रविवार, 7 अक्तूबर 2012

सरहद आसोतरा में सोने चांदी के आभूषण लूटने के प्रयास के प्रकरण का पर्दाफाश



सरहद आसोतरा में सोने चांदी के आभूषण लूटने के प्रयास के प्रकरण का पर्दाफाश

तीन आरोपी गिरफ्तार ..बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता

बाड़मेर दो माह पूर्व दिनांक 09.08.12 को शाम के वक्त बालोतरा से आसोतरा जाने वाली सड़क पर सरहद आसोतरा में जीवराज पुत्र नेमीचन्द जाति सोनी निवासी आसोतरा बालोतरा स्थित अपनी सोने चांदी की दुकान बंद करके अपनी मोटरसाईकिल पर सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर घर जा रहा था। जिसको तीन अज्ञात नकाबपोश ने मोटरसाईकिल को रोकाकर आभूषण लूटने चाहे इतने में जीवराज का पुत्र मौके पर आ गया जिसने एक मुलजिम को पकड़ने की कोशिश की तो उस पर पिस्तौल से फायर कर उसको घायल कर घटना से फरार हो गये। जिस संबंध में पुलिस थाना सिवाना पर प्रकरण संख्या 130 दिनांक 10.08.12 धारा 341, 323, 307, 392 भादसं पजिबद्ध किया गया।

चुंकि संगीन वारदात होने से राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर द्वारा श्री रामेश्वरलाल, वृताधिकारी बालोतरा के सुपरवीजन में श्री रामवीर जाखड़ थानाधिकारी सिवाना मय जाब्ता के एक विशोष टीम का गठन कर विशोष निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा संदिग्धों से पूछताछ कर गोपनीय रूप से मालूमात किया तथा घटना के समय मोबाईल टावरों व संदिग्धों के मोबाईल नम्बरो की काल डिटेल प्राप्त कर गहन अवलोकन किया गया तो पुलिस थाना बालोतरा के हिस्ट्रीशीटर बाबूलाल पुत्र गोरखाराम जाति नाई निवासी रेबारियों का टांका बालोतरा व सद्वामखां पुत्र जाकिर हुसैन जाति मुसलमान निवासी बालोतरा तथा रफीक पुत्र युसुफ जाति मुसलमान निवासी बालोतरा शक के घेरे में आने पर उक्त तीनों को दस्तायाब कर गहन पूछताछ की गयी तो उक्त तीनों मुलजिमानों ने वारदात करना स्वीकार करते हुए बताया कि सोना चांदी लूटने की नियत से जीवराज सोनी की मोटर साईकिल को रूकवाकर जीवराज के साथ मारपीट की व उसके पास गहनों का थेला लूटने का प्रयास किया गया इतने में जीवराज का पुत्र नारायण सोनी भी मौका पर आ गया जिसने एक मुलजिम को पकड़ने की कोशिस की तो उस पर पिस्तोल से फायर किया व उसको घायल किया इतने में वाका स्थल पर राहगीर आने लगे तब भाग गये।

उक्त तीनों द्वारा वारदात करने पर आज दिनांक 7.10.12 को मुलजिमानों को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर गहन पूछताछ की जा रही हैं। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा अज्ञात मुलजिमानों का पता लगाकर आभूषण लूटने के प्रयास की घटना का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें