गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

मां ने किया था आत्महत्या के लिए मजबूर

मां ने किया था आत्महत्या के लिए मजबूर
रोहट। करीब तीन माह पुराने एक हत्या के मामले में जांच करती पुलिस ने माना है कि युवक भैराराम बावरी ने अपने मां और उसके एक साथी से प्रताडित होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया है।

रोहट थाना प्रभारी सीताराम खोजा ने बताया कि सरदार समंद फार्म निवासी श्यामलाल पुत्र तेजाराम बावरी ने अपनी पत्नी सुखिया देवी व उसके एक साथी सरदार समंद हाल घुमटी निवासी भाणाराम पुत्र सुखजी वावरी के विरूद्ध उसके पुत्र की 26 जून 2012 को ट्रेन के आगे फेंककर हत्या करने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने जांच में इसे हत्या नहीं मानते हुए आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण माना और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें