बुधवार, 3 अक्टूबर 2012

बाड़मेर बीते चौबीस घंटो में कई आपराधिक मामले दर्ज



अवैध शराब सहित एक गिरफ्तार

बाड़मेर राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब की धरपक्कड़ हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री मूलाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा चौहटन चौराया पर मुलजिम रेवन्तसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत नि. खारा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 10 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जुआ खेलते 4 गिरफ्तार

बाड़मेर जिले में जुआ सट्टा की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री मगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की इत्तला पर शिवनगर में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे 1. राजूराम पुत्र किसनलाल 2. बंशीलाल पुत्र भूराराम 3. ओमप्रकाश पुत्र नरसींगाराम व 4. हिरालाल पुत्र गुलाबचंद जाति जटीया निवासीयान जटीयो का पुराना वास बाड़मेर को दस्तयाब कर इनके कब्जा से ताश के पते व 8240/रूपये जुआ राशी बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


मारपीट के कई मामले दर्ज

बाड़मेर माधाराम पुत्र राणाजी मीणा नि. रातड़ी ने मुलजिम आसाराम पुत्र भीमाराम मीणा नि. रातड़ी वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रास्ते जाते हुए को रोककर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह सीतादेवी पत्नि रूपाराम मेगवाल नि. खण्डप ने मुलजिम जेराराम पुत्र चुनाराम मेगवाल नि. खण्डप वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को रास्ते जाती को रोककर मारपीट कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
बुधाराम पुत्र गंगाराम विश्नोई नि. राणासर कला ने मुलजिम कवराराम विश्नोई के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर खेत में लगे टॉवर के केबीन को जला देना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इसी तरह हडवंताराम पुत्र हेमाराम सुथार नि. हॉल सुपर वाईजर पेराग्रिन लि. बाड़मेर ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मोबाईल टावर में आग लगाकर केबल जलाकर नुकशान पहुंचाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। इधर बुलाराम पुत्र अलसाराम सुथार नि. बरसिंगा ने मुलजिम ईशराराम पुत्र अलसाराम सुथार नि. बरसिंगा वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के पुत्र के मकान में अनाधिकृत प्रवेश कर मकान की चारदिवारी तोड़ना मना करने पर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


दहेज़ के लिए विवाहिता को प्रताड़ना
बाड़मेर आसूराम पुत्र मूकनाराम विश्नोई नि. फूलण ने मुलजिम तेनाराम पुत्र संगराम विश्नोई नि. वायड़ जिला पाली वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज के लिए तंग परेशान कर मारपीट करना व स्त्रीधन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें