रविवार, 7 अक्टूबर 2012

तीन युवकों ने घर में घुस छात्र को जलाया

home news 

जयपुर। वैशाली नगर स्थित चिंकारा कॉलोनी में शनिवार दोपहर 2:00 बजे तीन युवकों ने घर में घुस छात्र संदीप मेघवंशी (22) पर पेट्रोल डाल जला दिया। करीब 20 प्रतिशत झुलसे संदीप को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। शाम करीब 7:15 बजे अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस देर रात 11:30 बजे पीडित के बयान लेने पहुंची। पीडित छात्र संदीप मेघवंशी चिंकारा कॉलोनी में किराए से रहता है। यह मूलत: अजमेर का निवासी है। वैशाली नगर में 12 कक्षा में पढ़ रहा है।

पीडित के मुताबिक शनिवार को वह घर पर था, तभी तीन युवक आए और उससे संदीप के बारे में पूछा। जब उसने बताया कि उसी का नाम संदीप है, तो उसे लात-घूसों से मारा। एक युवक ने पेट्रोल उस पर उड़ेल आग लगा दी और भाग गए। चिल्लाने पर मकान मालिक आए और अस्पताल पहुंचाया। पीडित के मुताबिक अजमेर में उसकी बहन ने लव मैरिज की है। बहन के पति के दोस्त से उसका विवाद चल रहा है। दोस्त ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही स्थिति साफ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें