राउडी राठौड़ के प्रमोशन के लिए पहुंचे फिल्म स्टार्स
जयपुर। फिल्म एक्टर्स अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा शनिवार को जयपुर में राजस्थान फैशन वीक में शिरकत करने आए। यहां पर उन्होंने लोगों से बातचीत की और अपनी फिल्म के बारे में बताया। इस दौरान वे अपने एक स्पेशल चाइल्ड मुदित को भी लेकर आए जो पूरी तरह से राउडी लुक में ही था।
हम क्यों काम नहीं करते साउथ की कहानियों पर...
हम क्यों साउथ की कहानी पर काम नहीं कर सकते, मुझे तो इसमें कोई बुराई नहीं लगती। यह तो हमारे घर की घर में ही स्टोरी का लेन देन हो रहा है। हम कौनसा हॉलीवुड से स्टोरी उठा रहे हैं। अक्षय ने बताया, करीब 7 साल बाद एक्शन कर रहा हूं, लेकिन एक्शन से कभी दूर नहीं रहा, आज भी मेरी मार्शल आर्ट और कराटे की प्रेक्टिस जारी है।
राउडी का मतलब मस्ती...
राउडी का मतलब बैड बॉय नहीं है, इसका मतलब तो मस्ती और चुलबुलापन है। हर इंसान में एक राउडी छुपा है। हर पेरेंटस चाहते हैं, कि उनके बच्चों में राउडी हो। लोग रोबिन हुड को बैड बॉय के रूप में देखते हैं, लेकिन मैं उन्हें राउडी मानता हूं। फिल्म साउथ का रीमेक है, जिसे आज के अंदाज में पेश किया गया है।
रेट्रो स्टाइल के पोस्टर
फिल्म के पोस्टर 70 के दशक जैसे हैं इस पर अक्षय का कहना था मैं बचपन में धर्मेंद्र जी के पोस्टर देखता था, मेरे भी इच्छा थी कि कभी मेरे भी ऐसे हैंडमेड पोस्टर्स आए और राउडी के साथ मेरी यह इच्छा भी पूरी हो गई। मुझे राउडी के पोस्टर बहुत अच्छे लगे। मुंबई में ड्राइव करते समय इन पोस्टर को देखता हूं।
खुश रहती हूं, फिट रहती हूं
डाइट के बारे में पूछने पर सोनाक्षी ने कहा कि वे जो मन करता है, खाती हैं, खुश रहती हैं और जिम जाकर फिट रहती हैं। राउडी में मुझे परम्परागत परिधानों में देखेंगे। उन्होंने कहा, कि किसी भी इंसान की खूबसूरती उसके मन में होती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें