शनिवार, 26 मई 2012

थार की धार जालोर आज के समाचार।., 26 मई, 2012


युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

जालोर शहर के लाल पोल के अंदर शिववाड़ी के पास में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एसआई प्रेमाराम ने बताया कि इमरान शाह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई समीर शाह (35) पुत्र हनीफ शाह ने गुरुवार रात को घर पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया।


डिस्कॉम ने पकड़े चोरी के चौदह मामले


भीनमाल  डिस्कॉम की विजिलेंस टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर बिजली चोरी के चौदह मामले पकड़े हैंं। जिनके विरुद्ध प्रकरण बनाकर कार्रवाई प्रारंभ की गई। जानकारी के अनुसार डिस्कॉम अधिशाषी अभियंता एसएल परिहार व सहायक अभियंता भरत देवड़ा और कनिष्ठ अभियंता जितेन्द्र श्रीमाली व अनिल सेन की टीम ने शहर में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर अवैध रुप से कनेक्शन लेकर बिजली चोरी के चौदह मामले पकड़े। जिनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रकरण बनाए गए। देवड़ा ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ डिस्कॉम की ओर से अभियान जारी रहेगा।


इधर, पानी के लिए महिलाएं पहुंचीं कलेक्ट्रेट

जालोर पेयजल संकट से परेशान खानपुरावास के बाशिंदों ने शुक्रवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की। मोहल्लेवासियों ने ज्ञापन में बताया कि इस मोहल्ले में पिछले 4-5 दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे लोगों को टैंकरों से पानी मंगवाना पड़ रहा है।

मोहल्लेवासियों का आरोप है कि आपूर्ति जब कभी होती भी है तो प्रेशर कम रहता है, जिसके चलते पानी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। इस दौरान जायरीन बानु, मलका, चांद, नजमा, जरीना, सायरा बानु, इंतियाज, मुमताज व नगीना समेत बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें