बुधवार, 3 अक्टूबर 2012

राश्ट्रीय कार्यक्रमों में अहम भागीदारी निभाएं आशाएं एसीएमएचओ



राश्ट्रीय कार्यक्रमों में अहम भागीदारी निभाएं आशाएं एसीएमएचओ


आशाओं की मासिक बैठक में जननी एक्सप्रेस योजना की दी जानकारी 



बाडमेर। आाएं हमोा से ही विभागीय गतिविधियों में ब़चढ़कर हिस्सा लेती रही हैं और उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे आगे भी कर्तव्य निश्ठता से कार्य करती रहेंगी। वर्तमान में मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना, जननी िु सुरक्षा योजना सहित अन्य योजनाओं के प्रति गंभीरता दिखाएं और टीकाकरण व संस्थागत प्रसव के साथ ही योजनाओं के प्रचारप्रसार में योगदान दें। ये संबोधन अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बुधवार को जिला स्वास्थ्य भवन में आयोजित भाहरी आाओं की मासिक बैठक में दी। इस मौके पर आा समन्वयक राको भाटी, आईईसी समन्वयक विनोद बिनोई और जिला आयुश अधिकारी डॉ. अनिल झा ने भी आाओं को संबोधित किया। 

बैठक में आाओं को जननी एक्सप्रेस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं उन्हें परिवार कल्याण लक्ष्यों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही संस्थागत प्रसव को और अधिक ब़ावा देने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया। आा समन्वयक राको भाटी ने आाओं को विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वे प्रत्येक कार्यक्रमों में कर्तव्य निष्ठता से भाग लें और अपनी अहम भूमिका अदा करें। बैठक के दौरान आाओं को परिवार कल्याण एवं जननी िु सुरक्षा योजना की विभिन्न आईईसी (सूचना, िक्षा एवं संचार) सामग्री भी प्रदान की गई। उन्हें नियमित रिपोर्टिंग प्रति माह भिजवाने के लिए निर्दोित किया गया। बैठक में आाओं ने अपने बकाया भुगतान को लेकर मुद्दा उठाया, जिस पर एसीएमएचओ डॉ. जितेंद्रसिंह ने आवासन दिया कि जल्द ही उच्चाधिकारियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा तथा भविश्य में ऐसी समस्या नहीं आने दी जाएगी। आाओं को बताया गया कि अब नियमित रिपोर्ट देने पर आाओं को नियमित भुगतान विभाग द्वारा कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें