शनिवार, 26 मई 2012

अधर झूल में भारत- पाक वीजा करार

अधर झूल में भारत- पाक वीजा करार

इस्लामाबाद। भारत और पाक के गृहसचिवों की इस्लामाबाद में हुई बैठक में लिबरल वीजा के करार पर सहमति नहीं बन पाई है। बताया जा रहा है कि दोनों देशों में आवाजाही को
लेकर वीजा करार पर हस्ताक्षर नहीं हो पा रहे हैं।

पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक का कहना है कि यह एक राजनीतिक फैसला है। जिसके लिए भारत के गृहमंत्री पी चिंदबरम की मौजूदगी आवश्यक है। उनके बिना इस पर सहमति बनना आसान नहीं है।

ज्ञात है कि भारतीय गृह सचिव आरके सिंह की अध्यक्षता में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने इस्लामाबाद में पाकिस्तानी गृहसचिव ख्वाजा सिद्दिकी अकबर के साथ मुलाकात की। इससे पहले भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री रहमान मलिक से मुलाकात कर कई मुद्दों पर
चर्चा की।

दोनों पक्षों ने आतंकवाद से मुकाबला, घुसपैठ, नशीली दवाओं की तस्करी और दोनों देशों की जेलों में बंद मछुआरों की रिहाई मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा आसान शर्तो पर वीजा फर्जी मुद्रा वितरित करने वाले नेटवर्क के बारे में भी गंभीरता से विचार- विमर्श किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें