शनिवार, 6 अक्टूबर 2012

जिला जैसलमेर में कानिस्टेबल सामान्य/ड्राईवर के रिक्त पदों पर भर्ती



जिला जैसलमेर में कानिस्टेबल सामान्य/ड्राईवर के रिक्त पदों पर भर्ती
जिला जैसलमेर में कानिस्टेबल सामान्य/कानि0 ड्राईवर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑन लाईन आवेदन पत्र दिनांक 0810-2012 से 0611-2012 तक की रात्रि 12.00 बजे तक आमन्ति्रत किये जायेगे।

ज्ञात रहे कि जिला जैसलमेर में सामान्य कानिस्टेबल के पदो पर भर्ती कि जानी है जिसमें सामान्य वर्ग 102, ओबीसी वर्ग 36, एसबीसी वर्ग 01, एससी वर्ग 26 एवं एसटी वर्ग 11 कुल 176 रिक्त पदो एवं कानि0 ड्राईवर के सामान्य वर्ग 06, एससी वर्ग 02 तथा एसटी वर्ग 02 कुल 10 रिक्त पदों हेतु आवेदन पत्र ईमित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र के मार्फत निर्धारित शुल्क जमा करवाकर आवेदन कर सकते है।

आवेदक स्वंय अपने स्तर पर ऑन लाईन आवेदन पत्र भरना चाहता है तो वह ईमित्र कियोस्क या जन सुविधा केन्द्र पर निर्धारित शुल्क जमा करवाकर उनसे टोकन नम्बर प्राप्त कर आवेदन कर सकता है।

आवेदन पत्र एवं इनसे संबंधित निर्देश ूण्मगंउचवसपबमण्हवअण्पद पर उपलब्ध है तथा भर्ती संबंधी अन्य कोई जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चैनाराम चौधरी प्रभारी बल शाखा से प्राप्त कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें