अभियंता पूरी निष्ठा से जनता की सेवा करें खत्री
जोधपुर डिस्कॉम के वृत सभागार में डिस्कॉम के मुख्य अभियंता पी.एम. खत्री की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान मुख्य अभियंता खत्री ने सभी अभियंताओं को पूरी लगन और निष्ठा के साथ जनता की सेवा करने का आव्हान किया गया। बैठक में विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई । जिले में बकाया कृषि कनेक्शन की स्थिति पर उपखण्ड वार चर्चा की गई तथा प्रथम चरण के मांग पत्र की राशि जमा प्रकरणों के कनेक्शन जारी करने के लिए लाईन सामग्री की मांग का आंकलन किया गया । मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया कि यथा शीघ्र लाइन सामग्री का प्रबंधन करके कृशि कनेक्शन जारी किए जाएंगें तथा यह प्रयास रहेगा कि अधिकतम कनेक्शन 15 अक्टूबर तक दे दिए जाएं। बैठक के दौरान चार एवं तीन ब्लॉकस में आपूर्ति वाले फीडर्स को नए 33 केवी उपचौकी या स्थापित जीएसएस की क्षमता विस्तार पर गहन चर्चा की गई तथा स्वीकृत उपचौकियों को यथाशीघ्र पूर्ण कर चालु करने पर बल दिया ताकि किसानों को आगामी सीजन में राज्य सरकार की मंशानुसार 6 घण्टे आपूर्ति के लिए सिस्टम तैयार किया जा सके । वृत के अधीन स्वीकृत सभी 33 केवी उपचौकियों के कार्य की प्रगति समीक्षा की गई । मुख्य अभियंता ने बाड़मेर व बालोतरा भाहर के लिए आर.ए.पी.डी.आर. पी. योजना के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की । बैठक के दौरान जिले में की जा रही बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सतर्कता जांच पर जोर दिया गया। मुख्य अभियंता ने सभी अभियंताओं से उन्हें आवंटित व्यक्तिगत टारगेटस को अर्जित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहाकि यदि आप आवंटित लक्ष्यों को प्राप्त नहीं करेंगे तो आपके लिए दिक्कत हो जाएगी। मुख्य अभियंता ने उपखण्ड अधिकारियों की राजस्व वसूली के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में उपस्थित अभियंताओं से कहाकि 50000 से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेकन तुरंत काट दें अन्यथा वीडीयो कान्फ्रेसिंग के समय आपके खण्ड अभियंता से जबाव देते नहीं बनेगा और उनके साथ साथ आपके लिए भी मुसीबत खड़ी जा जाएगी। निगम की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं है और बकाया वसूली हमारा प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। मुख्य अभियंता ने उपभोक्तावार स्थिति पर चर्चा की तथा 50000 से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन तत्काल काटने की बात कही। उन्होंने कहाकि जहां भी बकाया राशि में विवाद हो, उस मामले में सक्षम अधिकारी की समझौता समिति के माध्यम से प्रकरणों का निस्तारण करें। इसी प्रकार स्थाई रूप से कटे कनेकन वाले उपभोक्ताओं से ई.यू.डी.आर तथा एल.आर. अधिनियम के तहत कार्यवाही कर वसूली के निर्दो दिए । इस एक्ट के तहत दोशी उपभोक्ताओं की सम्पति कुर्क करने का प्रावधान है । राजस्व कार्य में माह सितंबर में अच्छा कार्य करने के लिए सहायक अभियंता बी.एल. परिहार और एआरओ कैलास बैरवा की अभिशंशा कर उन्हें इसी प्रकार आगे भी कार्य करते रहने की नसीहत दी । इसी प्रकार मुख्य अभियंता से सुरक्षा साधनों का उपयोग करने पर बल दिया तथा विद्युत दुर्घटना नहीं होने देने की बात कही। इसके लिए जरूरी साजो सामान क्रय कर तकनीकी कामगारों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । बैठक में अधीक्षण अभियंता प्रेमजीत धोबी, अधिषी अभियंता सोनाराम पटेल, मेघाराम प्रजापत, श्यामप्रकाश श्रीवास्तव, लेखाधिकारी श्रीकान्त फुलवारी सहित जिले के सभी सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व सहायक राजस्व अधिकारीगण मौजुद थे । बैठक से पूर्व मुख्य अभियंता के प्रथम बार जिले में आगमन पर माल्यापर्ण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें