शनिवार, 26 मई 2012

सांसद ने घोषणा पत्र पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया




सांसद ने घोषणा पत्र पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया

बाड़मेर  मरुधर लोक कला केंद्र की ओर से मारवाड़ के लोक कलाकारों ने तीन दिवसीय कार्यशाला में तैयार किए गए घोषणा पत्र की प्रति शुक्रवार को सांसद हरीश चौधरी को सौंपी। इस अवसर पर सांसद ने कलाकारों को भरोसा दिलाया कि उक्त घोषणा पत्र पर कार्यवाही के प्रयास किए जाएंगे।

उन्होंने लोक संगीत व हस्तशिल्प को सर्व शिक्षा अभियान का हिस्सा बनाने तथा मनरेगा में रोजगार के मुद्दे पर सरकारी स्तर पर प्रयास का आश्वासन दिया। साथ ही घोषणा पत्र को रोडमेप मानते हुए उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

घोषणा-पत्र में रखी प्रमुख मांगें : घोषणा पत्र में लोक कलाकारों को आवासीय पट्टे जारी करने की मांग की गई। साथ ही कब्रिस्तान की जमीन का नियमन करना, कलाकारों का निशुल्क बीमा, लोक कला को प्रोत्साहित करने के लिए गांव-गांव कला भवन बनाने की मांग की गई। घोषणा पत्र में लोक संगीत को संस्थागत ढांचे में लाने, लोक संगीत शिक्षण प्रशिक्षण को बढ़ावा देने सहित जागरूकता के मुद्दे को शामिल किया गया है।

इस मौके नेहरू युवा केंद्र संगठन के उप निदेशक भुवनेश जैन, भील समाज के भुराराम भील, ढाडी समुदाय के धन्ना राम, मांगणियार लोक कलाकार सतार खान, नगा खान, कल्ला खान जैसलमेर, फकीरा भादरेश, पाबू खान बिशाला, सवाई खान बादरा, रोशन खान बिसु, सकुर खान लुणू, बाबू खान रेडाणा, रायम खान, गुडा खान सहित गांव से आए कलाकार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें