जोधपुर। स्पा की आड़ में देह व्यापार
सात युवतियों सहित 17 को गिरफ्तार
जोधपुर। पुलिस ने शास्त्रीनगर सेक्टर-बी स्थित एक मकान में मंगलवार को दबिश देकर स्पा व मसाज की आड़ में देह व्यापार का पर्दाफाश कर मिजोरम की सात युवतियों सहित 17 को गिरफ्तार किया। इनमें तीन संचालक भी शामिल हैं। रातानाडा पांच बत्ती सर्किल व नई सड़क स्थित स्पा सेंटर पर भी छापे मारे गए, लेकिन वहां संदिग्ध गतिविधियां नहीं मिली। इस मामले में लापरवाही बरतने पर शास्त्रीनगर व रातानाडा थाने के एक-एक कांस्टेबल को भी निलम्बित किया गया है।
पुलिस उपायुक्त अजयपाल लाम्बा के अनुसार शास्त्रीनगर में नरेन्द्रसिंह भाटी के बी-63 स्थित मकान में चल रहे वासूकी ब्लू स्काई स्पा व मसाज पार्लर में संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली। मंगलवार शाम डेकॉय ग्राहक बनाकर वहां भेजा गया। उसका इशारा मिलते ही एसीपी (पश्चिम) प्रीति जैन के नेतृत्व में शास्त्रीनगर थाना प्रभारी सुभाष्ा शर्मा, निरीक्षक राजवीरसिंह व रातानाडा थाना प्रभारी सुगनसिंह ने वहां दबिश दी।
स्पा व मसाज की आड़ में वहां देह व्यापार का खुलासा हुआ। आपत्तिजनक हालत में मिली मिजोरम की सात युवतियां, ग्राहक सेक्शन-7 निवासी रामकिशोर विश्नोई, पोकरण में राजकीय अस्पताल के पीछे निवासी गौरीशंकर गौड़, प्रत्यूष्ा सुमन सिन्हा, जैनसन, मूलत: रायपुर में राजनगर देवपुरी निवासी अरविंद लिमजे व मूलत: नवलगढ़ में छगोरा हाल पांच बत्ती रातानाडा निवासी नरेश कुमार गुर्जर, मकान मालिक नरेन्द्र सिंह भाटी, संचालक नवलगढ़ में पीपली चौक निवासी दिनेश नारनोलिया तथा मरूधर केसरी नगर निवासी मनीष्ा अग्रवाल को पीटा एक्ट तथा मण्डोर में गोपी का बेरा निवासी सूर्यप्रकाश माली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह सेंटर महामंदिर के एक चिकित्सक की ओर से दी गई फ्रेंचाइजी से संचालित हो रहा था।
पांच बत्ती व नई सड़क पर भी छापे
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पांच बत्ती सर्किल तथा नई सड़क चौराहा के पास होटल के पीछे स्थित स्पा सेंटर पर भी अनैतिक गतिविधियां होने का पता चला। इस पर पुलिस टीम ने दोनों स्थानों पर दबिश दी। वहां छह स्थानीय युवतियां तो मिली, लेकिन संदिग्ध गतिविधियां नहीं पाई गई। इस पर हिदायत देकर युवतियों को परिजनों को सौंपा गया।
बीट कांस्टेबल निलम्बित
शास्त्रीनगर स्पा सेंटर खुलेआम संचालित हो रहा था। वहीं, रातानाडा में भी यही हाल था। ऎसे में प्रथम दृष्टया बीट कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध नजर आने पर डीसीपी लाम्बा ने शास्त्रीनगर के संबंधित बीट कांस्टेबल गुलाराम (बेल्ट-1079) व रातानाडा के बीट कांस्टेबल मुकेश मीणा (बेल्ट-1056) को निलम्बित कर दिया। इनके खिलाफ जांच शुरू की गई है। थानों के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं होना भी संदेहास्पद है।
सात युवतियों सहित 17 को गिरफ्तार
जोधपुर। पुलिस ने शास्त्रीनगर सेक्टर-बी स्थित एक मकान में मंगलवार को दबिश देकर स्पा व मसाज की आड़ में देह व्यापार का पर्दाफाश कर मिजोरम की सात युवतियों सहित 17 को गिरफ्तार किया। इनमें तीन संचालक भी शामिल हैं। रातानाडा पांच बत्ती सर्किल व नई सड़क स्थित स्पा सेंटर पर भी छापे मारे गए, लेकिन वहां संदिग्ध गतिविधियां नहीं मिली। इस मामले में लापरवाही बरतने पर शास्त्रीनगर व रातानाडा थाने के एक-एक कांस्टेबल को भी निलम्बित किया गया है।
पुलिस उपायुक्त अजयपाल लाम्बा के अनुसार शास्त्रीनगर में नरेन्द्रसिंह भाटी के बी-63 स्थित मकान में चल रहे वासूकी ब्लू स्काई स्पा व मसाज पार्लर में संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिली। मंगलवार शाम डेकॉय ग्राहक बनाकर वहां भेजा गया। उसका इशारा मिलते ही एसीपी (पश्चिम) प्रीति जैन के नेतृत्व में शास्त्रीनगर थाना प्रभारी सुभाष्ा शर्मा, निरीक्षक राजवीरसिंह व रातानाडा थाना प्रभारी सुगनसिंह ने वहां दबिश दी।
स्पा व मसाज की आड़ में वहां देह व्यापार का खुलासा हुआ। आपत्तिजनक हालत में मिली मिजोरम की सात युवतियां, ग्राहक सेक्शन-7 निवासी रामकिशोर विश्नोई, पोकरण में राजकीय अस्पताल के पीछे निवासी गौरीशंकर गौड़, प्रत्यूष्ा सुमन सिन्हा, जैनसन, मूलत: रायपुर में राजनगर देवपुरी निवासी अरविंद लिमजे व मूलत: नवलगढ़ में छगोरा हाल पांच बत्ती रातानाडा निवासी नरेश कुमार गुर्जर, मकान मालिक नरेन्द्र सिंह भाटी, संचालक नवलगढ़ में पीपली चौक निवासी दिनेश नारनोलिया तथा मरूधर केसरी नगर निवासी मनीष्ा अग्रवाल को पीटा एक्ट तथा मण्डोर में गोपी का बेरा निवासी सूर्यप्रकाश माली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। यह सेंटर महामंदिर के एक चिकित्सक की ओर से दी गई फ्रेंचाइजी से संचालित हो रहा था।
पांच बत्ती व नई सड़क पर भी छापे
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पांच बत्ती सर्किल तथा नई सड़क चौराहा के पास होटल के पीछे स्थित स्पा सेंटर पर भी अनैतिक गतिविधियां होने का पता चला। इस पर पुलिस टीम ने दोनों स्थानों पर दबिश दी। वहां छह स्थानीय युवतियां तो मिली, लेकिन संदिग्ध गतिविधियां नहीं पाई गई। इस पर हिदायत देकर युवतियों को परिजनों को सौंपा गया।
बीट कांस्टेबल निलम्बित
शास्त्रीनगर स्पा सेंटर खुलेआम संचालित हो रहा था। वहीं, रातानाडा में भी यही हाल था। ऎसे में प्रथम दृष्टया बीट कांस्टेबल की भूमिका संदिग्ध नजर आने पर डीसीपी लाम्बा ने शास्त्रीनगर के संबंधित बीट कांस्टेबल गुलाराम (बेल्ट-1079) व रातानाडा के बीट कांस्टेबल मुकेश मीणा (बेल्ट-1056) को निलम्बित कर दिया। इनके खिलाफ जांच शुरू की गई है। थानों के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं होना भी संदेहास्पद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें