शान्ती भंग करने के आरोप मे 4 गिरफ्तार
बीते चौबीस घंटो में आधा दर्जन मामले दर्ज
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में आधा दर्जन मामले दर्ज कर कार्यवाही आरम्भ की पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया कि पुलिस थाना शिव मे क्रमशः भंवराराम पुत्र मगाराम, टीलाराम पुत्र कालुराम व किसनाराम पुत्र निम्बाराम जाति मेगवाल निवासियान राजबेरा तथा पुलिस थाना गिड़ा मे नेकुखा पुत्र करीमखा मुसलमान निवासी खोखसर को शान्ती भंग करते इुए धारा 151 सीआरपीसी
मे गिरफतार किया जाकर अदालत मे पेश किया गया।
पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण
1. प्रार्थी श्री गणेशाराम पुत्र भैराराम जाट नि. मुो की ाणी ने मुलजिम देवीलाल पुत्र रूपाराम जाट नि. मुो की ाणी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस कि मोटरसाईकल को चुराकर ले जाना वगेरापर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
2. प्रार्थी श्री अशोक पुत्र बाबुलाल जैन नि. धोरीमना ने मुलजिम ट्रक नम्बर आर.जे. 04 जीए 1900 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. की मोटरसाईकल के टक्कर मारना जिससे उसके चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया गया।
3. प्रार्थी श्री लजपतराम पुत्र नारूराम नि. मिठड़ाउ ने मुलजिम ट्रक नम्बर आर.जे. 04 1224 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर मुस्त. की भतीजी के टक्कर मारना जिससे उसके चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया गया।
4. प्रार्थी श्री मावाजी पुत्र नेमचंन्द सोनी ऩि चौहटन ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया किदिनांक 22.05.12 की रात्री मे अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस कि बोलेरो गाड़ी नम्बर आर.जे.19 यूए 6223 को चुराकर ले जाना वगेरा पर पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया गया।
5. प्रार्थी श्री आदाराम पुत्र निम्बाराम कलबी निवासी गुड़ामालानी ने मुलजिम खंगाराराम विश्नोई निवासी छोटु के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त. की दुकान पर मोबाईल रिपेयरिग करते हुए मुस्त. के साथ मारपीट करना व काउन्टर से नई घड़ी व बेल्ट चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें