बुधवार, 3 अक्टूबर 2012

छात्रों के सामने न्यूड हुए प्रोफेसर

एक विश्वविद्यालय में कक्षा के दौरान ही अपने कपडे उतारने के बाद बिल्कुल निर्वस्त्र होकर छात्रों पर चिल्लाने वाले एक प्रोफेसर को एहतियाती रूप से हिरासत में ले लिया गया।
यह मामला अमेरिका की मिचिगन स्टेट विश्वविद्यालय का है। प्रोफेसर जोर-जोर से चिल्ला रहा था उसने भरी क्लास में अपने सभी कपडे उतार दिए।

पुलिस ने इसे हिरासत में लेेकर तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया।


छात्र के अनुसार अचानक प्रोफेसर ने अचानक अपने सभी कपडे उतार दिए। उसने सिर्फ जुराब पहने हुई थे। प्रोफेसर के न्यूड होते ही सभी छात्र क्लास से बाहर भाग गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें