रविवार, 7 अक्टूबर 2012

राज खुलने के डर से भाई को मारी गोली


जयपुर। चोरी का राज खुलने के डर से शनिवार शाम बाइक सवार दो युवक अपने ही साथी को गोली मारकर भाग गए। अभियुक्तों में एक पीडित के ताऊ का बेटा है। घटना मदाऊ स्थित संस्कृत कॉलेज के पास हुई। गोली लगने के बाद घायल किसी तरह सड़क पर पहुंचा। वहां मौजूद कॉलेज छात्रों ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर घायल को मानसरोवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायल रामसिंह (25) मूलत: मुरैना, मध्यप्रदेश निवासी है। वह शहर में गुर्जर की थड़ी पर किराए से रह कर मजदूरी करता था। गोली मारने वाला उसके ताऊ का लड़का विजय सिंह व दोस्त मनोज भी गुर्जर की थड़ी में रहते हैं। 3 सितम्बर को रामसिंह ने झोटवाड़ा थाने में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसका एटीएम कार्ड चोरी कर किसी ने बैंक खाते से 10 हजार रूपए निकाल लिए। 10 दिन पहले राम सिंह गांव चला गया था।

पुलिस को मिल गई थी फुटेज
इसी दौरान झोटवाड़ा पुलिस को एटीएम पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिल गई। पुलिस ने चोरों की तस्दीक के लिए रामसिंह को जयपुर बुलाया था। शुक्रवार को जयपुर आने के बाद राम सिंह ने विजय व मनोज को यह बात बताई थी। पुलिस के मुताबिक विजय व मनोज ने ही उसका एटीएम कार्ड चुराया था। फुटेज में पहचान होने पर पकड़े जाने के डर से उन्होंने रामसिंह को शनिवार शाम सात बजे गुर्जर की थड़ी बुलाया और हिसाब करने को कहकर उसे बाइक पर संस्कृत कॉलेज के पास ले जाकर गोली मार दी। डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सीने के अंदर पसली में फंसी गोली निकाल दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें