ऑयल फील्ड पर आक्रोश, प्रदर्शन व धरना
केयर्न एनर्जी की अधिकृत फर्मों के खिलाफ श्रमिक, ठेकेदार व इंजीनियर हुए लामबद्ध, भाग्यम ऑयल फील्ड पर भुगतान को लेकर प्रदर्शन
बाड़मेर
तेल उत्खनन क्षेत्र के भाग्यम ऑयल फील्ड पर शुक्रवार को वेतन को लेकर श्रमिकों का गुस्सा फूट पड़ा। लंबे अर्से से बकाया भुगतान नहीं होने से खफा श्रमिक, वाहन चालक व ठेकेदार कार्यों का बहिष्कार कर भुगतान की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। दोपहर तक सैकड़ों लोग जमा हो गए। इस बीच केयर्न एनर्जी के अधिकारियों से कर्मचारियों की वार्ता बेनतीजा रही। इधर तेल कर्मियों ने निर्णय लिया कि शनिवार को भुगतान के संबंध में फैसला नहीं हुआ तो आंदोलन जारी रखा जाएगा। केयर्न एनर्जी के ऑयल फील्ड में आईओसीएल व आटर्सल कंपनी को विभिन्न कार्यों के टेंडर जारी कर रखे हैं। इन फर्मों की ओर से कर्मचारियों को बकाया भुगतान नहीं किए जाने पर केयर्न एनर्जी के वेलपेड के गेट नंबर 11 के बाहर शुक्रवार सुबह श्रमिक, वाहन चालक व ठेकेदार पहुंचे। पिछले छह माह से बकाया भुगतान नहीं होने से गुस्साए लोगों ने कार्यों का बहिष्कार करते हुए गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। श्रमिक व ठेकेदार हड़ताल पर बैठ गए। श्रमिकों व ठेकेदारों का कहना है कि कंपनी की ओर से पिछले छह-सात माह से उन्हें पारिश्रमिक, वाहनों का किराया, टैंकर का भुगतान नहीं किया जा रहा । कंपनी के अधिकारियों को कई बार आगाह करने के बावजूद संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। ऐसे में सभी 15 वेलपेड के श्रमिकों, ठेकेदारों व इंजीनियर ने हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल के कारण वेलपेड के गेट के बाहर वाहनों का जमावड़ा रहा और श्रमिक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन पर उतर आए। भाग्यम ऑयल फिल्ड के सभी 15 वेलपेड में कार्यरत सैकड़ों श्रमिक व इंजीनियर हड़ताल पर रहे। इससे शुक्रवार को कामकाज ठप रहा ।
॥आईटीएल व आटर्सल कंपनी की ओर से पिछले कई माह से भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिसको लेकर सभी श्रमिकों व ठेकेदारों ने हड़ताल का आह्वान किया है। जब तक कंपनी की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी। इसी तरह इंजीनियर व श्रमिक भी अपनी मांगों पर अड़े हुए है।ञ्जञ्ज
-रामसिंह बोथिया ठेकेदार
॥कंपनी के ठेकेदारों की ओर से करवाए जा रहे कार्यों के भुगतान के मामले को लेकर प्रदर्शन हुआ था। ठेकेदारों की प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता हुई है। इस दौरान सहमति बन गई है।
-ए.पी. गौड़, सीनियर प्रबंधक केयर्न इंडिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें