शनिवार, 26 मई 2012

सागरिका बोली, मारता- पीटता है पति

सागरिका बोली, मारता- पीटता है पति
कोलकाता। नार्वे सरकार द्वारा दो भारतीय बच्चे अभिज्ञान और ऎश्वर्या को भारत भेजे जाने के बाद एक नया मोड़ सामने आ गया है। अब दोनों बच्चों की मां सागरिका भट्टाचार्य ने अपने पति पर प्रताडित करने का आरोप लगाया है। सागरिका के मुताबिक उसका पति नार्वे में उसके साथ मारपीट करता था।

सागरिका ने आरोप लगाया कि उसका पति अजय भट्टाचार्य बच्चों से मिलने नहीं देता था। जब मैं इसका विरोध करती तो वह मेरे साथ मारपीट करता। सागरिका ने अनुरूप के परिवार वालों पर भी दबाव बनाने का आरोप लगाया है। अपने बयान में कहा कि जब मैं अपने बच्चों को देखना चाहती थी तो मुझे बदमाश व्यक्ति का भय दिखाकर मानसिक रूप से प्रताडित किया जाता था।

इस मामले की जानकारी होने के बाद जब सागरिका के परिवार वालों ने बच्चों से मिलना चाहा तो अनुरूप के घरवालों ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। इस मामले के बाद सागरिका के परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि अनुरूप के परिवार ने अभिज्ञान और ऎश्वर्या का अपहरण कर के रखा है।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल में नार्वे सरकार ने अभिज्ञान और ऎश्वर्या को उनके माता- पिता की सहमति के बाद भारत में कोलकाता में रहने वाले अंकल के यहां भेज दिया गया था।

रूठी पत्नी को मनाने के लिए बस चुराई

रूठी पत्नी को मनाने के लिए बस चुराई

यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी ने अपने रूठी पत्नी एवं बच्चों को यह बताने के लिए वह बेरोजगार नहीं है, बस चुरा ली। वडागांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी शिवाजी तारगुडे ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने देवेंद्र एम. निमगावकर को कार्यस्थल से लम्बे समय तक अनुपस्थित रहने एवं शराब पीने के आरोप में 2007 में बर्खास्त कर दिया था।

तारगुडे ने शनिवार को बताया कि निमगावकर की मां एवं बहन का कुछ साल पहले निधन हो गया था और वह तनावग्रस्त चल रहा था। वानी एसटी पर तैनाती के दौरान उसे लम्बे मार्गो पर भेजा जाता था। चूंकि वह लम्बे मार्गो पर जाने के लिए इच्छुक नहीं था इसलिए अक्सर काम से गैर हाजिर रहता था। इसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया।

निमगावकर के बेरोजगार होने पर उसकी पत्नी नाराज होकर बच्चों संग अपने मायके पश्चिमी विदर्भ स्थित इच्छौरा गांव चली गई। अपनी पत्नी को यह भरोसा दिलाने के लिए कि उसे नौकरी पर दोबारा रख लिया गया है निमगावकर ने 21 मई की रात को वानी डिपो पर खाली खड़ी एमएच-40-8629 संख्या की बस को ले कर भाग गया।

पुलिस ने लापता बस को बरामद करने के बाद ससुराल में छिपे निमगावकर को भी गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। फिलहाल अदालत ने उसे छह जून तक के लिए जमानत दे दी है।

राजस्थान फैशन वीक में पहुंचे अक्षय और सोनाक्षी


राउडी राठौड़ के प्रमोशन के लिए पहुंचे फिल्म स्टार्स



जयपुर। फिल्म एक्टर्स अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा शनिवार को जयपुर में राजस्थान फैशन वीक में शिरकत करने आए। यहां पर उन्होंने लोगों से बातचीत की और अपनी फिल्म के बारे में बताया। इस दौरान वे अपने एक स्पेशल चाइल्ड मुदित को भी लेकर आए जो पूरी तरह से राउडी लुक में ही था।


हम क्यों काम नहीं करते साउथ की कहानियों पर...

हम क्यों साउथ की कहानी पर काम नहीं कर सकते, मुझे तो इसमें कोई बुराई नहीं लगती। यह तो हमारे घर की घर में ही स्टोरी का लेन देन हो रहा है। हम कौनसा हॉलीवुड से स्टोरी उठा रहे हैं। अक्षय ने बताया, करीब 7 साल बाद एक्शन कर रहा हूं, लेकिन एक्शन से कभी दूर नहीं रहा, आज भी मेरी मार्शल आर्ट और कराटे की प्रेक्टिस जारी है।


राउडी का मतलब मस्ती...

राउडी का मतलब बैड बॉय नहीं है, इसका मतलब तो मस्ती और चुलबुलापन है। हर इंसान में एक राउडी छुपा है। हर पेरेंटस चाहते हैं, कि उनके बच्चों में राउडी हो। लोग रोबिन हुड को बैड बॉय के रूप में देखते हैं, लेकिन मैं उन्हें राउडी मानता हूं। फिल्म साउथ का रीमेक है, जिसे आज के अंदाज में पेश किया गया है।


रेट्रो स्टाइल के पोस्टर

फिल्म के पोस्टर 70 के दशक जैसे हैं इस पर अक्षय का कहना था मैं बचपन में धर्मेंद्र जी के पोस्टर देखता था, मेरे भी इच्छा थी कि कभी मेरे भी ऐसे हैंडमेड पोस्टर्स आए और राउडी के साथ मेरी यह इच्छा भी पूरी हो गई। मुझे राउडी के पोस्टर बहुत अच्छे लगे। मुंबई में ड्राइव करते समय इन पोस्टर को देखता हूं।

खुश रहती हूं, फिट रहती हूं

डाइट के बारे में पूछने पर सोनाक्षी ने कहा कि वे जो मन करता है, खाती हैं, खुश रहती हैं और जिम जाकर फिट रहती हैं। राउडी में मुझे परम्परागत परिधानों में देखेंगे। उन्होंने कहा, कि किसी भी इंसान की खूबसूरती उसके मन में होती है।


Facebook के सहारे ई-प्रेमिका के चंगुल से छुड़ाया पति को...!

महेसाणा। ई-प्रेमिका के मोहपाश में फंसे पति को उसने मुक्त करवा लिया है। उत्तर गुजरात के इस कस्बे की निवासी इस महिला के पति को फेसबुक पर चैटिंग के दौरान बनी ई-मित्र से प्रेम हो गया था। बात आगे बढऩे पर उसने पत्नी और घर को छोड़ दिया और ई-प्रेमिका के यहां जाकर रहने लगा था।  

यह सब महेसाणा निवासी एक 26 वर्षीय महिला के साथ हुआ। पति व इसकी ई-प्रेमिका के बीच प्रेम प्रसंग की बात परिवारजनों को तब पता चली जब युवक ने घर ही छोड़ दिया। इसके बाद विवाहिता का दांपत्य संकट में पड़ गया। हालांकि युवक की पत्नी ने हार नहीं मानी और पति को वापस लाने की ठान ली। ई-प्रेमी -प्रेमिका दोनों अलग-अलग धर्म के थे।


पहले भी विवादों में रही बांसवाड़ा की वह युवती:

पुलिस जांच में पता चला है कि महेसाणा के विवाहित युवक के साथ ई-प्रेम करने वाली बांसवाड़ा की यह युवती पहले कई बार इसी तरह के मामलों में लिप्त पाई गई है। करीब 23 साल की यह युवती उच्च शिक्षित है। फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है। नागपुर से स्टॉक मार्केट में एमबीए है। डेढ़ साल पहले इसकी सगाई टूटने की बात भी सामने आई है।


फेसबुक से मिली राह

पति को वापस पाने की जद्दोजहद में महिला ने महेसाणा महिला पुलिस थाने की मदद ली। अब तक उसे यह पता नहीं था कि पति कहां गया है। पड़ताल के दौरान पता चला कि उसका पति फेसबुक पर था। बांसवाड़ा (राजस्थान) की एक लड़की के संपर्क में था। युवक के फेसबुक एकाउंट से उसका लोकेशन भी मिल गया। बस पता मिलते ही यह लड़की सीधे पति की ई-प्रेमिका के पास जा पहुंची और समझा-बुझा कर घर वापस लाने में सफल रही। इसी के साथ चार महीने तक झंझावतों से जूझने के बाद अब इस जोड़े का दांपत्य जीवन पुन: पटरी पर लौट आया है। पति के घर छोडऩे के बाद विवाहित को ससुराल भी छोडऩा पड़ा था। उस पर विवाह विच्छेद के लिए दबाव डाला जा रहा था किन्तु उसने पिता के घर रहते हुए पति को वापस पाने के लिए संघर्ष किया।

मंत्रीजी ने कहा था, भंवरी को हमेशा के लिए निपटा दो...

जोधपुर। पूर्व मंत्री महीपाल मदेरणा ने शहाबुद्दीन के मार्फत 9 अगस्त को भंवरी के लिए 10 लाख रुपए और चालीस लाख का चैक समझौता पत्र के साथ भेजा था। लेकिन भंवरी ने समझौते से इनकार कर दिया और पैसे वापिस भिजवा दिए। इस पर महीपाल मदेरणा ने सहीराम से किसी तरह भंवरी के मामले को हमेशा के लिए निपटा देने के आदेश दिए। 

यह कहना था सीबीआई की ओर से अभियोजन पक्ष का जो शनिवार को अजा-जजा मामलों की विशेष अदालत में एएनएम भंवरी के अपहरण व हत्या के षडय़ंत्र मामले में चार्ज बहस में शिरकत कर रहे थे। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूप सक्सेना की अदालत में सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक एसएस यादव तथा विशिष्ट लोक अभियोजक अशोक जोशी ने कहा कि इससे बाद में सहीराम, सोहनलाल व शहाबुद्दीन भंवरी को ठिकाने लगाने की विभिन्न योजनाएं तैयार करने लगे। इस बीच सहीराम ने मदेरणा को बताया कि लूणी विधायक मलखान सिंह की बहन इन्द्रा व सोहनलाल भी इसी काम में लगे हुए हैं। बहस अधूरी रही तथा अगली सुनवाई की तारीख 8 जून मुकर्रर की गई।





महीपाल ने लगाई हाजिरी माफी की अर्जी




अदालत में महीपाल मदेरणा के अधिवक्ता ने मदेरणा के कमर दर्द के चलते आगामी पेशियों पर हाजिरी माफी देने का आवेदन किया। जिस पर अदालत ने हाजिरी माफी देने से इनकार कर दिया, लेकिन जेल प्रशासन को मदेरणा के आवेदन पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।



लूणी विधायक मलखान सिंह विश्नोई का जमानत आवेदन खारिज




अजा-जजा मामले की विशेष अदालत ने भंवरी मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई की ओर से दायर जमानत आवेदन को खारिज करते हुए उसे जेल से रिहा करने से इनकार कर दिया है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनूप कुमार सक्सेना ने जमानत आवेदन अभियोजन पक्ष की दलीलों को ध्यान में रखते हुए खारिज करते हुए कहा कि मामला राजनीति के पृष्ठभूमि वाले लोगों का है, जिन्होंने अपनी ताकत का परिचय देते हुए अपहरण व हत्या जैसे षडय़ंत्र को अंजाम दिया। यदि ऐसे लोगों को जमानत पर रिहा किया जाता है तो वे गवाहों पर दबाव डालने का प्रयास करेंगे।

बीते चौबीस घंटो में आधा दर्जन मामले दर्ज




शान्ती भंग करने के आरोप मे 4 गिरफ्तार 


 बीते चौबीस घंटो में आधा दर्जन मामले दर्ज 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ की पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया कि पुलिस थाना शिव मे क्रमशः भंवराराम पुत्र मगाराम, टीलाराम पुत्र कालुराम व किसनाराम पुत्र निम्बाराम जाति मेगवाल निवासियान राजबेरा तथा पुलिस थाना गिड़ा मे नेकुखा पुत्र करीमखा मुसलमान निवासी खोखसर को शान्ती भंग करते इुए धारा 151 सीआरपीसी 
मे गिरफतार किया जाकर अदालत मे पेश किया गया। 



पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण 


1. प्रार्थी श्री गणेशाराम पुत्र भैराराम जाट नि. मुो की ाणी ने मुलजिम देवीलाल पुत्र रूपाराम जाट नि. मुो की ाणी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस कि मोटरसाईकल को चुराकर ले जाना वगेरापर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया गया। 
2. प्रार्थी श्री अशोक पुत्र बाबुलाल जैन नि. धोरीमना ने मुलजिम ट्रक नम्बर आर.जे. 04 जीए 1900 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. की मोटरसाईकल के टक्कर मारना जिससे उसके चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया गया। 


3. प्रार्थी श्री लजपतराम पुत्र नारूराम नि. मिठड़ाउ ने मुलजिम ट्रक नम्बर आर.जे. 04 1224 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. की भतीजी के टक्कर मारना जिससे उसके चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया गया। 


4. प्रार्थी श्री मावाजी पुत्र नेमचंन्द सोनी ऩि चौहटन ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया किदिनांक 22.05.12 की रात्री मे अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस कि बोलेरो गाड़ी नम्बर आर.जे.19 यूए 6223  को चुराकर ले जाना वगेरा पर पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया गया। 


5. प्रार्थी श्री आदाराम पुत्र निम्बाराम कलबी निवासी गुड़ामालानी ने मुलजिम खंगाराराम विश्नोई निवासी छोटु के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की दुकान पर मोबाईल रिपेयरिग करते हुए मुस्त. के साथ मारपीट करना व काउन्टर से नई घड़ी व बेल्ट चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया गया। 

जैसलमेर पुलिस की मेहनत रंग लाई


लाठी में हुई लाखो रूपये के आभूषणो की चोरी का पर्दाफाश 

जैसलमेर पुलिस की मेहनत रंग लाई 

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने गत दिनों लाठी में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफास कर माल बरामद करने  में सफलता हासिल की ज्ञात रहे कि इस साल की शुरुआत में हुकमीचन्द पुत्र सुरजमल टावरी निवासी लाठी ने पुलिस थाना पोकरण में रिपोर्ट पेश की किआठ जनवरी की रात्रि में मेरा भाई विजयकुमार व उसकी औरत बैठक के कमरे में सोये हुए थे। बाकी कमरो के ताले लगे हुए थे। पिछवाड़े से मकान के अन्दर चोरो द्वारा प्रवेश ताला तोड़ कर अटैची पेटिया तिजोरी में रखा आभूषण व रोकड़ी रूपये ले गये, जिस पर पुलिस थाना पोकरण में मुकदमा दर्ज किया गया तथा उक्त घटना के बाद जनता द्वारा चोरो के पकडने के लिए व चोरी का खुलाशा करने के लिए ज्ञापन भी दिये।
उक्त चोरी की वारदात को गम्भीरता से लेते हुऐ, जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता बिश्नोई के आदेशानुसार गणपतलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वृत पोकरण में विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें रमेश शर्मा, थानाधिकारी पोकरण मय गौतम डोटासरा उ0नि थानाधिकारी नाचना, सहायक उप निरीक्षक श्रवणकुमार, हैड कानि0 सवाईसिंह, रमणलाल, कानि0 बालेन्द्रसिंह, गंगासिंह, कमलसिह, भाईराम, ओमप्रकाश, सुभाष, सवाईसिह, नारायणसिह एवं महिला कानि0 निर्मला द्वारा लाठी गॉव एवं लाठी गॉव के आसपास के इलाको तथा सम्पूर्ण जिले में चोरी को तलाश करने हेतु कई जगह पर पुछताछ तथा काफी मेहनत की । पुंलिस टीमो द्वारा रातदिन एक कर उक्त चोरी को खोलने के प्रयास किये उक्त प्रयासो के फलस्वरूप पुलिस के मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुलजिम काबलखॉ पुत्र करीमखॉ मुसलमान निवासी सुजीयो की ाणी, मकनखॉ पुत्र ईलमदीन मुसलमान निवासी लाठी व शैतानसिह पुत्र सबलसिह राजपूत निवासी म्याजलार व भीखसिह पुत्र चन्दनसिह राजपूत निवासी म्याजलार को पुछताछ के लिए लाया गया, जिनसे पुलिस की टीमो द्वारा गहन पुछताछ की गई, पुलिस की गहन पुछताछ के बदोलत उक्त मुलजिमो ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
चोरो से की गई गहनता पुछताछ में उक्त नकबजनी की वारदात करना स्वीकार करते हुए बताया दिंनाक 02 एवं 0901-2012 की रात्रि को ग्राम लाठी में विजयकुमार माहेश्वरी के घर पर वह चोर माहेश्वरी के घर के पास बाड़ा में से घुस कर तथा ऊपर मकान पर चकर कमरे का ताला तोड़ कर अलमारी को नकब से तोड़कर सोने चांदी के गहने एवं नकदी चुरा कर ले गये। चोरो द्वारा चोरी कबूल करने के बाद चोरो से गहन पुछताछ जारी है तथा चोरी किये माल को जल्द से जल्द बरामद करने की भी कोशिश की जा रही।
चोरी के खुलाशे के बाद गणपतलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने पोकरण पहुॅचे। विपिन शर्मा वृताधिकारी, पोकरण को मुल्जिमानो से गहन पुछताछ कर अनुसंधान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इस गिरोह में शामिल अन्य मुल0 की तलाश जारी है। जिसके शीघ्र ही गिरफ्तारी होने के आसार है।


 शांतिभग के आरोप में नौ  गिरफतार


जैसलमेर जिले के अलगअलग थानो में गत 24 घण्टो में नौ व्यक्तियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफतार किया गया। जिसमें पुलिस थाना नोख के हल्खा क्षैत्र में हुकमसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोख द्वारा भंवरूराम पुत्र जीवणराम विश्नोई उम्र 50 साल नि0 करनेवाला पुथा नोख को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया।
वही पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में कमलकिशोर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता द्वारा फतेखॉ पुत्र मुराबखॉ मुसल0 उम्र 38 साल नि0 मसुरिया को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया।
पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में चिमनाराम उनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त शहर जैसलमेर में अलगअलग जगह से भोजराज पुत्र हरिसिंह हजुरी नि0 ब्बि पाडा, मनीष पुत्र मुकनाराम मेघवाल नि0 गफूर भट्टा, तगाराम पुत्र मुलतानाराम नि0 कुछडी, रिडमलराम पुत्र सगताराम मेघवाल नि0 खुईयाला, गंगाविशन पुत्र पेमाराम भाट नि0 मलका प्रोल, सवाईलाल पुत्र रतनलाल देशांतरी नि0 मजदूर पाडा एवं भंवरूराम पुत्र मगाराम को शांतिभंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।





आचार्य महाश्रमण मन को संस्कारी बनाया जाए


मन को संस्कारी बनाया जाए
loading...
बालोतरा मन लोभी मन लालची, मन चंचल मन चोर।मन के मते न चालिए, पलक-पलक मन ओर।।इस पद्य में मन को निकृष्ट और हेय बताया गया है। चिंतन का यह एक पक्ष है। दूसरी दृष्टि से विचार करें तो मन अच्छा भी है। मन से ही भगवान का स्मरण किया जाता है। मन के द्वारा ही किसी के हिताहित का चिंतन किया जाता है। मन के माध्यम से समस्याओं का समाधान भी पाया जा सकता है। मन हमारा नौकर है पर कभी-कभी नौकर भी मालिक को परेशान कर देता है। अपेक्षा है मन को संस्कारी बनाया जाए, संयत बनाया जाए और उसे अच्छी सोच में नियोजित किया जाए। प्रश्न होगा-सोच को सम्यक् कैसे बनाया जाए? अध्यात्मविदों ने सोच की प्रक्रिया की प्रस्तुति दी। उनके अनुसार व्यक्ति मित, हित और, ऋत (यथार्थ) चिन्तन करे। इस त्रिपदी के प्रयोग से वह वैयक्तिक, पारिवारिक और सामूहिक दृष्टि से विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर सकता है।

मित चिन्तन: कैसे सोचें? यह बहुत महत्वपूर्ण प्रश्न है। हर कार्य को करने का अपना एक तरीका होता है, एक शैली होती है। सोचने का भी तरीका होता है। योजनाबद्ध कलात्मक तरीके से किया गया प्रशस्त चिन्तन लाभदायक होता है। प्रशस्त सोच का पहला बिन्दु है, मित चिन्तन। मित चितंन अर्थात् सीमित चिन्तन। सीमातिरिक्त सोचना मनुष्य का स्वभाव सा बन गया है। वह निष्प्रयोजन सोचता रहता है। लक्ष्य प्रतिबद्ध होकर आदमी सोचे तो बात समझ में आती है पर बिना प्रयोजन दिमाग में विचारों की उधेड़बुन चलती रहती है। आदमी सोता है विश्राम के लिए, पर सोते समय दिमाग को खाली करके नहीं सोता। टीवी सीरियल की तरह विचारों के प्रतिबिम्ब उभरते रहते हैं। आदमी पूरी और गहरी नींद नहीं ले पाता और वह अनिद्रा का शिकार हो जाता है। खाना खाते समय भी मन स्मृति और कल्पना दोनों के साथ उड़ान भरता रहता है। फलत: क्या खाया? कितना खाया अथवा खाया या नहीं? कभी-कभी यह भी भान नहीं रहता। आदमी चलता है। चलते समय भी विचारों का प्रवाह नहीं रुकता। कभी-कभी तो आदमी विचारों में इतना खो जाता है कि उसका गंतव्य पथ छूट जाता है और वह दूसरे मार्ग पर चल पड़ता है।

यह सत्य है कि सामान्य व्यक्ति सर्वथा चिन्तन मुक्त नहीं हो सकता पर वह एक सीमा रेखा तो खींच ही सकता है। हालांकि समस्या के समाधान के लिए और नए सृजन के लिए चिंतन करना अपेक्षित भी है पर चिंतन कब करना? कितना करना? कैसे करना? यह विवेक भी आवश्यक है।

मस्तिष्कीय ज्ञान तन्तुओं को क्रियाशील और सक्षम बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि आदमी उतना ही सोचे जितना आवश्यक है। जिस समय जो क्रिया करे मन उसी में लीन रहे। इस पद्धति से चिंतन संयमित हो सकता है। प्रेक्षाध्यान के सन्दर्भ में इस क्रिया को भावक्रिया कहा जाता है। इसमें मन को एक आलम्बन मिल जाता है। मन को एकाग्र करने का सबसे सरल उपाय है, श्वास पर चित्त को केन्द्रित करना। मैंने एक बार युवकों की एक गोष्ठी में दीर्घश्वास के साथ नमस्कार मंत्र के जप की बात कही। कुछ दिन बाद एक व्यक्ति मेरे पास आया और बोला-युवाचार्यश्री। आपने तो मेरी समस्या का समाधान कर दिया। मैं अनिद्रा की बीमारी से ग्रस्त था। आपके कथन के अनुसार मैंने नमस्कार महामंत्र का जप शुरू किया। इससे मेरी अनिद्रा की समस्या का समाधान मिल गया।


सांसद ने घोषणा पत्र पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया




सांसद ने घोषणा पत्र पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया

बाड़मेर  मरुधर लोक कला केंद्र की ओर से मारवाड़ के लोक कलाकारों ने तीन दिवसीय कार्यशाला में तैयार किए गए घोषणा पत्र की प्रति शुक्रवार को सांसद हरीश चौधरी को सौंपी। इस अवसर पर सांसद ने कलाकारों को भरोसा दिलाया कि उक्त घोषणा पत्र पर कार्यवाही के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने लोक संगीत व हस्तशिल्प को सर्व शिक्षा अभियान का हिस्सा बनाने तथा मनरेगा में रोजगार के मुद्दे पर सरकारी स्तर पर प्रयास का आश्वासन दिया। साथ ही घोषणा पत्र को रोडमेप मानते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

घोषणा-पत्र में रखी प्रमुख मांगें : घोषणा पत्र में लोक कलाकारों को आवासीय पट्टे जारी करने की मांग की गई। साथ ही कब्रिस्तान की जमीन का नियमन करना, कलाकारों का निशुल्क बीमा, लोक कला को प्रोत्साहित करने के लिए गांव-गांव कला भवन बनाने की मांग की गई। घोषणा पत्र में लोक संगीत को संस्थागत ढांचे में लाने, लोक संगीत शिक्षण प्रशिक्षण को बढ़ावा देने सहित जागरूकता के मुद्दे को शामिल किया गया है।

इस मौके नेहरू युवा केंद्र संगठन के उप निदेशक भुवनेश जैन, भील समाज के भुराराम भील, ढाडी समुदाय के धन्ना राम, मांगणियार लोक कलाकार सतार खान, नगा खान, कल्ला खान जैसलमेर, फकीरा भादरेश, पाबू खान बिशाला, सवाई खान बादरा, रोशन खान बिसु, सकुर खान लुणू, बाबू खान रेडाणा, रायम खान, गुडा खान सहित गांव से आए कलाकार मौजूद थे।

महाराणा प्रताप विश्व के आदर्श

महाराणा प्रताप विश्व के आदर्श
बाड़मेर। स्वतंत्रता के पूजारी और हिन्दवा सूरज महाराणा प्रताप की 473वीं जयंती राणीगांव में चल रहे क्षत्रिय युवक संघ के उच्च प्रशिक्षण शिविर में संघ प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर के सान्निध्य में मनाई गई जिसमें समाज के सैकड़ों लोगो ने शिरकत कर महाराणा प्रताप को याद किया। संघ के नगर प्रमुख दीपसिंह राणधा ने बताया कि समारोह का आगाज जोधपुर प्रांत प्रमुख प्रेमसिंह रणधा ने मातृ वंदना के साथ किया। भगवानसिंह रोलसाहबसर ने प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

समारोह में उपस्थित पुरूषों व महिलाओं ने भी प्रताप को श्रद्धासुमन अर्पित किए। संभाग प्रमुख रामसिंह माडपुरा ने सहगान प्रस्तुत किए। संघ संस्थापक पूज्य तनसिंह द्वारा रचित लेख चेतक की समाधि से का सस्वर वाचन विस्तार प्रमुख लक्ष्मणसिह वेण्यां का वास ने किया। शिक्षाविद कमलसिंह चूली, समाजसेवी प्रेमसिंह लखा, स्वरूपसिंह खारा, एडवोकेट स्वरूपसिंह चाडी, वरिष्ठ नेता आदूराम मेघवाल, मयुर नोबल्स एकेडमी के प्रबंध रेवंतसिंह राणासर, सरस्वती विद्यामंदिर के प्रबंधक बालसिंह मारूड़ी, कोटड़ा सरपंच ईश्वरसिंह, सरपंच उगमसिंह राणीगांव, सहकारी समिति अध्यक्ष भूरसिंह राणीगांव, शिक्षक नेता शेरसिंह भुरटिया, युवा नेता लीलसिंह उण्डखा ने भी प्रताप को याद कर पुष्प अर्पित किए।

संचालन लक्ष्मणसिंह वेण्यां का वास ने किया। भगवानसिंह रोलसाहबसर ने कहा कि महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज व देश के ही नहीं विश्व इतिहास में एक आदर्श है, जो आजीवन भोग, ऎश्वर्य और महलों के वैभव तथा अकबर के प्रलोभन को ठोकर मारकर स्वतंत्रता के लिए लड़े। उन्होंने कहा कि तनसिंह द्वारा सृजित प्रताप के मार्ग पर चलते हुए क्षत्रिय युवक संघ के संस्कार शिविरों के माध्यम से कष्ट सहिष्णुता का अभ्यास कर रहे है। उन्होंने इस अवसर मातृशक्ति को आगे बढ़ने के अवसर देने की बात भी कही।

अधर झूल में भारत- पाक वीजा करार

अधर झूल में भारत- पाक वीजा करार

इस्लामाबाद। भारत और पाक के गृहसचिवों की इस्लामाबाद में हुई बैठक में लिबरल वीजा के करार पर सहमति नहीं बन पाई है। बताया जा रहा है कि दोनों देशों में आवाजाही को
लेकर वीजा करार पर हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे हैं।

पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक का कहना है कि यह एक राजनीतिक फैसला है। जिसके लिए भारत के गृहमंत्री पी चिंदबरम की मौजूदगी आवश्यक है। उनके बिना इस पर सहमति बनना आसान नहीं है।

ज्ञात है कि भारतीय गृह सचिव आरके सिंह की अध्यक्षता में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी गृहसचिव ख्वाजा सिद्दिकी अकबर के साथ मुलाकात की। इससे पहले भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री रहमान मलिक से मुलाकात कर कई मुद्दों पर
चर्चा की।

दोनों पक्षों ने आतंकवाद से मुकाबला, घुसपैठ, नशीली दवाओं की तस्करी और दोनों देशों की जेलों में बंद मछुआरों की रिहाई मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा आसान शर्तो पर वीजा फर्जी मुद्रा वितरित करने वाले नेटवर्क के बारे में भी गंभीरता से विचार- विमर्श किया गया।

महिला चरित्रहीन है तो भी रेप जायज नहीं"

"महिला चरित्रहीन है तो भी रेप जायज नहीं"

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को महिलाओं को लेकर एक आदेश में कहा कि भले ही कोई महिला चरित्रहीन हो फिर भी उसके साथ हुए रेप को जायज नहीं ठहराया जा सकता। कोर्ट का कहना है कि भले ही ऎसे मामले हों जिसमें रेप की शिकार महिला के अनेक लोगों से शारीरिक संबंध हो लेकिन यह नहीं कहा जा सकता कि वह खराब आचरण या नैतिक चरित्र वाली महिला है।

जस्टिस बी एस चौहान और जस्टिस दीपक मिश्रा की बेंच ने दिल्ली के नरेंद्र कुमार को लेकर यह फैसला सुनाया। उल्लेखनीय है कि निचली अदालत और दिल्ली हाई कोर्ट ने नरेंद्र कुमार को रेप के आरोप में सात साल की कैद की सजा सुनाई थी। मामले को लेकर नरेंद्र कुमार ने दलील दी थी कि महिला चरित्रहीन थी और उसके कई लोगों के साथ उसके शारीरिक संबंध थे। कोर्ट ने नरेंद्र की इस दलील को खारिज कर दिया।

कोर्ट ने कहा हर महिला को अपनी गरिमा बचाने का अधिकार है और केवल इन कारणों के आधार पर उसके साथ हुए रेप को जायज नहीं ठहराया जा सकता है।

थार की धार जालोर आज के समाचार।., 26 मई, 2012


युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

जालोर शहर के लाल पोल के अंदर शिववाड़ी के पास में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एसआई प्रेमाराम ने बताया कि इमरान शाह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई समीर शाह (35) पुत्र हनीफ शाह ने गुरुवार रात को घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।


डिस्कॉम ने पकड़े चोरी के चौदह मामले


भीनमाल  डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर बिजली चोरी के चौदह मामले पकड़े हैंं। जिनके विरुद्ध प्रकरण बनाकर कार्रवाई प्रारंभ की गई। जानकारी के अनुसार डिस्कॉम अधिशाषी अभियंता एसएल परिहार व सहायक अभियंता भरत देवड़ा और कनिष्ठ अभियंता जितेन्द्र श्रीमाली व अनिल सेन की टीम ने शहर में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध रुप से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी के चौदह मामले पकड़े। जिनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाए गए। देवड़ा ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ डिस्कॉम की ओर से अभियान जारी रहेगा।


इधर, पानी के लिए महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट

जालोर पेयजल संकट से परेशान खानपुरावास के बाशिंदों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की। मोहल्लेवासियों ने ज्ञापन में बताया कि इस मोहल्ले में पिछले 4-5 दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे लोगों को टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है।

मोहल्लेवासियों का आरोप है कि आपूर्ति जब कभी होती भी है तो प्रेशर कम रहता है, जिसके चलते पानी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस दौरान जायरीन बानु, मलका, चांद, नजमा, जरीना, सायरा बानु, इंतियाज, मुमताज व नगीना समेत बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद थे।

बिना आईडी प्रूफ के नहीं होंगी सोनोग्राफी जांच


बिना आईडी प्रूफ के नहीं होंगी सोनोग्राफी जांच
बाड़मेर



जिले में संचालित किसी भी सोनोग्राफी सेंटर पर अब बिना आईडी प्रूफ व निवास प्रमाण पत्र के गर्भवती महिला की सोनोग्राफी जांच नहीं हो सकेगी। इसके साथ ही सोनोग्राफी करने वाले डॉक्टर को एफ फार्म में मांगी गई पूरी जानकारी देनी होगी। अगर कोई डॉक्टर फार्म में अधूरी जानकारी देगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

यह निर्णय जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने गत दिनों हुई सोनोग्राफी संचालकों की बैठक में लिया । लिंगानुपात में लगातार गिरावट व सोनोग्राफी सेंटरों पर बरती जाने वाली अनियमितता सामने आने पर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए हाल ही में कलेक्टर की अध्यक्षता में सोनोग्राफी सेंटर्स के संचालक व सोनोग्राफी करने वाले चिकित्सक की बैठक लेने के बाद कई निर्णय लिए गए। जिसके तहत अब गर्भवती महिला की सोनोग्राफी जांच करने से पूर्व उस महिला का राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज लेने तथा उन दस्तावेजों की एक-एक प्रति सेंटर पर संधारित कर फार्म एफ के साथ भिजवानी होगी। जिले से बाहर का मरीज होने की स्थिति में जिले के किसी परिचित का आईडी और एड्रेस प्रूफ दस्तावेज देना होगा। ऐसी गर्भवती महिलाएं जिनकी सोनोग्राफी संबंधित सेंटर पर की गई हो वह सेंटर, महिला के संभावित प्रसव उपरांत उनकी डिलीवरी के विवरण के बारे में पता लगाकर उसकी सूचना निर्धारित प्रपत्र-ख में फार्म एफ रिपोर्ट के साथ प्रतिमाह भिजवानी होगी। इसके अलावा सेंटर संचालकों को चिकित्सा विभाग द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि को प्रतिदिन उसके सेंटर पर होने वाली गर्भवती महिला की सोनोग्राफी की संख्या जीवित बच्चों के विवरण सहित देनी होगी।

कैमरे में रिकॉर्ड होगा

जानकारी के मुताबिक सोनोग्राफी कक्ष के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगने से इलेक्ट्रानिक रिकॉर्ड (बैकअप) एक साल तक का संधारित करना होगा और यह बैकअप पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत इलेक्ट्रानिक रिकार्ड माना जाएगा। सीसीटीवी कैमरा नियमित रूप से 24 घंटे चलाना होगा। यह कैमरा कितने समय ऑन रहा कितने समय ऑफ रहा इसकी सूचना प्रतिदिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को देनी होगी।



सोनोग्राफी सेंटरों पर रहेगी स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर, सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे



॥सोनोग्राफी सेंटरों पर महिलाओं को पहचान दस्तावेज साथ में लेकर आना होगा। इसके बाद ही जांच हो सकेगी। सु्प्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सेंटरों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें पूरा रिकार्ड उपलब्ध रहेगा।
डॉ. अजमल हुसैन, सीएमएचओ बाड़मेर।

ऑयल फील्ड पर आक्रोश, प्रदर्शन व धरना


ऑयल फील्ड पर आक्रोश, प्रदर्शन व धरना

केयर्न एनर्जी की अधिकृत फर्मों के खिलाफ श्रमिक, ठेकेदार व इंजीनियर हुए लामबद्ध, भाग्यम ऑयल फील्ड पर भुगतान को लेकर प्रदर्शन
 











बाड़मेर
तेल उत्खनन क्षेत्र के भाग्यम ऑयल फील्ड पर शुक्रवार को वेतन को लेकर श्रमिकों का गुस्सा फूट पड़ा। लंबे अर्से से बकाया भुगतान नहीं होने से खफा श्रमिक, वाहन चालक व ठेकेदार कार्यों का बहिष्कार कर भुगतान की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। दोपहर तक सैकड़ों लोग जमा हो गए। इस बीच केयर्न एनर्जी के अधिकारियों से कर्मचारियों की वार्ता बेनतीजा रही। इधर तेल कर्मियों ने निर्णय लिया कि शनिवार को भुगतान के संबंध में फैसला नहीं हुआ तो आंदोलन जारी रखा जाएगा। केयर्न एनर्जी के ऑयल फील्ड में आईओसीएल व आटर्सल कंपनी को विभिन्न कार्यों के टेंडर जारी कर रखे हैं। इन फर्मों की ओर से कर्मचारियों को बकाया भुगतान नहीं किए जाने पर केयर्न एनर्जी के वेलपेड के गेट नंबर 11 के बाहर शुक्रवार सुबह श्रमिक, वाहन चालक व ठेकेदार पहुंचे। पिछले छह माह से बकाया भुगतान नहीं होने से गुस्साए लोगों ने कार्यों का बहिष्कार करते हुए गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। श्रमिक व ठेकेदार हड़ताल पर बैठ गए। श्रमिकों व ठेकेदारों का कहना है कि कंपनी की ओर से पिछले छह-सात माह से उन्हें पारिश्रमिक, वाहनों का किराया, टैंकर का भुगतान नहीं किया जा रहा । कंपनी के अधिकारियों को कई बार आगाह करने के बावजूद संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। ऐसे में सभी 15 वेलपेड के श्रमिकों, ठेकेदारों व इंजीनियर ने हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल के कारण वेलपेड के गेट के बाहर वाहनों का जमावड़ा रहा और श्रमिक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन पर उतर आए। भाग्यम ऑयल फिल्ड के सभी 15 वेलपेड में कार्यरत सैकड़ों श्रमिक व इंजीनियर हड़ताल पर रहे। इससे शुक्रवार को कामकाज ठप रहा ।
॥आईटीएल व आटर्सल कंपनी की ओर से पिछले कई माह से भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर सभी श्रमिकों व ठेकेदारों ने हड़ताल का आह्वान किया है। जब तक कंपनी की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इसी तरह इंजीनियर व श्रमिक भी अपनी मांगों पर अड़े हुए है।ञ्जञ्ज
-रामसिंह बोथिया ठेकेदार
॥कंपनी के ठेकेदारों की ओर से करवाए जा रहे कार्यों के भुगतान के मामले को लेकर प्रदर्शन हुआ था। ठेकेदारों की प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता हुई है। इस दौरान सहमति बन गई है।
-ए.पी. गौड़, सीनियर प्रबंधक केयर्न इंडिया