शुक्रवार, 15 जून 2012

तेल टेंकर और बस की भिडंत के बाद लगी आग में बीस लोग ज़िंदा जले


तेल टेंकर और बस की भिडंत के बाद लगी आग में बीस लोग ज़िंदा जले


बाड़मेर जिले की सरहद से सटे जालोर जिले के चितलवाना गाँव की सरहद पर शाम पांच बज कर चालीस मिनुत पर तेल टेंकर और बस की भिडंत में लगभग बीस लोगो के ज़िंदा जलने की खबर हें .पुलिस सूत्रों के अनुसार जालोर जिले की सिवाना चौकी अंतर्गत चितलवाना के समीप तेल टेंकर और बस के बीच भीडंत होने के बाद वाहनों में भीषण आग लग गयी जिसमे बस के बीस यात्री ज़िंदा जल जाने के समाचार हें घटना की जानकारी मिलाने पर जिले के आला अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए घटना का विस्तृत ब्योरा आना शेष हें

-- 

बहन के घर सजाई जिस्म की मंडी, विदेशी युवती पर भी करता था डील

 

रोहतक.शहर की अंबेडकर कॉलोनी में बहन के घर बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार करवाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। बुधवार देर रात पुलिस ने दबिश देकर युवक को तीन महिलाओं सहित गिरफ्तार कर लिया। छापे से पहले आरोपी की बहन हरिद्वार चली गई।

गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों को वेश्यावृत्ति के आरोप में अदालत में पेश किया, जहां से दो दिन का रिमांड मिला है। पुलिस अब उन लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिन्होंने पैसे लेकर महिलाओं को रोहतक भेजा है। पुलिस के मुताबिक रेवाड़ी निवासी सुनील कुमार की बहन बहादुरगढ़ में शादीशुदा है, लेकिन काफी समय से ससुराल वालों से अनबन के चलते अंबेडकर कालोनी में किराए का मकान लेकर रह रही है।



बुधवार को वह तो हरिद्वार चली गई। पीछे से सुनील तीन लड़कियों घर ले आया। इनमें दिल्ली से लाई गई एक लड़की नेपाल व दूसरी कोलकाता और एक अमृतसर की रहने वाली है। देर रात पुलिस को भनक लग गई कि अंबेडकर कालोनी के एक मकान से देह व्यापार का कारोबार शुरू हुआ है।



देर रात दो पुलिसकर्मी ग्राहक बनकर अंबेडकर कालोनी में पहुंचे और सुनील से लड़की की मांग की। पैसे देने से पहले फर्जी ग्राहक बने पुलिसकर्मियों ने लड़की देखने की बात कही। सुनील ने कहा कि लड़की अंदर बैठी है। तुरंत इशारा पाकर इंस्पेक्टर बलवान ढाका के नेतृत्व में पुलिस ने दबिश देकर घर से सुनील को बाहर से देह व्यापार के लाई गई तीन लड़कियों सहित पकड़ लिया।

8 से 10 हजार में पांच दिन का सौदा

पूछताछ के दौरान वेश्यावृति के आरोप में पकड़ी गई लड़कियों ने बताया कि सुनील उन्हें दिल्ली के एक युवक से लेकर आया है। पांच दिन रोहतक में देह व्यापार करने के लिए 8 से 10 हजार रुपए दिए गए हैं। बुधवार को कुछ युवक घर पर भी आए, जिनसे सुनील ने अपनी मर्जी से एक हजार से 2 हजार रुपए तक वसूल किए हैं।

जीवों का शिकार करने के आरोपियों की जमानत खारिज

बालोतरा वन्य जीवों की सुरक्षा, संरक्षण और प्रकृति के हितों की सुरक्षा को देखते हुए वन्य जीवों का शिकार करने के आरोपियों की जमानत को अपर जिला एवं सेशन न्यायालय (फास्ट ट्रेक) कैम्प कोर्ट बालोतरा ने खारिज कर दी। उल्लेखनीय है कि २३ मई को स्थानीय वार्ड संख्या ३४ में कमलादेवी पत्नी भंवराराम सांसी के घर वन्य जीव के शिकार कर वन्य जीवों के मांस की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर चिंकारे व ३ खरगोश का मांस बरामद कर आरोपी देवाराम पुत्र चैनाराम भील, रामेश्वरलाल पुत्र मालाराम सांसी, खरताराम पुत्र गेनाराम सांसी व खीमाराम पुत्र गणेशाराम भील को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। आरोपी देवाराम पुत्र चैनाराम भील निवासी कमठाई ने जमानत के लिए आवेदन पत्र पेश किया था। न्यायलय में आरोपी के जमानत की सुनवाई के दौरान गहन अवलोकन कर मामले को गंभीरता से देखते हुए आरोपी का जमानत पत्र खारिज कर दिया। आरोपी की ओर से पैरवी एडवोकेट रामसिंह सोढ़ा, सोनिया गौड़ व रोहित सोलंकी ने की व परिवादी की ओर से किशनलाल की ओर से एडवोकेट उम्मेदसिंह चंपावत, ओमप्रकाश, भंवरलाल विश्रोई ने तर्क प्रस्तुत किए और राज्य सरकार की ओर से राजकीय अधिवक्ता मानाराम विश्रोई व महेन्द्र पिथाणी ने तर्क प्रस्तुत किए।

विधायक को ब्लैकमेल करने के आरोपी की अग्रिम जमानत खारिज


विधायक को ब्लैकमेल करने के आरोपी की अग्रिम जमानत खारिज
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन को ब्लैकमेल करने के मुख्य आरोपी की अग्रिम जमानत अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बाड़मेर ने खारिज कर दी है। विधायक जैन ने 6 जून 2012 को मामला दर्ज करवाया था कि स्थानीय समाचार पत्र से जुड़े लोग सीडी का हवाला देते हुए उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश बाड़मेर ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र का खारिज कर दिया है।

गुरूवार को दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने ब्लैकमेल करने के मुख्य आरोपी की अग्रिम जमानत खारिज कर दी । इस मामले में प्रार्थी की ओर से एडवोकेट दलपतसिंह राठौड़ तथा एडवोकेट अमृतलाल जैन ,संपत राज बोथरा व जसवंत बोहरा ने फरियादी की ओर से पैरवी की

पाक में एक और धरोहर को खतरा

. पाकिस्तान में भारतीयों से जुड़ी धरोहरों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। यद्यपि समय-समय पर आवाज बुलंद होने के बाद इस तरफ कुछ ध्यान दिया गया, मगर अभी भी तमाम धरोहरों का वजूद खतरे में है। कमोबेश, शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह व उनके पूर्वजों तथा वंशजों की धरोहरें इस फेहरिश्त में शामिल हैं।  
वर्तमान में महाराजा के पिता महां सिंह से जुड़ी धरोहर भी इसी कड़ी का हिस्सा बन चुकी है। उल्लेखनीय है कि विगत में महाराजा रणजीत सिंह तथा उनके बेटे शेर सिंह की समाधि तथा बारादरी उपेक्षा के कारण खत्म होने की कगार पर थीं मगर मीडिया के मुद्दा उठा तो इस तरफ ध्यान दिया जाने लगा है।

गुजरांवाला शहर स्थित महां सिंह शुकरचकिया की उक्त दोनों धरोहरों किसी भी वक्त ढेर हो सकती हैं। शेरांवाला बाग की बगल में स्थित समाधि का बड़ा हिस्सा बाबरी मस्जिद ध्वंस के बाद लोगों ने गिरा दिया था। इसके बाद इसके संरक्षण की तरफ किसी ने ध्यान नहीं दिया।

समाधि के अगल-बगल में बने कमरों में एमसी गल्र्स स्कूल चलाया जा रहा है, जबकि गुंबद तथा निचले हिस्से को स्टोर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके कारण यह स्थल मलबे का ढेर बन चुका है। इसी तरह से महां सिंह की बारादरी की ऊपरी मंजिल में लायब्रेरी तथा निचली मंजिल में अजायब घर चलाया जा रहा था मगर बाद में यह भी खस्ता हालत हो गया है। इतिहासकार सुरेंद्र कोछड़ ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि समाधि का निर्माण हरी सिंह नलवा ने 12,000 रुपए की लागत से करवाया था। पाकिस्तान सरकार तथा पुरातत्व विभाग की अनदेखी के कारण हिंदू-सिखों की धरोहरें एक-एक करके जमींदोज होती जा रही हैं।

पगलाया वर्दीधारी, स्टेडियम में किया रेप

लुधियाना. नौकरी का झांसा देकर उत्तर रेलवे के जिम्नास्टिक कोच और एएसआई ने युवती को स्टेडियम में बुला कर दुष्कर्म कर डाला। मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने भी केस दर्ज करने में आनाकानी की। युवती इंसाफ के लिए हाईकोर्ट की शरण में पहुंची।  
अदालत के आदेश पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है। थाना डिविजन नंबर आठ के इंस्पेक्टर नवरीत सिंह ने बताया कि रेलवे के कोच प्रेम सिंह और थाना सदर के एएसआई बलविंदर सिंह पर पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस को दी अपनी शिकायत में गांव घवद्दी की युवती ने बताया कि प्रेम सिंह ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर 14 जून 2011 को गुरु नानक स्टेडियम में बुलाया था।

स्टेडियम में रहने के लिए आरोपी को कमरा मिला हुआ है। आरोपी उसे अपने कमरे में ले गया। जहां दूसरा आरोपी पहले से मौजूद था। दोनों आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद मुहं बंद रखने की धमकी दी। कमिश्नर पुलिस को दी गई शिकायत की जांच एडीसीपी- 3 ने की। जिसमें उन्होंने मामले को दाखिला दफ्तर करने की सिफारिश कर रिपोर्ट भेज दी। इंसाफ न मिलता देख युवती ने हाईकोर्ट में रिट दायर कर दी। जिसके बाद डीए लीगल की राय लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले जिला विजिलेंस ब्यूरो ने थाना सदर पुलिस के इसी एएसआई बलविंदर सिंह को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। वो एक महिला से धोखाधड़ी के मामले में उसका नाम बाहर निकाल देने के एवज में उक्त रकम ले रहा था। थाना सदर के एसएचओ हरिंदर सिंह चमेल ने बताया कि फिलहाल आरोपी एएसआई सस्पेंड चल रहा है।

PHOTOS: अमरनाथ शिवलिंग बनने का रहस्य! यहां विज्ञान भी है नतमस्तक

25 जून से बाबा अमरनाथ की पवित्र तीर्थ यात्रा शुरू हो रही है। इसका समापन श्रावण पूर्णिमा यानी रक्षाबंधन (इस बार 2 अगस्त) के दिन होता है। इस यात्रा के साथ मात्र हिन्दुओं की ही नहीं बल्कि मुस्लिम और अन्य धर्मों के श्रद्धालुओं की भी आस्था जुड़ी है। माना जाता है कि इस पवित्र गुफा की खोज ही एक मुसलमान गड़ेरिये ने की। PHOTOS: अमरनाथ शिवलिंग बनने का रहस्य! यहां विज्ञान भी है नतमस्तक  PHOTOS: अमरनाथ शिवलिंग बनने का रहस्य! यहां विज्ञान भी है नतमस्तक  PHOTOS: अमरनाथ शिवलिंग बनने का रहस्य! यहां विज्ञान भी है नतमस्तक  PHOTOS: अमरनाथ शिवलिंग बनने का रहस्य! यहां विज्ञान भी है नतमस्तक 
हिन्दू धर्म मान्यताओं के मुताबिक यह वही पवित्र स्थान है, जहां भगवान शंकर ने माता पार्वती के सामने अमरता का रहस्य उजागर किया। इसलिए यह बाबा अमरनाथ की गुफा के नाम से प्रसिद्ध हुई। इस गुफा से जुड़ी आस्था की सबसे खास वजह है, इसमें बनने वाले बर्फ के शिवलिंग। यह स्वयंभू शिवलिंग माना जाता है। इस बर्फ के शिवलिंग को लेकर अनेक लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर इतनी ऊंचाई पर स्थित गुफा में इतना ऊंचा और विशाल बर्फ का शिवलिंग कैसे बनता है? इससे जुड़े वैज्ञानिक कारण भी हैं। तस्वीरों के जरिए जानिए अमरनाथ गुफा, उसमें बनने वाले हिम शिवलिंग और इससे जुड़े रोचक वैज्ञानिक और धार्मिक पहलुओं को।

Umerkot Fort pakistan (Umerkot, Sindh): sea picture

Umerkot Fort (Umerkot, Sindh):













“Umerkot, also known as Omarkot, is a town in theUmerkot DistrictinSindh,Pakistan. The city is well connected with the other large cities likeKarachi, theprovincial capital andHyderabad.Once, it was the capital of GreaterSindhProvince (including some parts of presentRajasthanstate of India). It also became prominent during the time of theMughals and during theBritish Raj. The greatMughal king Akbar was born in Umerkot whenhis fatherHumayunfled from military defeat at the hands of Sher Shah Suri. RanaPrasad, a Hindu Sodha Rajput ruler of Amarkot, gave refuge to Humayun. Akbarlater became the King of India and was a popular figure with bothHindusandMuslims. Umerkot has many sites of historical significance such asMughal Emperor Akbar's birthplace at Umerkot Forton October 15, 1542”.
21

The Forts of Pakistan

“Another significant story relating to Umerkot is that of Umer Marvi. Marvi was ayoung Tharigirl abducted by Umer, then-ruler, who wanted to marry her because of her beauty. Upon her refusal she was being imprisoned in the historic Umerkot Fortfor many years until her ultimate release. Because of her courage, Marvi is an idealfor the local people”.
22

गुरुवार, 14 जून 2012

बहन को बीवी बनाने की अजीब फितूर कि पहुंचा अदालत

होशियारपुर. मौसेरी बहन के साथ शादी के जाली प्रमाण पत्र हाईकोर्ट में देकर शादी रजिस्टर्ड करवाने की कोशिश करने वाले एक युवक को उस समय लेने के देने पड़ गए जब कोर्ट द्वारा याचिका को खारिज करने के बाद युवती की शिकायत पर गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज कर लिया।

गढ़शंकर की दीप कालोनी की निवासी एक युवती ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया है कि गांव पदराणा में रिश्ते में लगती उसकी मौसी का लड़का नवप्रीत सिंह का उनके घर में आना जाना था। युवक ने कई बार उसके साथ आपत्तिजनक शरारतें की थी। इसको लेकर उसने उससे माफी भी मांगी थी।

युवती ने बताया कि आरोपी उसके भाई की शादी में शामिल हुए थे, इस दौरान आरोपी ने उसकी फोटो काट कर अपने साथ जोड़ ली और शादी का जाली प्रमाण पत्र तैयार कर हाईकोर्ट में पेश कर दिया। उसका आरोप था कि 6 फरवरी को आरोपी ने जब उसके घर में अकेला पाया तो उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।

इसके बाद उन्होंने तहसीलदार के साथ बात कर प्रमाण पत्रों की जानकारी ली तो पता चला कि यह सब जाली थे, क्योंकि इस संबंधी आरोपी ने बताया था कि उसकी शादी गांव पदराना में हुई थी जबकि गांव के सरपंच ने बताया कि शादी गांव में हुई ही नहीं।
दस्तावेज तैयार कर उन्होंने हाईकोर्ट में दावे को गलत बताया तो जांच के बाद कोर्ट ने नवप्रीत की याचिका को खारिज कर दिया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 354, 465, 468, 471, 506, 427 के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस का कहर नगर वधुओ पर टूटा

पुलिस का कहर नगर वधुओ पर टूटा

बाड़मेर बाड़मेर जिले के समदडी पुलिस थाना के सब इन्स्पेक्टर और मुख्य आरक्षी ने साटिया बस्ती में नगर वधुओ पर कहर ढहा दिया .चौथ वसूली करने गए इन पुलिस कर्मिया को चौथ देने से मना कर दिया तो इन पुलिस कर्मियों ने उन पर जुल्म ढहने में कोई कसार नहीं छोडी .नगर वधुओ के साथ मारपीट कर मानवता को शर्म शार कर दिया .समदडी पुलिस थाना के ऐ एस आई और मुख्य आरक्षी द्वारा सेक्स वर्कर्स बाहुल्य साटिया बस्ती में जाकर चन्दा वसूली के लिए पैसा मांगा नहीं देने पर लडकियों की इज्ज़त उतारने लगे उन्होंने विरोध किया तो इन दोनों ने वंहा की मुखिया पेम्पाली के पोते से एक बोतल हथ्कधी शराब बरामद बता कर झूठा मुक़दमा दर्ज किया तथा उन्हें क़ानून के चक्कर में फंसने की धमकिया डी .सरजी मैंने वंहा सामजिक बदलाव का काम किया हें उन्हें अछि तरह जनता हूँ ,इस तरह के लोग नहीं हें देह व्यापार उनकी मजबूरी हें हमारी संस्था की कोशिश से कुछ बदलाव की संभावना बनी थी .पुलिस लम्बे समय कट उन्हें सहयोग करती रही मगर पिछले दिन का गतानाक्रम वाकई शर्मनाक हें आप खुद इस केश को हंडल करे वास्तविकता देखे एक मासूम बच्चे को झूठे केश में फंसने के प्रयास को अनदेखा ना कर हकीकत को देखे .बाड़मेर इस गाँव की औरते और पुरुष पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने साथ हुए अन्याय की दास्ताँ कहेगी न्याय की गुहार करेगी

ममता-मुलायम "कलाम" पर कायम!

ममता-मुलायम "कलाम" पर कायम!
Photo: .
कलाम साहब !!!
आप क्या कहते हैं ?

Kalaam Saheb !!!
What do you say ?
नई दिल्ली। राष्ट्रपति पद उम्मीदवार को लेकर ममता-कांग्रेस के बीच चल रही तकरार के बीच ममता ने कहा है कि मुझे यूपीए बैठक में नहीं बुलाया गया, लेकिन मुलायम यादव से बातचीत हो गई है और वे हमारे साथ हैं। अब कलाम जीतेंगे और राष्ट्रपति जरूर बनेंगे। इस मौके पर ममता ने अन्य दलों से अपील की है कि अगर कलाम के नाम पर सहमति नहीं बने तो सब अपनी आत्मा की आवाज पर वोट दें।

गुरूवार शाम को मुलायम सिंह से फिर मुलाकात करने के बाद ममता ने विशवास भरे शब्दों ने से बाते कहीं। ममता-मुलायम की मुलाकात के बाद ममता का संदेश लेकर सचिव रतन मुखर्जी और टीएमसी सांसद कुणाल घोष मुलायम के घर गए। फिलहाल मुलायम की तरफ से इस बारे में किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है।


कलाम पर सहमति बननी चाहिए

ममता ने कहा कि कलाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में हमारी पहली पसंद है। कलाम के नाम पर सहमति बननी चाहिए। कलाम हो हम ही नहीं बल्कि पूरा देश पसंद करता है चाहे डायरेक्ट इलेक्शन करवाकर देख लो। ममता ने कहा है कि वे अपने फैसले पर अडिग है, प्रणव का विरोध करेंगी। अगर मनमोहन सिंह या सोमनाथ उम्मीदवार होते तो भी हमें खुशी होती। खुद कांग्रेस ने मनमोहन का नाम खारिज कर दिया।

यूपीए नहीं छोडूंगी, न सरकार गिराऊंगी

सरकार के लिए राहत की बात यह है कि ममता ने विश्वास दिलाया है कि वे अपनी तरफ से यूपीए नहीं छोड़ेंगी, न ही सरकार गिराएंगी। हां, सरकार चाहे तो उन्हें बाहर कर सकती है। ममता ने कहा कि वे शुक्रवार को होने वाली यूपीए की बैठक में नहीं जाएंगी। सरकार से बाहर किए जाने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ममता ने कहा कि हमें मालूम है क्या-क्या हो सकता है पर हम किसी से नहीं डरते। धमकी देने वालों को देख लेंगे।

कांग्रेस को फैसला बदलने की उम्मीद

उधर, शाम को कांग्रेस प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अब भी हमारी सहयोगी है। उम्मीद है ममता और मुलायम अपने फैसले को दुरूस्त करेंगे। मालूम हो कि तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) ने उनकी उम्मीदवारी को अप्रत्यक्ष रूप से खारिज करते हुए तीन नए उम्मीदवारों के नाम पेश किए हैं। इन तीन उम्मीदवारों में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के नाम शामिल हैं।


कांग्रेस ने लेफ्ट से मांगा समर्थन

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने गुरूवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की पोलित ब्यूरो के सदस्य बुद्धदेब भट्टाचार्य को फोन कर राष्ट्रपति पद के कांग्रेस उम्मीदवार के लिए वामपंथी दलों का समर्थन मांगा। भट्टाचार्य ने प्रणब मुखर्जी को आश्वासन दिया है कि वह पार्टी मंच पर इस मुद्दे को उठाएंगे।

पाक महिला की मौत को लेकर हंगमा

पाक महिला की मौत को लेकर हंगमा

जयपुर। जयपुर के शिप्रापथ थाना इलाके के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान गुरूवार को एक पाकिस्तानी महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मानसरोवर इलाके में रहने वाले पाकिस्तानी परिवारों के लोग अस्पताल पहुंचे। इन लोगों ने मृतका का शव लेने से इनकार कर दिया और चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिप्रापथ थाने पर प्रदर्शन किया। करीब एक घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस ने लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया, तब कहीं जाकर मृतका के परिजनों का गुस्सा शांत हुआ।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मूलत: पाकिस्तान की रहने वाले सबीरा की पत्नी बसंती देवी (37) के पेट में पथरी थी, जिसके इलाज के लिए उसे शिप्रापथ थाना इलाके के एक निजी अस्पताल में 29 मई को भर्ती कराया गया था। यहां अस्पताल के तीन चिकित्सकों के टीम ने तीन दिन पहले बंसती का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के बाद बुधवार रात बसंती की तबीयत खराब हो गई और आज सुबह करीब पांच बजे बसंती की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों के अलावा भारी संख्या में और आस-पड़ोसी भी चिकित्सालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पर जुट गए और प्रदर्शन किया।

सीएम के काफिले में घुसी कार, नशे में थे चार युवक



जयपुर. सिविल लाइंस में जैकब रोड पर गुरुवार शाम को मुख्यमंत्री काफिले के निकलने से पहले लगी रूट लाइन में शराब पीकर कार भगाने वाले चार युवकों को सोढ़ाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की कार को जब्त कर उनका एसएमएस अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया। चारों युवक मेट्रो प्रोजेक्ट में कर्मचारी है।
 

एसीपी सोढ़ाला अनिल राव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रविप्रकाश, प्रीतम, विकास सैनी व राकेश है। चारों मेट्रो प्रोजेक्ट में कंप्यूटर ऑपरेटर, टीम लीडर व अन्य पदों पर है। शाम करीब 4 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री का काफिला सीएम हाउस से नाटाणियों के चौराहे से होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जाना था। इससे पहले सिविल लाइंस में रूट लाइन लगा रखी थी। आरएसी व यातायात के पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक को रुकवा रखा था। तभी अजमेर रोड पर नाटाणियों के चौराहे की तरफ से एक आल्टो कार सिविल लाइंस में तेजी से आई। यह देखकर आरएसी के जवानों ने कार को रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन, चारों युवक कार को भगाकर ले गए।



सिविल लाइंस चौकी के पास मौजूद यातायात कर्मियों व अन्य पुलिसकर्मियों ने बाबूलाल नागर के बंगले के पास कार को पीछा कर रुकवाया। फिर कार को साइड में खड़ा करवाने पर नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मियों की बात नहीं मानी। उनसे अभद्रता की। तब पुलिस ने उनकी कार की चाबी निकाल ली। फिर उन्हें दबोच कर सिविल लाइंस चौकी ले गए। सूचना मिलने पर सोढ़ाला थानाप्रभारी विक्रम सिंह व उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने 185 एक्ट की कार्रवाई कर कार जब्त कर ली। साथ ही शांतिभंग करने के आरोप में चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

जोधपुर: पाल स्कूल का हेडमास्टर व क्लर्क निलंबित



जोधपुर. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने आरएएस प्री-परीक्षा की ड्यूटी को गंभीरता से नहीं लेने के आरोपी पाल स्कूल के हेडमास्टर व क्लर्क को तत्काल निलंबित कर दिया है। वहीं, पीडब्ल्यूडी एवं कृषि विभाग के सहायक अभियंता और एक टीचर सहित तीन को कारण बताओं नोटिस दिए हैं।



एडीएम सिटी राजेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पाल के हेडमास्टर कन्हैयालाल तंवर व इसी स्कूल के क्लर्क योगेश माथुर को आरएएस प्री-परीक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।



उन्होंने बताया कि हेडमास्टर ने इस स्कूल के 20 शिक्षकों को आरएएस प्री-परीक्षा की ड्यूटी लगने का आदेश एवं सूचना ही नहीं दी है। इस कारण 20 शिक्षक परीक्षा समय में केंद्रों पर उपस्थित नहीं हुए।



उन्होंने बताया कि हेडमास्टर तंवर की सरकारी ड्यूटी के प्रति लापरवाही का दूसरा नमूना यह देखने में आया है कि जिला शिक्षा अधिकारी गजरा चौधरी अथवा अन्य किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना ही मुख्यालय छोड़ राज्य से बाहर हरिद्वार तीर्थ यात्रा करने चला गया है।



राठौड़ ने बताया कि क्लर्क योगेश माथुर ने इन 20 शिक्षकों की आरएएस प्री-परीक्षा में ड्यूटी होने का प्रशासनिक आदेश अपने हस्ताक्षरों से प्राप्त तो कर लिया। लेकिन लापरवाही की हद तब हो गई, जब इन शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी के लिए सूचना तक नहीं दी। इससे परेशानी हुई और परीक्षा के समय उन केंद्रों पर आनन-फानन में रिजर्व स्टाफ को भेजकर व्यवस्था करनी पड़ी।



पीडल्ब्यूडी व कृषि अभियंता को नोटिस



एडीएम सिटी ने बताया कि इस परीक्षा के पर्यवेक्षक एवं पीडब्लूडी के सहायक अभियंता संजय बोराणा व कृषि विभाग के सहायक अभियंता मनेाज गहलोत को कारण बताओ नोटिस दिया है। इन दोनों को सुबह 7.30 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच व्यवस्था संभालनी थी। लेकिन ये दोनों पूरा एक घंटा दस मिनट लेट पहुंचे। इन दोनों को कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही आज के लिए नॉन पेमेंट कर दिया गया है। इधर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सोढ़ों की ढाणी की अध्यापिका शशि दवे को भी लापरवाही बरतने के लिए नोटिस दिया गया है।

आरएएस प्री-परीक्षा में नकल सामग्री और मोबाइल सहित दो को पकड़े



जोधपुर. शहर में गुरुवार को आरएएस प्री-परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई, लेकिन परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी नकल करते एवं दूसरा मोबाइल फोन सहित पकड़ा गया। इन दोनों परीक्षार्थियों से नकल सामग्री व फोन जब्त कर प्रकरण बना कर आरपीएससी को कार्रवाई के लिए भेजा है।



राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से गुरुवार को जोधपुर शहर के 52 केंद्रों पर आरएएस प्री-परीक्षा आयोजित की गई। सुबह 9 से 11 बजे परीक्षा की पहली पारी में सोहनलाल मणिहार स्कूल परीक्षा केंद्र पर सेवाराम (रोल नंबर 362698) को परीक्षा के दौरान नकल करते पकड़ा गया। परीक्षा के को-ऑर्डिनेटर एडीएम सिटी राजेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि यह परीक्षार्थी शौचालय में जाकर साथ लाई सहायक सामग्री निकाल कर नकल करते पाया गया। इस परीक्षार्थी को रंगे हाथों पकड़ कर सहायक सामग्री जब्त कर ली गई।



राठौड़ ने बताया कि पहली पारी में ही एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी मेमू राम (रोल नंबर 368593) के पास जांच में मोबाइल फोन पाया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ऐश्वर्या कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी विष्णु प्रसाद चौरसिया (रोल नंबर 3614) से भी परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन जब्त किया गया है। इन दोनों परीक्षार्थियों के केंद्र अधीक्षकों ने मोबाइल फोन जब्त कर लिए है।





उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षार्थी से जब्त मोबाइल फोन का परीक्षण कराया जाएगा कि इसका उपयोग नकल के लिए तो नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि अनुचित साधनों का प्रयोग करने के आरोप में तीनों के खिलाफ प्रकरण बनाकर जब्त सामग्री आरपीएससी को भेजी हैं।



आरएएस अफसर बनने 65 फीसदी अभ्यर्थी ही आए


उप जिला शिक्षा अधिकारी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी प्रमोद कल्ला के अनुसार इस परीक्षा में कुल 19 हजार 658 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। पहली पारी में 12 हजार 953 युवा परीक्षा देने उपस्थित तथा 6 हजार 705 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, दूसरी पारी में 12 हजार 805 उपस्थित तथा 6 हजार 853 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि पहली पारी में 65.89 तथा दूसरी पारी में 65.14 प्रतिशत युवा आरएएस प्री-परीक्षा देने आए। उन्होंने बताया कि दोनों पारी में परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हुई।