गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

अपहरण के बाद किशोरी से दुष्कर्म




अपहरण के बाद किशोरी से दुष्कर्म

मुख्य आरोपी गिरफ्तार

परबतसर

पीलवा थाना क्षेत्र के किटिया गांव से रविवार को खेत में काम करते समय अपहृत हुई किशोरी को पुलिस ने बुधवार को पाली जिले के रास थाना क्षेत्र के बल्लूपुरा गांव से दस्तयाब किया है। पुलिस ने उसका अपहरण करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी ने किशोरी को दो दिन तक बंधक बनाए रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया।

पीलवा थानाधिकारी छीतर सिंह ने बताया कि किटिया गांव के एक व्यक्ति ने सोमवार को रिपोर्ट दी कि चिताई गांव रहने वाली उसकी नाबालिग भाणजी कुछ दिन से ननिहाल किटिया में रह रही थी। वह 30 सितंबर को दोपहर में खेत गई हुई थी। वापस नहीं लौटने पर उसकी कई जगह तलाश की पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। मोबाइल भी स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर मोबाइल लोकेशन व कॉल डिटेल निकलवाई।

पांच युवकों ने किया था अपहरण

थानाधिकारी छीतर सिंह ने बताया कि जांच में पता चला कि बनवाड़ा निवासी कैलाश, रामनिवास, पूनाराम, दयाल जाट व अणदाराम जाट निवासी मुंडोता ने 30 सितंबर को किटिया गांव से किशोरी का अपहरण कर लिया था। आरोपी कैलाश व नाबालिग के फोन लोकेशन से पता चला कि दोनों पाली जिले के बल्लूपुरा गांव में हैं। मंगलवार को पाली पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। पीलवा पुलिस को इसकी सूचना दी। पीलवा पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। आरोपी कैलाश का मेडिकल करवाया। नाबालिग के बयान लिए व मेडिकल करवाया। नाबालिग की इच्छा पर उसे परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंपा। थानाधिकारी ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। अपहरण में सहयोग करने के आरोपी रामनिवास, पूनाराम व अणदाराम जाट निवासी मण्डोता की तलाश के लिए दबिशें दी जा रही है। गुरुवार को एसीजेएम कोर्ट मकराना में नाबालिग के बयान के लिए अर्जी लगाई जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें