बुधवार, 3 अक्टूबर 2012

गेल के रूम में पकड़ी गई तीन महिलाएं

गेल के रूम में पकड़ी गई तीन महिलाएं
कोलंबो। वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर क्रिस गेल के कमरे से तीन ब्रिटिश महिलाएं अरेस्ट की गई हैं। तीनों महिलाओं को श्रीलंका पुलिस ने गिरफ्तार किया। गेल इस समय कोलंबो के एक होटल में ठहरे हुए हैं। गेल के कमरे में उस समय ड्वेन स्मिथ, आंद्रे रसेल और फिडेल एडवर्ड भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि तीनों महिलाएं इन प्लेयर की गेस्ट थीं।

मालूम हो कि श्रीलंका में इन दिनों टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है। वर्ल्ड कप में भाग ले रही कई टीमों के खिलाड़ी यहां आए हुए हैं। बताया जा रहा है कि खिलाडियों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों ने कोलंबो के डिलक्स सिनमन ग्रैंड होटल से तीन महिलाओं को अरेस्ट किया तथा बाद में पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया। ये तीनों ब्रिटेन की बताई जा रही हैं।

उधर, होटल सूत्रों का कहना है कि तीनों महिलाएं वेस्ट इंडीज के प्लेयर क्रिस गेल,आंद्रे, फिडेल व ड्वेन की गेस्ट थीं। ये सभी खिलाड़ी होटल की सातवीं मंजिल पर ठहरे हुए हैं। महिलाएं कुछ गलत काम नहीं कर रही थीं न ही खिलाडियों ने कोई गलती की है। होटल प्रबंधन ने आश्चर्य जताया कि आखिर पुलिस ने यह कार्रवाई क्यों की। किसी खिलाड़ी का गेस्ट बनना कोई कानूनी अपराध नहीं है। इस मामले में फिलहाल आईसीसी और टीम प्रबंधन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें