रविवार, 7 अक्टूबर 2012

सरहद पर फिर मिला ज़िंदा बम


 सरहद पर फिर मिला ज़िंदा बम 
बाड़मेर.गडरारोड के त्रिमोही गांव में शनिवार सुबह खेत को समतल कर रहे एक किसान को बम मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस व बीएसएफ के जवानों ने बम के आसपास कट्टे व तारबंदी कर दी है। रविवार को सैन्य बम निरोधक दस्ता बम की जांच करेगा।

जानकारी के अनुसार त्रिमोही निवासी कानाराम पुत्र तेजाराम भील शनिवार सुबह अपने खेत को ट्रैक्टर से समतल कर रहा था। इस दौरान जमीन से निकला बम दिखा। उसने इसकी सूचना गडरारोड पुलिस थाना को दी। पुलिस, बीएसएफ के जवान व अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने 1965 के युद्ध का बम होने की संभावना जताई है। अधिकारियों ने बम के चारों ओर कट्टे रखने के साथ ही तारबंदी कर दी है।गडरारोड थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि अब सैन्य बम निरोधक दल बम को नष्ट करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें