बुधवार, 3 अक्टूबर 2012

हिमाचल में चार नवंबर, गुजरात में 13 और 17 दिसंबर को मतदान



नई दिल्ली. नई दिल्ली. केंद्रीय चुनाव आयोग ने बुधवार को हिमाचल प्रदेश और गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की। हिमाचल प्रदेश में चुनावों की अधिसूचना 10 अक्टूबर 2012 को जारी कर दी जाएगी। यहां नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2012 होगी। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर 2012 को होगी। नामांकन वापस लेने का अखिरी दिन 20 अक्टूबर होगा और 4 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 20 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

गुजरात में चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए अधिसूचना 17 नवंबर को और दूसरे चरण की अधिसूचना 23 नवंबर को जारी की जाएगी। पहले चरण के चुनावों के लिए 24 नवंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। दूसरे चरण में 30 नवंबर 2012 तक नामांकन किए जा सकेंगे।
पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच 26 नवंबर 2012 को होगी जबकि दूसरे चरण के नामांकनों की जांच 1 दिसंबर 2012 को होगी। पहले चरण के लिए 28 नवंबर नाम वापसी का आखिरी दिन होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 3 दिसंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण के लिए 13 दिसंबर को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के लिए 17 दिसंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 20 दिसंबर को होगी और तमाम चुनावी प्रक्रियाओं को 24 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

अगले साल 17 जनवरी को हिमाचल और 10 जनवरी 2013 गुजरात की विधानसभाओं का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

गुजरात में कुल 182 सीटों के लिए चुनाव होना है जिनमें से 13 सीटें अनूसूचित जाति और 47 सीटें अनूसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गई हैं। हिमाचल प्रदेश में कुल 68 सीटों के लिए चुनाव होगा।
चुनाव आयोग ने बताया कि गुजरात में कुल 3.87 करोड़ वोटर हैं। हिमाचल प्रदेश में 100 प्रतिशत वोटरों के पास फोटो आईडी कार्ड हैं। गुजरात में 99 प्रतिशत के पास हैं।

चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त बीएस संपत ने बताया कि पहले उम्मीदवारों को दो शपथपत्र देने होते थे। एक में आपराधिक रिकॉर्ड और दूसरे मैं शैक्षिक योग्यता और संपत्ति की जानकारी दी जाती थी। अब उम्मीदवारों को सिर्फ एक ही शपथपत्र दायर करनी होगी।

गुजरात में 44496 बूथ बनाए जाएंगे। यह पिछले चुनाव से दस प्रतिशत अधिक हैं। हिमाचल प्रदेश में 7252 पोलिंग बूथों पर चुनाव होगा। यह संख्या पिछले चुनावों से 16 फीसदी अधिक है।

चुनाव आयोग ने पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए कमेटी का भी गठन करने का ऐलान किया है। यह उम्मीदवारों की मीडिया कवरेज पर नजर रखेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें