गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

विस्फोटक के साथ एक गिरफ्तार

विस्फोटक के साथ एक गिरफ्तार
रामसीन। थाना पुलिस ने मंगलवार शाम कोटकास्ता की पहाडियों में दबिश देकर खनन कार्य में प्रयुक्त होने वाले विस्फोटक को बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया है। थानाधिकारी गुमानाराम चौधरी ने बताया कि कोटकास्ता की पहाडियों में अवैध विस्फोट सामग्री से खनन करने की शिकायत मिली थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपककुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मंगलवार को शाम छह बजे कोटकास्ता-खानपुर मार्ग पर नाकाबंदी की।

इस दौरान सामने से आ रहे टै्रक्टर को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। इस दौरान टै्रक्टर में प्लास्टिक के एक कट्टे से अवैध विस्फोट सामग्री मिली। पुलिस ने भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत सामग्री जब्त कर टै्रक्टर चालक खानपुर निवासी सतसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर जांच शुरू की।

पुलिस को मिली अवैध विस्फोट सामग्री में अमोनियम नाइट्रेट 4 किलो 300 ग्राम, डेटोनेटर 56 नग, टोटा 30 नग, डेटोनेटर फ्यूज व वायर 23 नग, काली बत्ती छड़ 4 नग एवं 96 फीट वायर बरामद किया। पुलिस पूछताछ में टै्रक्टर चालक ने विस्फोटक सामग्री भीनमाल में एक दुकान से खरीदना बताया है। थानाधिकारी गुमानाराम चौधरी ने बताया कि पूर्व में भी इस तरह अवैध विस्फोटक सामग्री भीनमाल में मिलने की शिकायत मिली है। इस संबंध में जांच कर दुकानदारों के खिलाफ भी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें