शनिवार, 26 मई 2012

जैसलमेर पुलिस की मेहनत रंग लाई


लाठी में हुई लाखो रूपये के आभूषणो की चोरी का पर्दाफाश 

जैसलमेर पुलिस की मेहनत रंग लाई 

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने गत दिनों लाठी में हुई बड़ी चोरी का पर्दाफास कर माल बरामद करने  में सफलता हासिल की ज्ञात रहे कि इस साल की शुरुआत में हुकमीचन्द पुत्र सुरजमल टावरी निवासी लाठी ने पुलिस थाना पोकरण में रिपोर्ट पेश की किआठ जनवरी की रात्रि में मेरा भाई विजयकुमार व उसकी औरत बैठक के कमरे में सोये हुए थे। बाकी कमरो के ताले लगे हुए थे। पिछवाड़े से मकान के अन्दर चोरो द्वारा प्रवेश ताला तोड़ कर अटैची पेटिया तिजोरी में रखा आभूषण व रोकड़ी रूपये ले गये, जिस पर पुलिस थाना पोकरण में मुकदमा दर्ज किया गया तथा उक्त घटना के बाद जनता द्वारा चोरो के पकडने के लिए व चोरी का खुलाशा करने के लिए ज्ञापन भी दिये।
उक्त चोरी की वारदात को गम्भीरता से लेते हुऐ, जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर ममता बिश्नोई के आदेशानुसार गणपतलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वृत पोकरण में विपिन शर्मा वृताधिकारी पोकरण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें रमेश शर्मा, थानाधिकारी पोकरण मय गौतम डोटासरा उ0नि थानाधिकारी नाचना, सहायक उप निरीक्षक श्रवणकुमार, हैड कानि0 सवाईसिंह, रमणलाल, कानि0 बालेन्द्रसिंह, गंगासिंह, कमलसिह, भाईराम, ओमप्रकाश, सुभाष, सवाईसिह, नारायणसिह एवं महिला कानि0 निर्मला द्वारा लाठी गॉव एवं लाठी गॉव के आसपास के इलाको तथा सम्पूर्ण जिले में चोरी को तलाश करने हेतु कई जगह पर पुछताछ तथा काफी मेहनत की । पुंलिस टीमो द्वारा रातदिन एक कर उक्त चोरी को खोलने के प्रयास किये उक्त प्रयासो के फलस्वरूप पुलिस के मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मुलजिम काबलखॉ पुत्र करीमखॉ मुसलमान निवासी सुजीयो की ाणी, मकनखॉ पुत्र ईलमदीन मुसलमान निवासी लाठी व शैतानसिह पुत्र सबलसिह राजपूत निवासी म्याजलार व भीखसिह पुत्र चन्दनसिह राजपूत निवासी म्याजलार को पुछताछ के लिए लाया गया, जिनसे पुलिस की टीमो द्वारा गहन पुछताछ की गई, पुलिस की गहन पुछताछ के बदोलत उक्त मुलजिमो ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
चोरो से की गई गहनता पुछताछ में उक्त नकबजनी की वारदात करना स्वीकार करते हुए बताया दिंनाक 02 एवं 0901-2012 की रात्रि को ग्राम लाठी में विजयकुमार माहेश्वरी के घर पर वह चोर माहेश्वरी के घर के पास बाड़ा में से घुस कर तथा ऊपर मकान पर चकर कमरे का ताला तोड़ कर अलमारी को नकब से तोड़कर सोने चांदी के गहने एवं नकदी चुरा कर ले गये। चोरो द्वारा चोरी कबूल करने के बाद चोरो से गहन पुछताछ जारी है तथा चोरी किये माल को जल्द से जल्द बरामद करने की भी कोशिश की जा रही।
चोरी के खुलाशे के बाद गणपतलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ने पोकरण पहुॅचे। विपिन शर्मा वृताधिकारी, पोकरण को मुल्जिमानो से गहन पुछताछ कर अनुसंधान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।इस गिरोह में शामिल अन्य मुल0 की तलाश जारी है। जिसके शीघ्र ही गिरफ्तारी होने के आसार है।


 शांतिभग के आरोप में नौ  गिरफतार


जैसलमेर जिले के अलगअलग थानो में गत 24 घण्टो में नौ व्यक्तियों को शांतिभंग के आरोप में गिरफतार किया गया। जिसमें पुलिस थाना नोख के हल्खा क्षैत्र में हुकमसिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नोख द्वारा भंवरूराम पुत्र जीवणराम विश्नोई उम्र 50 साल नि0 करनेवाला पुथा नोख को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया।
वही पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्खा क्षैत्र में कमलकिशोर उनि थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड मय जाब्ता द्वारा फतेखॉ पुत्र मुराबखॉ मुसल0 उम्र 38 साल नि0 मसुरिया को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया।
पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में चिमनाराम उनि पुलिस थाना जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा दौराने हल्खा गस्त शहर जैसलमेर में अलगअलग जगह से भोजराज पुत्र हरिसिंह हजुरी नि0 ब्बि पाडा, मनीष पुत्र मुकनाराम मेघवाल नि0 गफूर भट्टा, तगाराम पुत्र मुलतानाराम नि0 कुछडी, रिडमलराम पुत्र सगताराम मेघवाल नि0 खुईयाला, गंगाविशन पुत्र पेमाराम भाट नि0 मलका प्रोल, सवाईलाल पुत्र रतनलाल देशांतरी नि0 मजदूर पाडा एवं भंवरूराम पुत्र मगाराम को शांतिभंग के आरोप में धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें