रूठी पत्नी को मनाने के लिए बस चुराई
यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी ने अपने रूठी पत्नी एवं बच्चों को यह बताने के लिए वह बेरोजगार नहीं है, बस चुरा ली। वडागांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी शिवाजी तारगुडे ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने देवेंद्र एम. निमगावकर को कार्यस्थल से लम्बे समय तक अनुपस्थित रहने एवं शराब पीने के आरोप में 2007 में बर्खास्त कर दिया था।
तारगुडे ने शनिवार को बताया कि निमगावकर की मां एवं बहन का कुछ साल पहले निधन हो गया था और वह तनावग्रस्त चल रहा था। वानी एसटी पर तैनाती के दौरान उसे लम्बे मार्गो पर भेजा जाता था। चूंकि वह लम्बे मार्गो पर जाने के लिए इच्छुक नहीं था इसलिए अक्सर काम से गैर हाजिर रहता था। इसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया।
निमगावकर के बेरोजगार होने पर उसकी पत्नी नाराज होकर बच्चों संग अपने मायके पश्चिमी विदर्भ स्थित इच्छौरा गांव चली गई। अपनी पत्नी को यह भरोसा दिलाने के लिए कि उसे नौकरी पर दोबारा रख लिया गया है निमगावकर ने 21 मई की रात को वानी डिपो पर खाली खड़ी एमएच-40-8629 संख्या की बस को ले कर भाग गया।
पुलिस ने लापता बस को बरामद करने के बाद ससुराल में छिपे निमगावकर को भी गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। फिलहाल अदालत ने उसे छह जून तक के लिए जमानत दे दी है।
यवतमाल। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में राज्य परिवहन निगम के कर्मचारी ने अपने रूठी पत्नी एवं बच्चों को यह बताने के लिए वह बेरोजगार नहीं है, बस चुरा ली। वडागांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी शिवाजी तारगुडे ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने देवेंद्र एम. निमगावकर को कार्यस्थल से लम्बे समय तक अनुपस्थित रहने एवं शराब पीने के आरोप में 2007 में बर्खास्त कर दिया था।
तारगुडे ने शनिवार को बताया कि निमगावकर की मां एवं बहन का कुछ साल पहले निधन हो गया था और वह तनावग्रस्त चल रहा था। वानी एसटी पर तैनाती के दौरान उसे लम्बे मार्गो पर भेजा जाता था। चूंकि वह लम्बे मार्गो पर जाने के लिए इच्छुक नहीं था इसलिए अक्सर काम से गैर हाजिर रहता था। इसकी वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया।
निमगावकर के बेरोजगार होने पर उसकी पत्नी नाराज होकर बच्चों संग अपने मायके पश्चिमी विदर्भ स्थित इच्छौरा गांव चली गई। अपनी पत्नी को यह भरोसा दिलाने के लिए कि उसे नौकरी पर दोबारा रख लिया गया है निमगावकर ने 21 मई की रात को वानी डिपो पर खाली खड़ी एमएच-40-8629 संख्या की बस को ले कर भाग गया।
पुलिस ने लापता बस को बरामद करने के बाद ससुराल में छिपे निमगावकर को भी गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। फिलहाल अदालत ने उसे छह जून तक के लिए जमानत दे दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें