पुलिस का कहर नगर वधुओ पर टूटा
बाड़मेर बाड़मेर जिले के समदडी पुलिस थाना के सब इन्स्पेक्टर और मुख्य आरक्षी ने साटिया बस्ती में नगर वधुओ पर कहर ढहा दिया .चौथ वसूली करने गए इन पुलिस कर्मिया को चौथ देने से मना कर दिया तो इन पुलिस कर्मियों ने उन पर जुल्म ढहने में कोई कसार नहीं छोडी .नगर वधुओ के साथ मारपीट कर मानवता को शर्म शार कर दिया .समदडी पुलिस थाना के ऐ एस आई और मुख्य आरक्षी द्वारा सेक्स वर्कर्स बाहुल्य साटिया बस्ती में जाकर चन्दा वसूली के लिए पैसा मांगा नहीं देने पर लडकियों की इज्ज़त उतारने लगे उन्होंने विरोध किया तो इन दोनों ने वंहा की मुखिया पेम्पाली के पोते से एक बोतल हथ्कधी शराब बरामद बता कर झूठा मुक़दमा दर्ज किया तथा उन्हें क़ानून के चक्कर में फंसने की धमकिया डी .सरजी मैंने वंहा सामजिक बदलाव का काम किया हें उन्हें अछि तरह जनता हूँ ,इस तरह के लोग नहीं हें देह व्यापार उनकी मजबूरी हें हमारी संस्था की कोशिश से कुछ बदलाव की संभावना बनी थी .पुलिस लम्बे समय कट उन्हें सहयोग करती रही मगर पिछले दिन का गतानाक्रम वाकई शर्मनाक हें आप खुद इस केश को हंडल करे वास्तविकता देखे एक मासूम बच्चे को झूठे केश में फंसने के प्रयास को अनदेखा ना कर हकीकत को देखे .बाड़मेर इस गाँव की औरते और पुरुष पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने साथ हुए अन्याय की दास्ताँ कहेगी न्याय की गुहार करेगी
बाड़मेर बाड़मेर जिले के समदडी पुलिस थाना के सब इन्स्पेक्टर और मुख्य आरक्षी ने साटिया बस्ती में नगर वधुओ पर कहर ढहा दिया .चौथ वसूली करने गए इन पुलिस कर्मिया को चौथ देने से मना कर दिया तो इन पुलिस कर्मियों ने उन पर जुल्म ढहने में कोई कसार नहीं छोडी .नगर वधुओ के साथ मारपीट कर मानवता को शर्म शार कर दिया .समदडी पुलिस थाना के ऐ एस आई और मुख्य आरक्षी द्वारा सेक्स वर्कर्स बाहुल्य साटिया बस्ती में जाकर चन्दा वसूली के लिए पैसा मांगा नहीं देने पर लडकियों की इज्ज़त उतारने लगे उन्होंने विरोध किया तो इन दोनों ने वंहा की मुखिया पेम्पाली के पोते से एक बोतल हथ्कधी शराब बरामद बता कर झूठा मुक़दमा दर्ज किया तथा उन्हें क़ानून के चक्कर में फंसने की धमकिया डी .सरजी मैंने वंहा सामजिक बदलाव का काम किया हें उन्हें अछि तरह जनता हूँ ,इस तरह के लोग नहीं हें देह व्यापार उनकी मजबूरी हें हमारी संस्था की कोशिश से कुछ बदलाव की संभावना बनी थी .पुलिस लम्बे समय कट उन्हें सहयोग करती रही मगर पिछले दिन का गतानाक्रम वाकई शर्मनाक हें आप खुद इस केश को हंडल करे वास्तविकता देखे एक मासूम बच्चे को झूठे केश में फंसने के प्रयास को अनदेखा ना कर हकीकत को देखे .बाड़मेर इस गाँव की औरते और पुरुष पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने साथ हुए अन्याय की दास्ताँ कहेगी न्याय की गुहार करेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें