रविवार, 7 अक्टूबर 2012

इश्क में आग में परिवार के मुखिया ने जला डाला था पूरा कुनबा



पुणे. प्रेमिका से शादी करने के लिए अपनी मां, पत्नी और दो वर्ष की मासूम बच्ची की हत्या करने के मामले में पुलिस ने परिवार के मुखिया को गिरफ्तार किया। उसे 12 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश न्यायालय ने दिया है।
 


गौरतलब है कि गुरुवार की दोपहर तीन से शाम साढ़े सात के बीच सोपानबाग क्षेत्र स्थित चंपरत्न सोसायटी में शोभा मसलकर (50), अर्चना मसलकर (25) तथा किमया (2) की हत्या की गईं। जबकि उनके पड़ोसी मधुसुदन दत्तात्रय कुलकर्णी को गंभीर रूप से घायल किया गया।



घटना को लेकर वानवड़ी पुलिस थाने में विश्वजित मसलकर ने दो अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई पर पुलिस को उसी दिन विश्वजित पर शक हुआ था। उसे हिरासत में लेकर पुलिस ने जांच भी शुरू की। परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त मनोज पाटील ने शनिवार को बताया कि विश्वजित और एक युवती के दो साल से प्रेम संबंध थे।



वह उससे शादी करना चाहिता था। शादी से पहले पत्नी को तलाख देता हूं अथवा उसे मार डालता हूं ऐसा वह हमेशा युवती से कहता था। उनके प्रेम संबंध के बारे में विश्वजित के घर में भी मालूम था। इससे झगड़े भी हुआ करते थे। पड़ोस में रहने वाले कुलकर्णी से भी विश्वजित का झगड़ा होता था। इसलिए विश्वजित ने सभी की हत्या की। शुरू में उसने पुलिस को गुमराह कर झूटी कहानी बनाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। किंतु पुलिस ने सही दिशा में जांच कर सत्य सामने लाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें