बुधवार, 3 अक्तूबर 2012

khas khabar...अरुण चतुर्वेदी को कार्यकर्ताओ के विरोध का करना पड़ा सामना ,

Photo: भारतीय  जनता पार्टी की बैठक में हुआ हंगामा ,प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को छोड़ना पड़ा मंच ,पार्टी में गुटबाजी के चलते हुआ हंगामा ,पूर्व गृह राज्य मंत्री अमराराम चौधरी को मंच पर नहीं बैठने को लेकर भड़के उनके समर्थक कार्यकर्ता




अरुण चतुर्वेदी को कार्यकर्ताओ के विरोध का करना पड़ा सामना ,

बिना भाषण के भागे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्श अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को आज बाड़मेर जिले के बालोतरा यप खंड मुख्यालय आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में कार्यकर्ताओ ने हंगामा कर बोलने नहीं दिया ,कार्यकर्ताओ के विरोध के चलते अरुण चतुर्वेदी को बिना भाषण दिए रवाना होना पड़ा ,

हुआ युनकी भाजपा राज में गृह राज्य मंत्री रहे अमराराम को प्रदेश अध्यक्ष के साथ मंच पर जगह ना देकर उन्हें निचे बताना कार्यकर्ताओ को नागवार गुजरा ,मंच पर बेठे सिवाना विधायक कान सिंह कोटडी ,ब्लोक अध्यक्षों को जगह दी मगर कद्दावर नेता अमराराम को मंच पर जगह नहीं देने से उनके समर्थक भड़क गए कार्यकर्ताओ ने अरुण चतुर्वेदी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर हंगामा खडा कर दिया ,कार्यकर्ताओ का जबरदस्त आक्रोश देख कर अरुण चतुर्वेदी ने मंच से खिसकने में भलाई समझी ,चातिर्वेदी मंच से भाग खड़े हुए ,कार्यकर्ताओ ने टेंट ,माईक उखाड़ गुस्से का इज़हार ,किया कार्यकर्ताओ ने चतुर्वेदी पर भाजपा में गुट बाज़ी को बढ़ावा देने का आरोप जड़ रहे हें ,कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया की चतुर्वेदी ने वसुंधरा राजे से नजदीकियों के चलते अमराराम चौधरी को मंच पर जगह नहीं दी,जबकि अमराराम भाजपा में जिले के कद्दावर और लोकप्रिय नेता हें ,चतुर्वेदी ने अमराराम की उनके घर में बे इज्ज़त करने की कोशिश की जिसके कारन कार्यकर्ता भड़क गए ,आख़िरकार भाजपा की बैठक को रद्द करना पडा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें