गई 83 लाख रूपए की राशि मे 50-50 रूपए के बंडलो का वजन करीब डेढ़ क्विंटल था। ऎसे मे सुरंग से एक साथ यह राशि निकालना एक या दो व्यक्तियो का काम नहीं हो सकता। इसमें कम से कम पांच लोगों का सहयोग रहा है।

सुराग ढूंढने की मशक्कत
जैसलमेर मे सीसीटीवी के विशेषज्ञ जयपुर से बुलाए गए है। बैंक प्रबंधक एसएस राजपुरोहित ने शुक्रवार को कुछ क्लिप्स पुलिस को उपलब्ध करवाई। विशेषज्ञो ने फुटेज की तस्वीरे निकालकर कुछ सुराग ढूंढने की मशक्कत की। दिनभर ये विशेषज्ञ फुटेज में से आरोपियों की तस्वीरों व चोरी के तरीकों की तस्वीरें ढ़ूूंढ़ने में जुटे रहे।

छोकरवाड़ा में भी हुई थी ऎसी वारदात
जैसलमेर के एसबीआई बैंक में सेंधमारी की जिस तरह से सुरंग खोदकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, ठीक वैसे ही घटना भरतपुर के छोकरवाड़ा में कुछ अरसे पहले एक बैंक में हुई थी। उस दौरान भी सुरंग खोदकर कुछ लोग बैंक में घुसे थे। लेकिन वहां उस दौरान बैंक में रखे परीक्षा के प्रश्न पत्रों को देखने जब सुरक्षाकर्मी अंदर पहुंचे तो उनकी आहट से आरोपी वहां से भाग गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें