गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

मां ने किया था आत्महत्या के लिए मजबूर

मां ने किया था आत्महत्या के लिए मजबूर
रोहट। करीब तीन माह पुराने एक हत्या के मामले में जांच करती पुलिस ने माना है कि युवक भैराराम बावरी ने अपने मां और उसके एक साथी से प्रताडित होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

रोहट थाना प्रभारी सीताराम खोजा ने बताया कि सरदार समंद फार्म निवासी श्यामलाल पुत्र तेजाराम बावरी ने अपनी पत्नी सुखिया देवी व उसके एक साथी सरदार समंद हाल घुमटी निवासी भाणाराम पुत्र सुखजी वावरी के विरूद्ध उसके पुत्र की 26 जून 2012 को ट्रेन के आगे फेंककर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच में इसे हत्या नहीं मानते हुए आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण माना और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

अपहरण के बाद किशोरी से दुष्कर्म




अपहरण के बाद किशोरी से दुष्कर्म

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

परबतसर

पीलवा थाना क्षेत्र के किटिया गांव से रविवार को खेत में काम करते समय अपहृत हुई किशोरी को पुलिस ने बुधवार को पाली जिले के रास थाना क्षेत्र के बल्लूपुरा गांव से दस्तयाब किया है। पुलिस ने उसका अपहरण करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी ने किशोरी को दो दिन तक बंधक बनाए रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीलवा थानाधिकारी छीतर सिंह ने बताया कि किटिया गांव के एक व्यक्ति ने सोमवार को रिपोर्ट दी कि चिताई गांव रहने वाली उसकी नाबालिग भाणजी कुछ दिन से ननिहाल किटिया में रह रही थी। वह 30 सितंबर को दोपहर में खेत गई हुई थी। वापस नहीं लौटने पर उसकी कई जगह तलाश की पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल निकलवाई।

पांच युवकों ने किया था अपहरण

थानाधिकारी छीतर सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि बनवाड़ा निवासी कैलाश, रामनिवास, पूनाराम, दयाल जाट व अणदाराम जाट निवासी मुंडोता ने 30 सितंबर को किटिया गांव से किशोरी का अपहरण कर लिया था। आरोपी कैलाश व नाबालिग के फोन लोकेशन से पता चला कि दोनों पाली जिले के बल्लूपुरा गांव में हैं। मंगलवार को पाली पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पीलवा पुलिस को इसकी सूचना दी। पीलवा पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। आरोपी कैलाश का मेडिकल करवाया। नाबालिग के बयान लिए व मेडिकल करवाया। नाबालिग की इच्छा पर उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा। थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। अपहरण में सहयोग करने के आरोपी रामनिवास, पूनाराम व अणदाराम जाट निवासी मण्डोता की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही है। गुरुवार को एसीजेएम कोर्ट मकराना में नाबालिग के बयान के लिए अर्जी लगाई जाएगी

विस्फोटक के साथ एक गिरफ्तार

विस्फोटक के साथ एक गिरफ्तार
रामसीन। थाना पुलिस ने मंगलवार शाम कोटकास्ता की पहाडियों में दबिश देकर खनन कार्य में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक को बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया है। थानाधिकारी गुमानाराम चौधरी ने बताया कि कोटकास्ता की पहाडियों में अवैध विस्फोट सामग्री से खनन करने की शिकायत मिली थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपककुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मंगलवार को शाम छह बजे कोटकास्ता-खानपुर मार्ग पर नाकाबंदी की।

इस दौरान सामने से आ रहे टै्रक्टर को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान टै्रक्टर में प्लास्टिक के एक कट्टे से अवैध विस्फोट सामग्री मिली। पुलिस ने भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत सामग्री जब्त कर टै्रक्टर चालक खानपुर निवासी सतसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर जांच शुरू की।

पुलिस को मिली अवैध विस्फोट सामग्री में अमोनियम नाइट्रेट 4 किलो 300 ग्राम, डेटोनेटर 56 नग, टोटा 30 नग, डेटोनेटर फ्यूज व वायर 23 नग, काली बत्ती छड़ 4 नग एवं 96 फीट वायर बरामद किया। पुलिस पूछताछ में टै्रक्टर चालक ने विस्फोटक सामग्री भीनमाल में एक दुकान से खरीदना बताया है। थानाधिकारी गुमानाराम चौधरी ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह अवैध विस्फोटक सामग्री भीनमाल में मिलने की शिकायत मिली है। इस संबंध में जांच कर दुकानदारों के खिलाफ भी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

चालीस करोड़ का भुगतान अटका

चालीस करोड़ का भुगतान अटका
बाड़मेर। महानरेगा योजना में चालीस प्रतिशत सामग्री की राशि के लिए जिले के 380 ग्राम पंचायतों के सरपंच ग्राम सेवक तरस रहे हंै। राशि खर्च होने के बावजूद भुगतान नहीं हो रहा है। पिछले तीन माह से यही स्थिति है। इधर विभागीय तर्क है कि करीब सोलह करोड़ का हिसाब मिलान नहीं हो रहा है। ग्राम पंचायतों के बिल वाउचर नहीं मिल रहे हैं।

महानरेगा योजना में 60 प्रतिशत श्रम की राशि सीधे मजदूरों के खाते में जमा होती है। शेष 40 प्रतिशत राशि सामग्री की है। इसके लिए पूर्व में पांच लाख रूपए व्यय होने पर इसके बिल वाउचर पेश होते और भुगतान हो जाता। ग्राम पंचायतों द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र में देरी होने एवं फर्जी फर्मो का मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने एक लाख रूपए की अधिकतम सीमा तय कर दी। अब एक लाख का कार्य करवाने के साथ ही बिल वाउचर पेश करने होते है। इस नए सिस्टम के बाद करीब तीन माह से सामग्री की राशि का भुगतान अटक रहा है। जिलेभर के करीब चालीस करोड़ रूपए बकाया है।

काम करवाना मुश्किल
ग्राम पंचायतों ने राशि खर्च कर ली है। कार्य भी पूरा हो गया है। उधारी वाले तकाजा करने लगे है। बिलों का भुगतान नहीं होने से अब उनके लिए आगे काम करना मुश्किल हो रहा है।

रोज रोज चक्कर
राशि का भुगतान नहीं होने से दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे है। पंद्रह बीस दिन में मामूली राशि जारी होने पर पंचायत समितियों में सरपंचों में खींचाताणी हो रही है।

जो जहां बसा है, उसे वहीं का पट्टा

१७ जून, १९९९ से पहले बसी कॉलोनियों पर फैसला 
राज्य कैबिनेट का निर्णय : अवाप्तशुदा भूमि पर बनी कॉलोनियों का भी होगा नियमन 


प्रदेश में अब 17 जून, 1999 से पहले कृषि भूमि पर बसी अवैध कॉलोनियों में सभी मकानों का 'जहां, जैसी स्थिति में है' के आधार पर नियमन किया जाएगा। साथ ही सरकारी विभागों की अवाप्तशुदा जमीनों, सीलिंग से प्रभावित कृषि, शहरी, राजा-महाराजाओं की भूमि पर बसी कॉलोनियों में भी नियमन के बाद पट्टे दिए जाएंगे। इसके लिए राज्य में 21 नवंबर से 25 दिसंबर तक प्रशासन शहरों के संग अभियान चलेगा। अभियान के लिए बुधवार को राज्य सरकार ने कई तरह की रियायतें दी हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी में संशोधन, टीडीआर पॉलिसी, आठ शहरों की पेयजल योजनाएं नगरीय निकायों को सौंपने, राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन का गठन और राजस्थान महिला अत्याचार निवारण विधेयक लाने जैसे कई फैसले किए गए। बैठक के बाद नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि 17 जून, 1999 से पहले अस्तित्व में आई कॉलोनियों में सड़क की चौड़ाई की बाध्यता भी नहीं रहेगी। परंतु जहां भूखंड खाली है या सैट बैक छोड़ा हुआ है, उन मामलों में सैट बैक का पालन कराया जाएगा।





अभियान में मिलने वाले आवेदन पत्रों का निस्तारण 31 मार्च, 2013 तक किया जाएगा। इसके बाद संबंधित निकाय फॉलोअप शिविर भी लगाएंगे।








बुधवार, 3 अक्टूबर 2012

khas khabar...अरुण चतुर्वेदी को कार्यकर्ताओ के विरोध का करना पड़ा सामना ,

Photo: भारतीय  जनता पार्टी की बैठक में हुआ हंगामा ,प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को छोड़ना पड़ा मंच ,पार्टी में गुटबाजी के चलते हुआ हंगामा ,पूर्व गृह राज्य मंत्री अमराराम चौधरी को मंच पर नहीं बैठने को लेकर भड़के उनके समर्थक कार्यकर्ता




अरुण चतुर्वेदी को कार्यकर्ताओ के विरोध का करना पड़ा सामना ,

बिना भाषण के भागे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्श अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को आज बाड़मेर जिले के बालोतरा यप खंड मुख्यालय आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में कार्यकर्ताओ ने हंगामा कर बोलने नहीं दिया ,कार्यकर्ताओ के विरोध के चलते अरुण चतुर्वेदी को बिना भाषण दिए रवाना होना पड़ा ,

हुआ युनकी भाजपा राज में गृह राज्य मंत्री रहे अमराराम को प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंच पर जगह ना देकर उन्हें निचे बताना कार्यकर्ताओ को नागवार गुजरा ,मंच पर बेठे सिवाना विधायक कान सिंह कोटडी ,ब्लोक अध्यक्षों को जगह दी मगर कद्दावर नेता अमराराम को मंच पर जगह नहीं देने से उनके समर्थक भड़क गए कार्यकर्ताओ ने अरुण चतुर्वेदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर हंगामा खडा कर दिया ,कार्यकर्ताओ का जबरदस्त आक्रोश देख कर अरुण चतुर्वेदी ने मंच से खिसकने में भलाई समझी ,चातिर्वेदी मंच से भाग खड़े हुए ,कार्यकर्ताओ ने टेंट ,माईक उखाड़ गुस्से का इज़हार ,किया कार्यकर्ताओ ने चतुर्वेदी पर भाजपा में गुट बाज़ी को बढ़ावा देने का आरोप जड़ रहे हें ,कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया की चतुर्वेदी ने वसुंधरा राजे से नजदीकियों के चलते अमराराम चौधरी को मंच पर जगह नहीं दी,जबकि अमराराम भाजपा में जिले के कद्दावर और लोकप्रिय नेता हें ,चतुर्वेदी ने अमराराम की उनके घर में बे इज्ज़त करने की कोशिश की जिसके कारन कार्यकर्ता भड़क गए ,आख़िरकार भाजपा की बैठक को रद्द करना पडा

गुजरातः पैगंबर के अपमान पर उबला गुस्सा, गाड़ियां फूंकी

गुजरातः पैगंबर के अपमान पर उबला गुस्सा, गाड़ियां फूंकी  गुजरातः पैगंबर के अपमान पर उबला गुस्सा, गाड़ियां फूंकी  गुजरातः पैगंबर के अपमान पर उबला गुस्सा, गाड़ियां फूंकी  गुजरातः पैगंबर के अपमान पर उबला गुस्सा, गाड़ियां फूंकी  गुजरातः पैगंबर के अपमान पर उबला गुस्सा, गाड़ियां फूंकी  गुजरातः पैगंबर के अपमान पर उबला गुस्सा, गाड़ियां फूंकी  गुजरातः पैगंबर के अपमान पर उबला गुस्सा, गाड़ियां फूंकी  गुजरातः पैगंबर के अपमान पर उबला गुस्सा, गाड़ियां फूंकी  गुजरातः पैगंबर के अपमान पर उबला गुस्सा, गाड़ियां फूंकी 

अहमदाबाद. इस्लाम के पैगंबर मुहम्मद का अपमान करने वाली फिल्म के विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार को गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में हजारों की भीड़ ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उत्तेजित भीड़ ने कई गाड़ियों में आग भी लगा दी।



इससे पहले कोलकाता में भारी तादाद में मुसलमानों ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया था। आगे क्लिक करके देखिए गुजरात के अहमदाबाद के प्रदर्शन के दौरान हुई आगजनी की तस्वीरें...

जोधपुर। स्पा की आड़ में देह व्यापार

जोधपुर। स्पा की आड़ में देह व्यापार
सात युवतियों सहित 17 को गिरफ्तार 

जोधपुर। पुलिस ने शास्त्रीनगर सेक्टर-बी स्थित एक मकान में मंगलवार को दबिश देकर स्पा व मसाज की आड़ में देह व्यापार का पर्दाफाश कर मिजोरम की सात युवतियों सहित 17 को गिरफ्तार किया। इनमें तीन संचालक भी शामिल हैं। रातानाडा पांच बत्ती सर्किल व नई सड़क स्थित स्पा सेंटर पर भी छापे मारे गए, लेकिन वहां संदिग्ध गतिविधियां नहीं मिली। इस मामले में लापरवाही बरतने पर शास्त्रीनगर व रातानाडा थाने के एक-एक कांस्टेबल को भी निलम्बित किया गया है।

पुलिस उपायुक्त अजयपाल लाम्बा के अनुसार शास्त्रीनगर में नरेन्द्रसिंह भाटी के बी-63 स्थित मकान में चल रहे वासूकी ब्लू स्काई स्पा व मसाज पार्लर में संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली। मंगलवार शाम डेकॉय ग्राहक बनाकर वहां भेजा गया। उसका इशारा मिलते ही एसीपी (पश्चिम) प्रीति जैन के नेतृत्व में शास्त्रीनगर थाना प्रभारी सुभाष्ा शर्मा, निरीक्षक राजवीरसिंह व रातानाडा थाना प्रभारी सुगनसिंह ने वहां दबिश दी।

स्पा व मसाज की आड़ में वहां देह व्यापार का खुलासा हुआ। आपत्तिजनक हालत में मिली मिजोरम की सात युवतियां, ग्राहक सेक्शन-7 निवासी रामकिशोर विश्नोई, पोकरण में राजकीय अस्पताल के पीछे निवासी गौरीशंकर गौड़, प्रत्यूष्ा सुमन सिन्हा, जैनसन, मूलत: रायपुर में राजनगर देवपुरी निवासी अरविंद लिमजे व मूलत: नवलगढ़ में छगोरा हाल पांच बत्ती रातानाडा निवासी नरेश कुमार गुर्जर, मकान मालिक नरेन्द्र सिंह भाटी, संचालक नवलगढ़ में पीपली चौक निवासी दिनेश नारनोलिया तथा मरूधर केसरी नगर निवासी मनीष्ा अग्रवाल को पीटा एक्ट तथा मण्डोर में गोपी का बेरा निवासी सूर्यप्रकाश माली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह सेंटर महामंदिर के एक चिकित्सक की ओर से दी गई फ्रेंचाइजी से संचालित हो रहा था।

पांच बत्ती व नई सड़क पर भी छापे
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पांच बत्ती सर्किल तथा नई सड़क चौराहा के पास होटल के पीछे स्थित स्पा सेंटर पर भी अनैतिक गतिविधियां होने का पता चला। इस पर पुलिस टीम ने दोनों स्थानों पर दबिश दी। वहां छह स्थानीय युवतियां तो मिली, लेकिन संदिग्ध गतिविधियां नहीं पाई गई। इस पर हिदायत देकर युवतियों को परिजनों को सौंपा गया।

बीट कांस्टेबल निलम्बित
शास्त्रीनगर स्पा सेंटर खुलेआम संचालित हो रहा था। वहीं, रातानाडा में भी यही हाल था। ऎसे में प्रथम दृष्टया बीट कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध नजर आने पर डीसीपी लाम्बा ने शास्त्रीनगर के संबंधित बीट कांस्टेबल गुलाराम (बेल्ट-1079) व रातानाडा के बीट कांस्टेबल मुकेश मीणा (बेल्ट-1056) को निलम्बित कर दिया। इनके खिलाफ जांच शुरू की गई है। थानों के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं होना भी संदेहास्पद है।

अस्पताल में मेहमान चिकित्सा मंत्री के पीए की नानी

अस्पताल में मेहमान चिकित्सा मंत्री के पीए की नानी
जोधपुर। अस्पतालों में बीपीएल कार्ड से गरीब मरीजों को पूरी दवाइयां मिले या नहीं, रसूख से तो गैर बीपीएल को भी सभी दवाइयां हासिल हो जाती हैं। यदि कोई वीआईपी मरीज अस्पताल में भर्ती हो जाए, तो अस्पताल प्रबंधन उसे मेहमान मान सभी सेवाएं मुफ्त उपलब्घ करवाने के लिए एडी से चोटी तक का जोर लगा देता है। ताजा मामला, जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में भर्ती चिकित्सा मंत्री दुर्रू मियां के निजी सचिव (राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी) इकबाल की नानी से जुड़ा है।

अस्पताल प्रबंधन इन्हें अतिविशिष्ट बुजुर्ग मान सभी दवाइयां बीपीएल इंडेंट के जरिए मुफ्त उपलब्ध करवा रहा है। एमडीएम अस्पताल के मेडिकल आईसीयू में पिछले करीब एक महीने से भर्ती जहांआरा (79) को अस्पताल प्रबंधन ने अतिविशिष्ट बुजुर्ग माना है। बीपीएल कार्ड नहीं होने के बावजूद चिकित्सक बाकायदा उनका इडेंट बनाकर सहकारी दवा काउंटर से मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करवा रहे हैं। इडेंट पर यूनिट प्रभारी डॉ. श्याम माथुर के हस्ताक्षर हैं।

नि:शुल्क दवा योजना का नहीं ले रहे लाभ
प्रदेश में नि:शुल्क दवा योजना के तहत सर्वाधिक उपयोग आने वाली अधिकांश दवाएं मुफ्त मुहैया करवाई जा रही है। बावजूद इसके चिकित्सा मंत्री के निजी सचिव की नानी के लिए नि:शुल्क दवा केंद्र (डीडीसी) से दवाइयां नहीं मंगवाई जा रही। इनडोर पर्ची के स्थान पर बीपीएल इंडेंट से दवाइयां मंगवाई जा रही हैं।

बीपीएल नम्बर की जगह वरिष्ठ नागरिक
डॉक्टरों की कारस्तानी देखिए, इंडेंट पर बीपीएल कार्डधारक संख्या की जगह उन्होंने एससी (सीनियर सिटीजन) लिख दिया। जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए किसी प्रकार के इंडेंट का प्रावधान नहीं है। सभी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अस्पताल में जांच सुविधा नि:शुल्क है, लेकिन डीडीसी के अलावा अन्य दवाइयां नि:शुल्क देने का फिलहाल कोई प्रावधान नहीं है।

मनमर्जी के कायदे
अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ. सुरेंद्र मेड़तिया के अनुसार, एमडीएम अस्पताल को राष्ट्रीय वृद्धावस्था कार्यक्रम के तहत कुछ बजट मिला है। इस बजट से कुछ बुजुर्गो के इलाज में आर्थिक मदद की जा सकती है। इसी मद से जहांआरा को बीपीएल इडेंट के जरिए सहकारी उपभोक्ता भण्डार से मुफ्त दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिसका भुगतान अस्पताल प्रबंधन करेगा। किन बुजुर्गो को इस योजना का लाभ दिया जा सकता है, इस सवाल का अस्पताल प्रबंधन के पास भी कोई जवाब नहीं है। हां, वे यह जरूर मानते हैं कि सभी बुजुर्गो को इसका फायदा नहीं दिया जा सकता।

कुछ वरिष्ठ नागरिकों को दे सकते हैं लाभ
मरीज को राष्ट्रीय वृद्धावस्था कार्यक्रम के तहत बीपीएल इंडेंट बनाकर सहकारी उपभोक्ता भण्डार से मुफ्त दवाइयां मुहैया करवाई जा रही है। यह व्यवस्था हाल में शुरू हुई है। कुछ चुनिंदा बुजुर्ग मरीजों को ही इसका फायदा दिया जा सकता है। इसका भुगतान अस्पताल प्रबंधन करेगा।
डॉ. दिलीप कच्छवाहा अधीक्षक, एमडीएम अस्पताल

प्रापर्टी देखने गई महिला से गैंगरेप

प्रापर्टी देखने गई महिला से गैंगरेप
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में प्रापर्टी देखने गई एक महिला के साथ कुछ लोगों ने मंगलवार रात सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि शाहदरा दिल्ली की रहने वाली 35 वर्षीय एक महिला मंगलवार रात प्रापर्टी डीलर भूपेन्द्र के साथ प्रापर्टी देखने गई थी।

इस दौरान भूपेन्द्र, उसके साथी रवि और एक अज्ञात व्यक्ति ने बलात्कार किया। इस सिलसिले में महिला की तहरीर पर प्रापर्टी डीलर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। महिला को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

गेल के रूम में पकड़ी गई तीन महिलाएं

गेल के रूम में पकड़ी गई तीन महिलाएं
कोलंबो। वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर क्रिस गेल के कमरे से तीन ब्रिटिश महिलाएं अरेस्ट की गई हैं। तीनों महिलाओं को श्रीलंका पुलिस ने गिरफ्तार किया। गेल इस समय कोलंबो के एक होटल में ठहरे हुए हैं। गेल के कमरे में उस समय ड्वेन स्मिथ, आंद्रे रसेल और फिडेल एडवर्ड भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि तीनों महिलाएं इन प्लेयर की गेस्ट थीं।

मालूम हो कि श्रीलंका में इन दिनों टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है। वर्ल्ड कप में भाग ले रही कई टीमों के खिलाड़ी यहां आए हुए हैं। बताया जा रहा है कि खिलाडियों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने कोलंबो के डिलक्स सिनमन ग्रैंड होटल से तीन महिलाओं को अरेस्ट किया तथा बाद में पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। ये तीनों ब्रिटेन की बताई जा रही हैं।

उधर, होटल सूत्रों का कहना है कि तीनों महिलाएं वेस्ट इंडीज के प्लेयर क्रिस गेल,आंद्रे, फिडेल व ड्वेन की गेस्ट थीं। ये सभी खिलाड़ी होटल की सातवीं मंजिल पर ठहरे हुए हैं। महिलाएं कुछ गलत काम नहीं कर रही थीं न ही खिलाडियों ने कोई गलती की है। होटल प्रबंधन ने आश्चर्य जताया कि आखिर पुलिस ने यह कार्रवाई क्यों की। किसी खिलाड़ी का गेस्ट बनना कोई कानूनी अपराध नहीं है। इस मामले में फिलहाल आईसीसी और टीम प्रबंधन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

राश्ट्रीय कार्यक्रमों में अहम भागीदारी निभाएं आशाएं एसीएमएचओ



राश्ट्रीय कार्यक्रमों में अहम भागीदारी निभाएं आशाएं एसीएमएचओ


आशाओं की मासिक बैठक में जननी एक्सप्रेस योजना की दी जानकारी 



बाडमेर। आाएं हमोा से ही विभागीय गतिविधियों में ब़चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं और उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे आगे भी कर्तव्य निश्ठता से कार्य करती रहेंगी। वर्तमान में मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना, जननी िु सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं के प्रति गंभीरता दिखाएं और टीकाकरण व संस्थागत प्रसव के साथ ही योजनाओं के प्रचारप्रसार में योगदान दें। ये संबोधन अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बुधवार को जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित भाहरी आाओं की मासिक बैठक में दी। इस मौके पर आा समन्वयक राको भाटी, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई और जिला आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा ने भी आाओं को संबोधित किया। 

बैठक में आाओं को जननी एक्सप्रेस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं उन्हें परिवार कल्याण लक्ष्यों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही संस्थागत प्रसव को और अधिक ब़ावा देने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। आा समन्वयक राको भाटी ने आाओं को विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वे प्रत्येक कार्यक्रमों में कर्तव्य निष्ठता से भाग लें और अपनी अहम भूमिका अदा करें। बैठक के दौरान आाओं को परिवार कल्याण एवं जननी िु सुरक्षा योजना की विभिन्न आईईसी (सूचना, िक्षा एवं संचार) सामग्री भी प्रदान की गई। उन्हें नियमित रिपोर्टिंग प्रति माह भिजवाने के लिए निर्दोित किया गया। बैठक में आाओं ने अपने बकाया भुगतान को लेकर मुद्दा उठाया, जिस पर एसीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने आवासन दिया कि जल्द ही उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा भविश्य में ऐसी समस्या नहीं आने दी जाएगी। आाओं को बताया गया कि अब नियमित रिपोर्ट देने पर आाओं को नियमित भुगतान विभाग द्वारा कर दिया जाएगा।

छात्रों के सामने न्यूड हुए प्रोफेसर

एक विश्वविद्यालय में कक्षा के दौरान ही अपने कपडे उतारने के बाद बिल्कुल निर्वस्त्र होकर छात्रों पर चिल्लाने वाले एक प्रोफेसर को एहतियाती रूप से हिरासत में ले लिया गया।
यह मामला अमेरिका की मिचिगन स्टेट विश्वविद्यालय का है। प्रोफेसर जोर-जोर से चिल्ला रहा था उसने भरी क्लास में अपने सभी कपडे उतार दिए।

पुलिस ने इसे हिरासत में लेेकर तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया।


छात्र के अनुसार अचानक प्रोफेसर ने अचानक अपने सभी कपडे उतार दिए। उसने सिर्फ जुराब पहने हुई थे। प्रोफेसर के न्यूड होते ही सभी छात्र क्लास से बाहर भाग गए।

हिमाचल में चार नवंबर, गुजरात में 13 और 17 दिसंबर को मतदान



नई दिल्ली. नई दिल्ली. केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की। हिमाचल प्रदेश में चुनावों की अधिसूचना 10 अक्टूबर 2012 को जारी कर दी जाएगी। यहां नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2012 होगी। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर 2012 को होगी। नामांकन वापस लेने का अखिरी दिन 20 अक्टूबर होगा और 4 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 20 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

गुजरात में चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए अधिसूचना 17 नवंबर को और दूसरे चरण की अधिसूचना 23 नवंबर को जारी की जाएगी। पहले चरण के चुनावों के लिए 24 नवंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। दूसरे चरण में 30 नवंबर 2012 तक नामांकन किए जा सकेंगे।
पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच 26 नवंबर 2012 को होगी जबकि दूसरे चरण के नामांकनों की जांच 1 दिसंबर 2012 को होगी। पहले चरण के लिए 28 नवंबर नाम वापसी का आखिरी दिन होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण के लिए 13 दिसंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के लिए 17 दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 20 दिसंबर को होगी और तमाम चुनावी प्रक्रियाओं को 24 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

अगले साल 17 जनवरी को हिमाचल और 10 जनवरी 2013 गुजरात की विधानसभाओं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

गुजरात में कुल 182 सीटों के लिए चुनाव होना है जिनमें से 13 सीटें अनूसूचित जाति और 47 सीटें अनूसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटों के लिए चुनाव होगा।
चुनाव आयोग ने बताया कि गुजरात में कुल 3.87 करोड़ वोटर हैं। हिमाचल प्रदेश में 100 प्रतिशत वोटरों के पास फोटो आईडी कार्ड हैं। गुजरात में 99 प्रतिशत के पास हैं।

चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त बीएस संपत ने बताया कि पहले उम्मीदवारों को दो शपथपत्र देने होते थे। एक में आपराधिक रिकॉर्ड और दूसरे मैं शैक्षिक योग्यता और संपत्ति की जानकारी दी जाती थी। अब उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही शपथपत्र दायर करनी होगी।

गुजरात में 44496 बूथ बनाए जाएंगे। यह पिछले चुनाव से दस प्रतिशत अधिक हैं। हिमाचल प्रदेश में 7252 पोलिंग बूथों पर चुनाव होगा। यह संख्या पिछले चुनावों से 16 फीसदी अधिक है।

चुनाव आयोग ने पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए कमेटी का भी गठन करने का ऐलान किया है। यह उम्मीदवारों की मीडिया कवरेज पर नजर रखेगी।

बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में कई आपराधिक मामले दर्ज



अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब की धरपक्कड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री मूलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा चौहटन चौराया पर मुलजिम रेवन्तसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि. खारा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 10 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जुआ खेलते 4 गिरफ्तार

बाड़मेर जिले में जुआ सट्टा की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की इत्तला पर शिवनगर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे 1. राजूराम पुत्र किसनलाल 2. बंशीलाल पुत्र भूराराम 3. ओमप्रकाश पुत्र नरसींगाराम व 4. हिरालाल पुत्र गुलाबचंद जाति जटीया निवासीयान जटीयो का पुराना वास बाड़मेर को दस्तयाब कर इनके कब्जा से ताश के पते व 8240/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


मारपीट के कई मामले दर्ज

बाड़मेर माधाराम पुत्र राणाजी मीणा नि. रातड़ी ने मुलजिम आसाराम पुत्र भीमाराम मीणा नि. रातड़ी वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रास्ते जाते हुए को रोककर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह सीतादेवी पत्नि रूपाराम मेगवाल नि. खण्डप ने मुलजिम जेराराम पुत्र चुनाराम मेगवाल नि. खण्डप वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को रास्ते जाती को रोककर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
बुधाराम पुत्र गंगाराम विश्नोई नि. राणासर कला ने मुलजिम कवराराम विश्नोई के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर खेत में लगे टॉवर के केबीन को जला देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह हडवंताराम पुत्र हेमाराम सुथार नि. हॉल सुपर वाईजर पेराग्रिन लि. बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मोबाईल टावर में आग लगाकर केबल जलाकर नुकशान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर बुलाराम पुत्र अलसाराम सुथार नि. बरसिंगा ने मुलजिम ईशराराम पुत्र अलसाराम सुथार नि. बरसिंगा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के पुत्र के मकान में अनाधिकृत प्रवेश कर मकान की चारदिवारी तोड़ना मना करने पर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


दहेज़ के लिए विवाहिता को प्रताड़ना
बाड़मेर आसूराम पुत्र मूकनाराम विश्नोई नि. फूलण ने मुलजिम तेनाराम पुत्र संगराम विश्नोई नि. वायड़ जिला पाली वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट करना व स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।