शनिवार, 28 जनवरी 2012

पाक की यह हॉट हीरोइन कर रही थी भारत में जासूसी!

नासिक/इगतपुरी.करीब सालभर से लापता पाकिस्तानी हीरोइन लैला खान संभवत: भारत में रह रही थी। इगतपुरी के एक जले हुए बंगले से इस संबंध में कुछ सबूत मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि वह यहां रहते हुए पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी।


 
लैला की कार पिछले साल कश्मीर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उसके बाद वह परिवार के साथ मुंबई आई थी। लेकिन फिर अचानक गायब हो गई। भारतीय अभिनेता राजेश खन्ना के साथ हिंदी फिल्म ‘वफा’ में सहायक अभिनेत्री के रूप में काम कर चुकी लैला के गायब होने की रिपोर्ट मुंबई के ओशिवरा थाने में दर्ज की गई थी।

बुधवार को मीडिया में खबर आई कि लैला इगतपुरी की ऊंट दरी (ऊंट घाटी) से लगी पहाड़ी पर निर्जन स्थान में मौजूद एक बंगले में रह रही थी। दरअसल, करीब नौ माह पहले बंगले में आग लगने के बाद पुलिस को लैला के यहां रहने की जानकारी मिली। तभी से ओशिवरा पुलिस इसकी जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल से लैला के फोटो, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, सैटेलाइट फोन आदि के अवशेष मिले हैं।

स्थानीय लोगों से पूछताछ में लैला के वहां रहने की पुष्टि हुई है। बंगले के चौकीदार के मुताबिक, कभी-कभी कुछ कश्मीरी युवक भी वहां आते थे। लैला को यह बंगला किसी शालिनी पटेल नामक महिला से मिला था। उसे वह अपनी मां बताती थी।

कांग्रेस ने की मोदी की जमकर तारीफ

नई दिल्ली. गुजरात कांग्रेस ने खुद के 'पांव पर कुल्हाड़ी' मार ली है। गुजरात प्रदेश ईकाई की तरफ से गुजरात में जारी किए गए विज्ञापन में सूबे के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें 'निपुण संगठनकर्ता' और 'चतुर चुनावी रणनीतिकार' बताया गया है। गुजरात के कई अखबारों में दिए गए एक पेज के पुल आउट में गुजरात को विकास के रास्ते पर तेजी से दौड़ता प्रदेश बनाने में अलग-अलग मुख्यमंत्रियों के योगदान को बताया गया है। इसके पीछे मंशा मोदी के दावों की हवा निकालने की थी। हालांकि, मोदी पर व्यंग्य के तौर पर प्रकाशित विज्ञापन मोदी की तारीफ करता हुआ दिखा।
   
विज्ञापन में मोदी को पार्टी का सबसे बड़ा नेता बताने के साथ ही उनकी उपलब्धियों का बखान किया गया है। जिसमें वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन, नर्मदा बांध की ऊंचाई बढ़ाना, कृषि महोत्सव और पतंगबाजी को गुजरात राज्य के कैलेंडर पर लाने की बात बताई गई है। गुजरात कांग्रेस प्रदेश ईकाई के प्रमुख अर्जुन मोडवाडिया ने कहा, विज्ञापन में मोदी के बारे में कुछ भी सही नहीं कहा गया है। मोडवाडिया ने उदाहरण देते हुए बताया, 'विज्ञापन में कहा गया है कि नर्मदा नदी पर बांध का 90 फीसदी काम कांग्रेस ने किया है। जबकि पिछले 10 सालों में बांध की ऊंचाई सिर्फ 10 मीटर बढ़ाई गई है।'

बहुओं के सपने साकार कर रही सासू माएं

भारतीय समाज में अक्सर सास की छवि बहुत नकारात्मक ढंग से पेश की जाती है। लेकिन राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले में बहुओं के सपने सासों के कारण ही साकार हो रहे हैं।


सामाजिक बदलाव के इस नए उदाहरण में गांवों में सरकारी नौकरियों के अवसरों ने योगदान दिया है। क्षेत्र की अनेक बहुओं ने ससुराल में रहते हुए सरकारी नौकरियां पाने में सफलता हासिल की है।

चैनी देवी [19] के माता-पिता ने आठवीं कक्षा के बाद उसका स्कूल छुडा़ दिया था और शादी कर दी थी। लेकिन आज वह अपनी सासू के प्रोत्साहन और गांव में सरकारी नौकरी की उम्मीद से स्नातक कक्षा की पढा़ई कर रही है।

महिला शिक्षा के क्षेत्र में एक दशक पूर्व तक अति पिछडे रहे बाड़मेर जिले में चैनी अकेली नहीं है। राजस्थान के बाड़मेर जिले में ग्रामीण इलाकों में रोजगार के अवसरों के आकर्षण में कई शादीशुदा अनुसूचित जाति तथा जनजाति की महिलाओं ने स्कूल जाना शुरू कर दिया है। अधिकांश मामलों में रोचक बात यह है कि इन महिलाओं के समर्थन में सबसे पहले उनकी सासू मां आई है जिनकी भारतीय समाज में अक्सर नकारात्मक छवि बनी हुई है।

शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. लक्ष्मी नारायण जोशी ने बताया कि 2000 से अधिक शादीशुदा महिलाएं ग्रामीण इलाकों में स्कूलों में आ रही है। इनमें से कुछ ऐसी है जिनकी शादी बहुत ही कम उम्र में हो गई थी और उन्होंने किताब का पन्ना भी खोलकर नहीं देखा। वे अपने पास पडो़स की उन महिलाओं का अनुसरण कर रही है जिन्हें पढा़ई करने के बाद सरकारी नौकरी मिल गई है।

उन्होंने कहा कि सैंकड़ों महिलाएं आंगनवाडी़ केन्द्रों से जुड़ रही हैं। इन महिलाओं को ग्रामीण इलाकों के लिए शुरू की गई विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में सहायकों के रूप में नियुक्त किया जा रहा है। कई बहुएं ग्राम सेवक, पटवारी, अध्यापिका, आंगनवाडी़ कार्यकर्ता, रोजगार सहायिका, सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में अपनी सेवाएं दे रही है।

बाड़मेर वह जिला है जहां किसी समय पढी़ लिखी महिला तो दूर साक्षर पुरुष भी गिने चुने मिलते थे, लेकिन आज इस सरहदी क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में आए बदलाव ने कहानी बदल कर रख दी। चैनी देवी बाड़मेर के महिला कालेज से स्नातक की पढाई कर रही हैं।

चैनी ने कहा कि मुझे लगा था कि मैं अब दोबारा कभी स्कूल नहीं जा पाऊंगी। मैंने आंगनवाडी कर्मी की नौकरी के लिए आवेदन किया था और मामूली शैक्षिक योग्यता के कारण मुझे नौकरी मिल गई। इससे मेरी सासू मां का उत्साह बढा़ और उन्होंन मुझे फिर से स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित किया।

यह 'भारतीय' नहीं होता तो पाकिस्तान में तड़प कर मर जाते हजारों!

पाकिस्तान में ये शख्स लाखों लोगों की उम्मीद है। बेसहारा को सहारा, महरूम की मदद में मशरूफ होकर पीड़ितों के घाव पर मरहम लगाना ही इनका मिशन है। इंसानी खिदमत ही इनका धर्म है।
 
मानवता का स्कूल, बेसहारा बच्चों के मां-बाप, अस्पताल और भी बहुत कुछ हैं 83 बरस के ये करूणा के देवदूत। मानवता की खिदमत को ही अपना धर्म बना चुके इस शख्स के दंगाग्रस्त इलाके में दस्तक देने मात्र से ही लड़ाइयां रूक जाती हैं। डाकूओं का दिल पिघल जाता है। मानवाता के लिए इनके प्रयास को देखकर आपका दिल भी इनके जज्बे को सलाम करेगा। अपनी सेवा के बदौलत ही ये 16 बार नोबल प्राइज के लिए नामांकित किए जा चुके हैं।

पाकिस्तान के 'फादर टेरेसा'....

अब्दुल सत्तार इदी..पाकिस्तान के 'फादर टेरेसा'....लाखों लोगों की जिन्दगियां इस नाम के साए में महफूज हैं। पाकिस्तान में इनकी प्रतिष्ठा का आलम ये है कि इदी फाउंडेशन की गाड़ियां पहुंचते ही गोलीबारी थम जाती है। कर्फ्यू में इनकी गाड़ियों को कोई खतरा नहीं रहता। दंगा थम जाता है। इनके साए में अमन चैन महफूज रहता है।

कराची, पेशावर हो चाहे ब्लूचिस्तान हर जगह इनको हर धर्म, जाति के लोग इज्जत बख्शते हैं। पर्दा में सदैव रहने वाली औरतें भी जब इनको देखती हैं तो हाथ मिलाकर इनके हाथों को चूम लेती हैं। वह ऐसा महसूस करती हैं कि इनसे मिलना जैसे अल्लाह का फजल हो। इनकी सादा तबियत और बेनियाजी लोगों को काफी प्रभावित करती है।

पाकिस्तान में दूसरे गांधी के नाम से मशहूर

कोई भी धर्म मानवता से बड़ा नहीं होता। यही संदेश देते हैं पाकिस्तान में दूसरे गांधी के नाम से मशहूर, अब्दुल सत्तार इदी। पाकिस्तान में कहीं भी, कभी भी, कोई भी हादसा हो, इदी का मेडिकल एंबुलेंस सबसे पहले पहुंचता है। यह महज संयोग कहें या मिट्टी का असर, पाकिस्तान के इस गांधी का जन्म स्थान भी गुजरात ही है। गुजरात के बंतावा गांव में इदी का जन्म 1928 में हुआ था।

सन् 1947 में भारत विभाजन के बाद उनका परिवार भारत से पाकिस्तान गया और कराची में बस गया। 1951 में आपने अपनी जमा पूंजी से एक छोटी सी दुकान ख़रीदी और उसी दुकान में इन्होंने एक डाक्टर की मदद से छोटी सी डिस्पेंसरी खोली। इसी जमांपूजी से जो भी कमाते खुद सड़क किनारे अपना बसर कर लेते लेकिन बचे हुए पैसों से गरीबों की मदद किया करते थे।

एक बार करांची में फ्लू की महामारी फैली इदी साहेब ने टेंट लगाया और मरीजों को मुफ्त दवाएं बांटी। इतना ही नहीं मरीजों की इतनी सेवा की कि लोगों ने इनके सेवा भाव को देखते हुए इनको बहुत पैसा दिया। इसके बाद अब्दुल सत्तर इदी ने इदी फाउण्डेशन बनाया। आज इदी फाउन्डेशन पाकिस्तान और दुनिया के करीब 13 देशों में कार्यरत है। गिनीज विश्व कीर्तिमान के अनुसार इदी फाउन्डेशन के पास संसार की सबसे बड़ी निजी एम्बुलेंस सेवा हैं।

इस फाउंडेशन के पास 1800 एंबुलेंस, 3 एयरोप्लेन और एक हेलीकॉप्टर है। पूरे देश में करीब 450 केंद्र हैं। इनकी संस्था अभावग्रस्त को सहारा, अनाथों के लिए अनाथालय, मुफ्त अस्पताल, पुनर्वास करना, विकलांग लोगों के लिए बैसाखी, व्ह्लील चेयर उपलब्ध कराना, प्राकृतिक आपदा से ग्रसित लोगों के लिए हर मदद उपलब्ध कराती हैं। इनकी संस्था लंदन और अमेरिका सहित दुनिया के 13 देशों में समाजहित में कार्य करती हैं।

इस संस्था ने करीब 40 हजार नर्सों को ट्रेनिंग दी है। पाकिस्तान में लोग करुणा का देवदूत और पाक का फ़ादर टेरेसा कहते हैं। इन्होंने लाखों अनजान लोगों का दाह संस्कार किया है। उनकी पत्नी बेगम बिलकिस इदी, बिलकिस इदी फाउन्डेशन की अध्यक्षा हैं। पति-पत्नी को सम्मिलित रूप से सन् 1986 का रमन मैगसेसे पुरस्कार समाज-सेवा के लिये प्रदान किया गया था। इन्हें गांधी शांति पुरस्कार 2007 में भारत सरकार ने दिया था। उन्हे लेनिन शान्ति पुरस्कार और बलजन पुरस्कार भी मिले हैं।

करांची की प्रसिद्ध मनोवैज्ञानिक प्राध्यापिका किरण बशीर अहमद के मुताबिक, पाकिस्तान में अब्दुल सत्तार इदी का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। सादा तबियत और बेनियाजी के धनी इदी को इंसानी खिदमत ने काफी शोहरत दी है।

इदी सड़कों के किनारे पड़े हजारों शव का दाह-संस्कार करने के साथ मानवता के हर घाव पर मरहम लगाते हैं। इदी अनाथों की देखभाल सहित उनकी शादी तक का जिम्मा उठाते हैं। मानवता का यह देवदुत केवल पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दुनिया में कहीं भी प्राकृतिक आपदा आए सेवा में हाजिर रहता है। थोड़े शर्मीले इदी, चकाचौंध से दूर ही रहना पसंद करते हैं। पाकिस्तान के लोग शांति के नोबल प्राइज के लिए योग्य व्यक्ति मानते हैं।

आज इदी खानदान के पास जो कुछ भी है वह दुखी इन्सानों पर लुटाने के लिए ही है। इनकी झूला स्कीम.. ने हजारों मासूम बच्चों की जान बचा ली है। बेसहारा लड़कियों की शादी करते वक्त अब्दुल सत्तार इदी की पत्नी बिलकिस खुद छानबीन करती हैं। जब खुद उनको भरोसा हो जाता है तब अपने संस्था में रह रही अनाथ बच्चियों की शादी करती हैं। शादी के रस्मों रिवाज का खास ख्याल रखा जाता है।

शादी में शरीक होने पर ऐसा लगता है कि इनकी अपनी बेटी की ही शादी हो। सभी बच्चों को खुद अपने बच्चों जैसा प्रेम और भाव रखते हैं। एक बार अब्दुल सत्तार इदी के बेटे फैसल ने साइकिल मांगी। इदी साहब ने मना कर दिया। इसके बाद अपने बेटे को समझाते हुए कहा'' मैं सायकिल तभी दूंगा, जब सभी बच्चों को दे पाउं।''

श्री कृष्णा संस्था बाड़मेर ....रोगियों की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म ...जैन


श्री कृष्णा संस्था बाड़मेर 


मानसिक स्वस्थ्य चेतना शिविर आयोजित ,डॉ लोकेश सिंह का किया सम्मान 


रोगियों की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म ...जैन 


बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा की निःस्वार्थ चिकित्सा सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म सेवा .रोगोयो की सेवा ही सच्ची सेवा है ,कृष्ण संस्था द्वारा प्रति माह आयोजित किये जा रहे निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य चेतना शिविर सराहनीय प्रयास हें ,विधयाक सेवा सदन में आयोजित निःशुल्क मानसिक चेतना स्वास्थ्य शिविर के समापन तथा मनोरोग विशेषज्ञ डॉ लोकेश सिंह शेखावत के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की डॉ लोकेश सिंह ने बद्द्मेर की जनता की जो सेवा की वो निःसंदेह सराहनीय हें ,उन्होंने कहा की सबसे बड़ी ख़ुशी की बात हें की राज्य भर से कोच्ची में आयोजित मनोरोग विशेषज्ञों की कार्यशाला में डॉ लोकेश सिंह शेखावत ने भाग लेकर राज्य का नाम किया ,उन्होंने कहा की बाड़मेर में नशे की परवर्ती अधिक होने के कारन भी डॉ लोकेश सिंह की सेवाए विशेष उलेखनीय हें इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ खुशवंत खत्री ने कहा की बाड़मेर की जनता को मनोरोग चिकित्सक की सेवाओं की कमी खल रही थी मगर डॉ लोकेश सिंह ने कृष्ण संस्था के माध्यम से निःशुल्क शिविर लगा हजारो रोगियों का सफल उपचार कर कमी पूरी की हें ,उनके द्वारा मनोरोग विशेषज्ञों की राष्ट्रिय कार्यस्शाला में भाग लेकर राजस्थान का नाम रोशन किया हें उन्होंने डॉ लोकेश सिंह को बाड़मेर की जनता को निरंतर सेवाए देने का आग्रह किया ,इस अवसर पर डॉ लोकेश सिंह शेखावत ने कहा की बाड़मेर पिछले आता माह से आ रहे हें ,उन्हें अब बाड़मेर अपना लगता हें तथा यंहा के लोगो को सराहना करते हुए उन्होंने कहा की आपने जो अपनायत दी हें वही मेरी पूंजी हें आप लोगो की निह्श्वर्थ भाव से सेवा करता रहूँगा ,लोकेश सिंह ने कहा की प्रत्येक माह में निःशुल्क शिविर यथावत लगता रहेगा ताकि बाड़मेर की जनता की सेवा हो सके ,इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी ने कहा की बाड़मेर में लोकेश सिंह द्वारा नशे के आदी सेकड़ो रोगियों का सफल उपचार कर उन्हें नशे से मुक्ति दिलाई हें ,रिड़मल सिंह दांता ने कहा की पुरानी कहावत थी की वहम का इलाज़ भास्ग्वान के पास भी नहीं मगर अब बाड़मेर में डॉ लोकेश सिंह ने वहम का इलाज़ भी शुरू किया जिसका फायदा लोगो को मिल रहा हें  इस अवसर पर मातेश्वरी मेडिकल ,कृष्णा संस्था तथा ग्रुप फॉर पीपुल्स की और से डॉ लोकेश सिंह का विधायक मेवाराम जैन तथा डॉ खुशवंत खत्री द्वारा साल ओढ़कर ,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रिड़मल सिंह दांता ,भादरेश के पूर्व सरपंच सुखाराम ,मारुडी के पूर्व सरपंच हीर सिंह ,सुलतान सिंह रेडाना,एडवोकेट विजय कुमार ,रूप सिंह माडपुरा ,नरपत सिंह उन्द्खा,सादिक खान ,दींन  मोहम्मद त्रिसिंगदी,सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ,इससे पूर्व मानसिक शिविर में डॉ लोकेश सिंह ने पिच्यासी से अधिक रोगियों के स्वास्थ्य जांच कर उनका उपचार किया ,

ट्रांसफर के लिए रोडवेज चालक बना सीएमडी

बाड़मेर.रोडवेज आगार प्रबंधक बाड़मेर के एक बस चालक को सीएमडी के फर्जी हस्ताक्षर से इच्छित स्थान पर स्थानांतरण की चालाकी दिखाना भारी पड़ा। आगार प्रबंधक बाड़मेर मदनलाल ने सिटी कोतवाली में सीएमडी के फर्जी हस्ताक्षर से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है।  
आगार प्रबंधक बाड़मेर में बस चालक रईशदीन खां ने इच्छित स्थान पर स्थानांतरण के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर के निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर कर एक परिपत्र आगार प्रबंधक बाड़मेर को भेज दिया।

इसमें रईशदीन का बाड़मेर से जैसलमेर स्थानांतरण करने का हवाला दिया था। जब डाक प्रबंधक को मिली तो उन्हें क्रमांक पर शक हुआ। उन्होंने सीएमडी के पीए से फोन पर पुष्टि की, तो पता चला कि सीएमडी ऑफिस से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है।

हकीकत सामने आने पर आगार प्रबंधक मदनलाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना कोतवाली में रोडवेज चालक के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया।

"फर्जीवाड़े का मामला सामने आने पर चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।"

मदनलाल, रोडवेज आगार प्रबंधक

भंवरी के अपहरण में इस गैंग से खरीदी थी स्कॉर्पियो!

जोधपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आठ जनों को गिरफ्तार किया। यह गिरोह सेंट्रल जेल से ही मोबाइल फोन नेटवर्क के जरिए एजेंटों के मार्फत चोरी के लग्जरी वाहनों के सौदे व फर्जी कागजात तैयार करवा रहा था।

गिरोह का सरगना उत्तमचंद बोहरा अभी सेंट्रल जेल में है। उसके इशारे पर ही वाहन चुराए व आगे बेचे जाते हैं। इस गैंग में शामिल सहीराम विश्नोई तीन दिन पहले ही जोधपुर सेंट्रल जेल से रिहा हुआ था। उसने पुलिस के आला अधिकारियों के सामने यह खुलासा कर सबको चौंका दिया कि जेल में हर दूसरे बंदी के पास मोबाइल फोन है।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर छह स्कॉर्पियो व पांच बोलेरो जब्त की है। आरोपियों ने पचास से अधिक वाहन चोरियों को अंजाम देना कबूल किया है। इनमें एएनएम भंवरी अपहरण प्रकरण में आरोपी व जेल में बंद हार्डकोर अपराधी विशनाराम व कैलाश जाखड़ के अलावा हार्डकोर मेघसिंह को भी कई गाड़ियां बेचना बताया है।

एडीसीपी ज्योतिस्वरूप शर्मा, हरेंद्र कुमार व प्रतापनगर थानाधिकारी देरावर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फलौदी तहसील के खारा गांव निवासी सहीराम विश्नोई, जाजीवाल निवासी हरलाल विश्नोई, बिसलपुर निवासी सुरजाराम विश्नोई, पीथावास निवासी महिपाल विश्नोई, चामू निवासी गजेंद्रसिंह राजपूत, अगासड़ी बाड़मेर निवासी हाकम खां, ढाकों का तला बाड़मेर निवासी सुनिल विश्नोई व मुसलमानों का पाडा कोंजिया बाड़मेर निवासी निहाल खां को गिरफ्तार किया।

इनके अलावा जालेली फौजदारा निवासी बंशीलाल विश्नोई को गिरफ्तार कर पाली पुलिस को सौंप दिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने 50 से ज्यादा वाहन चोरी की वारदातें करना कबूला है। ये सभी जेल में बंद उत्तमचंद बोहरा के लिए कमीशन पर काम करते थे।

जेल में हर दूसरे बंदी के पास मोबाइल: प्रतापनगर पुलिस थाने में पकड़े गए वाहन चोर गिरोह के सहीराम विश्नोई ने शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर ज्योतिस्वरूप शर्मा व हरेंद्र कुमार के सामने यह खुलासा कर सबको चौंका दिया कि जेल में बंद हर दूसरे बंदी के पास मोबाइल है।


एकबारगी यह सुन पुलिस के ये आला अधिकारी भी चौंक पड़े। बाद में बोले कि जेल में बंदियों के पास मोबाइल होने की जानकारी मिली है और हम कार्रवाई करेंगे। थोड़ी देर बाद ही अधिकारियों ने आपस में बातचीत करने के बाद मीडिया को बताया कि हम इस मामले में कार्रवाई नहीं कर सकते। जेल प्रशासन से बात करेंगे और वो ही कार्रवाई करेगा।

मामला उस समय का है जब ये अधिकारी प्रतापनगर पुलिस थाने में वाहन चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह के पकड़े जाने के बाद प्रेसवार्ता करने आए थे। आरोपी ने यहां तक कहा कि उसके साथ इस काम में कई बड़े लोग भी शामिल हैं।

आरोपी के इस प्रकार कबूलनामे से सुरक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण जोधपुर जेल की सुरक्षा व जेल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

टीम को मिलेगा विशेष पुरस्कार
पुलिस उपायुक्त दीपक कुमार ने बताया कि गैंग का पर्दाफाश करने वाले विशेष टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा। टीम में प्रभारी सुगनसिंह, हमजा खां, स्वरूपराम, मनोजकुमार, सुरताराम, जमशेद


भंवरी प्रकरण में इसी गैंग की थी गाड़ी

मोबाइल नेटवर्क के जरिए लग्जरी वाहनों की चोरियों को अंजाम देने वाली गैंग ने ही भंवरी के शव को ठिकाने लगाने के आरोपी बिशनाराम को दो पजेरो व दो स्कॉर्पियो सप्लाई की थी।



इनमें एक स्कॉर्पियो तो भंवरी के अपहरण से एक सप्ताह पहले ही बेची गई थी। बताया जा रहा है कि बिशनाराम के साथी कैलाश जाखड़ के पकड़े जाने के बाद पूछताछ में उसने उत्तमचंद बोहरा गैंग से गाड़ी खरीदना बताया।

हाल ही जब पुलिस को यह जानकारी लगी कि गैंग का सदस्य सहीराम जेल से रिहा हो गया है तो पुलिस ने उस पर नजर रखनी शुरू कर दी। गुरुवार को सहीराम व हरलाल प्रतापनगर में चोरी की स्कॉर्पियो का सौदा करने के लिए आए थे तब पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। सहीराम से पूछताछ के बाद शुक्रवार को अन्य आरोपी भी पकड़ में आ गए।

वात्सल्य का मौसम

वात्सल्य का मौसम

डॉ. अरुण शर्मा


किसीको याद करना

कोई बीमारी नहीं

किसी की कमी खलना

कोई लाचारी नहीं



अंततः

संवेदनशीलता कोई खराबी नहीं

इसका अभाव है

बीमारी कहीं



मुझे मेरे पापा की गंध आती है

मुझे उनकी आवाज़ सुनाई पड़ती है

मैं उनकी उनी कैप पहने

सर्दी में

उनकी गुनगुनाहट महसूस कर रही हूँ

वो कह रहे है

बेटा गीत सुनाओ

और मैं गाती हूँ

- वादियाँ मेरा आँचल ---------



और देखती हूँ

वो शक्श

जिसने परिवार पर ही नहीं

खुद पर भी अत्याचार किये

कितना प्यार करने लागा था

परिवार के सभी को



माँ को भय्या को

और मुझे भी



उसे सब की चिंता होने लगी थी

आई.सी.यू. में

सारे मशीनी उपकरणों से घिरे



और मैं खुश थी

हमारे दिन फिरे



कि तभी

ब्रह्ममूर्त में

न जाने किस एक अशुभ क्षण

मुझे मालूम भी नहीं पड़ा

मैं बाँहों में लिए उन्हें

सोती रहगई

और वो चुपके से

कि मैं जग ना जाऊँ

बिना बाय कहे

औचक बस चले गए

सदा के लिए

जबकि

वात्सल्य का मौसम

अभी शुरू ही हुआ था!




डॉ. शर्मा

प्रकृति श्रृंगार का पर्व है बसंत पंचमी।

वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से की जाती है। मां सरस्वती को विद्या, बुद्धि, ज्ञान, संगीत और कला की देवी माना जाता है। व्यावहारिक रूप से विद्या तथा बुद्धि व्यक्तित्व विकास के साथ ही धन प्राप्ति के लिए जरुरी है। शास्त्रों के अनुसार विद्या से विनम्रता, विनम्रता से पात्रता, पात्रता से धन और धन से सुख मिलता है।  
वसंत पंचमी के दिन यदि विधि-विधान से देवी सरस्वती की पूजा की जाए तो विद्या व बुद्धि के साथ सफलता भी निश्चित मिलती है। वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा इस प्रकार करें-

- सुबह स्नान कर पवित्र आचरण, वाणी के संकल्प के साथ सरस्वती की पूजा करें।

- पूजा में गंध, अक्षत के साथ खासतौर पर सफेद और पीले फूल, सफेद चंदन तथा सफेद वस्त्र देवी सरस्वती को चढ़ाएं।

- प्रसाद में खीर, दूध, दही, मक्खन, सफेद तिल के लड्डू, घी, नारियल, शक्कर व मौसमी फल चढ़ाएं।

- इसके बाद माता सरस्वती की इस स्तुति से बुद्धि और कामयाबी की कामना कर घी के दीप जलाकर माता सरस्वती की आरती करें -
 
आरती

जय सरस्वती माता, मैया जय सरस्वती माता।

सद्गुण वैभव शालिनी, त्रिभुवन विख्याता।। जय सरस्वती...।।

चंद्रवदनि पद्मासिनी, द्युति मंगलकारी।

सोहे शुभ हंस सवारी, अतुल तेजधारी।। जय सरस्वती...।।

बाएँ कर में वीणा, दाएं कर माला।

शीश मुकुट मणि सोहे, गल मोतियन माला।। जय सरस्वती...।।

देवि शरण जो आए, उनका उद्धार किया।

पैठि मंथरा दासी, रावण संहार किया।। जय सरस्वती...।।

विद्या ज्ञान प्रदायिनि ज्ञान प्रकाश भरो।

मोह, अज्ञान और तिमिर का, जग से नाश करो।। जय सरस्वती...।।

धूप दीप फल मेवा, मां स्वीकार करो।

ज्ञानचक्षु दे माता, जग निस्तार करो।।।। जय सरस्वती...।।

मां सरस्वती जी की आरती, जो कोई नर गावे।

हितकारी सुखकारी, ज्ञान भक्ति पावे।। जय सरस्वती...।।

शुक्रवार, 27 जनवरी 2012

'थप्पड़' पर छलका अन्ना का दर्द, कहा हो रही है साजिश



नई दिल्ली। अपने कथित थप्पड़ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए समाज सेवी अन्ना हजारे ने कहा कि है कि, 'पिछले 30 साल से मैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ़ लड़ रहा हूं, न मैंने किसी को थप्पड़ मारा है, न ही किसी को मारने के लिए कहा, फिर भी थप्पड़ को मेरे साथ जोड़ा जा रहा है।'
 


उन्होंने कहा कि, 'थप्पड़ के बारे में मेरे बयान को बगैर सोचे-समझे अपराध के रूप में पेश किया जा रहा है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।'



अन्ना ने कहा कि, वह पहले बता चुके हैं कि गांधीजी के पैरों के पास बैठने के भी लायक नहीं हैं। गांधीजी के साथ उन्हें जोड़ना ठीक नहीं। गांधीजी ने तो किसी के लिए कठोर शब्द के प्रयोग को भी हिंसा माना है।



अन्ना ने कहा कि, वह देश और समाज के साथ गद्दारी करने वालों के विरुद्ध वह कई बार कठोर शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं। एक दुर्भाग्यपूर्ण साजिश के तहत थप्पड़ के बारे में गलतफहमियां फैला कर उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

6 दिन से लापता है राजस्व मंत्री के भाई का पोता

जोधपुर.शहर के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा का एक स्टूडेंट 6 दिन से लापता है। घर जाने के लिए कहकर स्कूल से निकला यह विद्यार्थी राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के छोटे भाई जेसाराम का पोता है। पुलिस को उसके मोबाइल की लोकेशन आखिरी बार गोवा में मिली थी। इसी के सहारे उसकी तलाश की जा रही है।

जानकारी मिली थी कि पीडब्ल्यूडी चौराहे के निकट स्थित एपेक्स भारती सीनियर सैकंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला चंद्रप्रकाश पुत्र घमंडाराम कुछ दिनों से लापता है।

इस पर टीम स्कूल पहुंची और प्रिंसिपल श्रीराम चौधरी से चंद्रप्रकाश के बारे में पूछा तो वे चौंक गए। उन्होंने एक बार तो इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया, लेकिन जब भास्कर टीम ने पूरे मामले की जानकारी दी तो वे कहने लगे कि राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कुछ भी बताने से मना किया है।


मामले की पड़ताल करते हुए शास्त्रीनगर थाने गई तो पता चला कि मामले की जांच भगत की कोठी चौकी इंचार्ज एएसआई सुमेर सिंह कर रहे हैं। इस पर टीम एएसआई सुमेर सिंह के पास गई। उन्होंने बताया कि चंद्रप्रकाश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो रखी है। इस मामले में इन्वेस्टिगेशन चल रहा है।

IEUTENANT GENERAL AK SINGH, CONFERRED WITH PARAM VISHIST SEVA M



SOUTHERN ARMY COMMANDER CELEBRATES REPUBLIC DAY

AT PARAPLEGIC REHABILITATION CENTRE, PUNE

1. In a break from the traditional Republic Day celebrations Southern Army Commander, Lt Gen AK Singh spent the morning with the inmates of Paraplegic Rehabilitation Centre, Pune. All the 68 inmates were thrilled to have him in their midst. GOC in C said that he felt truly inspired by their zest for life, notwithstanding their grave personal challenges of paraplegia and quadriplegia which handicaps them for even smallest of daily chores. The indefatigable spirit of the men was on display during the wheel chair basketball match as they enthralled everyone with their skills. The GOC-n-C pinned his Commendation to Flying Officer MP Anil Kumar for his indomitable fighting spirit, courage and many accomplishments despite all adversities.

2. Flying Officer MP Anil Kumar alumni of National Defence Academy was adjudged the best air force cadet of the 65th Course. After passing out of NDA he secured a gold medal for aerobatics going onto become an ace fighter pilot. Unfortunately his brilliant flying career was tragically cut short in a freak road accident when he severely injured his spine losing complete mobility below the neck. In his journey of self discovery post accident, the former fighter pilot taught himself to write, initially by holding a pen with his teeth and subsequently on computer, using a specially modified keyboard holding a stylus in his mouth. Anil is a prolific writer in all leading dailies and on net. His life story ‘Airborne to Chairborne’ is part of standard X English Reader for high school syllabus in the Maharashtra and Kerala. A book on him with compilation of all his articles edited by his sister Dr Preeja was released on 21 Jan 2012 by Shri Ooman Chandy during the Golden Jubilee celebrations of Sanik School Kazhakootam, his alma mater. Heading this wonderful institution is Dr Satya Paul Jyoti a specialist in spinal cord injuries. He has dedicated himself to improving quality of medical care and support to the inmates. Gen AK Singh in recognition of his selfless work honoured him with GOC-n-C Commendation





LIEUTENANT GENERAL AK SINGH,

CONFERRED WITH PARAM VISHIST SEVA M

On the occasion of Republic Day 2012, Lieutenant General AK Singh, Ati Vishisht Seva Medal, Sena Medal, Vishisht Seva Medal, Aide-de-Camp, General Officer Commanding-in-Chief, Southern Command has been awarded Param Vishist Seva Medal (PVSM) in recognition of his devotion to duty and outstanding distinguished service. The General Officer is commanding the Southern Army, the Largest Command of the Indian Army, with distinction. He was singularly responsible for conceiving and executing some of the largest ever maneuvers in the recent times including two landmark exercises; Yodha Shakti in 2010 and the recently held Exercise Sudarshan Shakti which displayed the might of the Indian Army and the Air Force in the Thar Desert.



Lt Gen AK Singh is an officer with maximum operational experience both as a field commander and in the military operations directorate, the nerve centre of the Indian Army entrusted with planning complex military operations, where he had an unprecedented three tenures. Besides, he also headed the foreign division of the Indian Army and the challenging appointment of Director General Perspective Planning where he was responsible for all future strategies, development of long term perspectives and transformation of the Indian Army in the 21st century including long term budgeting.



बाडमेर आज की ताजा खबर. 27 जनवरी


सतर्कता समिति की बैठक 


फर्जी टी.सी. से लगी आंगनवाडी कार्यकर्ता को हटाने के निर्दो 


बाडमेर, 27 जनवरी। जिले के गुडामालानी तहसील के गांधवकलां गांव में फर्जी टीसी के आधार पर नियुक्त की गई आंगनवाडी कार्यकर्ता को जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में हटाने का निर्णय किया गया। भाुक्रवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत 20 प्रकरणों में से 5 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने गांघवकलां की आंगनवाडी कार्यकर्ता गीता देवी के विरूद्ध प्राप्त िकायत में जांच के दौरान उसकी टीसी फर्जी पाए जाने पर हटाने का निर्दो दिया गया। इसी तरह गागरिया में भीलों का पार में आबादी भूमि के फर्जी पट्टों के मामला में निगरानी पो किए जाने के कारण निस्तारित कर दिया गया। इसी तरह आंगनवाडी केन्द्र रिधुसर में भाीध्र भर्ती के निर्दो दिए गए तथा धोरीमना के मुख्य बाजार में संयुक्त कार्यवाही दल द्वारा अतिक्रमण हटाने के निर्दो दिए गए। सांजटा प्रकरण को भी जांच के पचात निस्तारित कर दिया गया। इसी तरह महादेवपुरा बींजराड में अपूर्ण चार दिवारी की िकायत झूठी पाए जाने पर मामले का निस्तारण किया गया। गागरिया में विद्युतिकरण का मामला भी निस्तारित किया गया। गौतम डोसी की िकायत को नगर पालिका द्वारा नियमानुसार वसूली कर निस्तारित करने के निर्दो दिए गए। 
इस अवसर पर जिला स्तरीय सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गम्भीरता से लेने के निर्दो दिए है। उन्होने समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों को निश्पक्ष जांच करने तथा जांच रिपोर्ट में सभी तथ्यों से अवगत कराने को कहा है। डॉ. प्रधान ने कहा कि सतर्कता समिति जिला स्तर पर सबसे बडी समिति है तथा इसमें दर्ज प्रकरणों की जांच सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण गम्भीरता से की जानी चाहिए। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच रिपोर्ट के साथ व्यक्तिः उपस्थित होना जरूरी है। उन्होने कहा कि जिला कार्यालय से समाचार पत्रों में प्रकाित विभिन्न समस्याओं एवं िकायतों की कतरने भिजवाई जा रही है, जिन पर आवयक कार्यवाही, जॉच की जाकर रिपोर्ट भिजवाई जाए। 
बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर, विधायक मेवाराम जैन, जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोश चालके, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंधित विभागों के अधिकारी तथा समिति सदस्य उपस्थित थे। 
0- 
औद्योगिक समिति की बैठक 30 को 


बाडमेर, 27 जनवरी। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 30 जनवरी को दोपहर 3.30 बजे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय बालोतरा में आयोजित की जाएगी। 
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ओ.पी. गोस्वामी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुश्टि, बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी। 
0- 
-2- 


डीड राईटर की परीक्षा 29 को 


बाडमेर, 27 जनवरी। महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के निर्दोानुसार जिले में दस्तावेज लेखकों की 37 रिक्तियों के लिए 29 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक बाडमेर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। 
उप पंजीयक बद्रीनारायण विनोई ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले में 273 आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, जिसमें से पात्रता की जांच के बाद 270 आवेदन सही पाए गए है। 
0- 
पंजीकृत मदरसों में गणतन्त्र दिवस मनाया गया 


बाडमेर, 27 जनवरी। अध्यक्ष राजस्थान मदरसा बोर्ड जयपुर के आदोानुसार समस्त पंजीकृत मदरसों में गणतन्त्र दिवस हशोर्ल्लास से मनाया गया तथा ध्वजारोहण किया गया। 
कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण कार्यक्रम के साथ गणतन्त्र दिवस हशोर्ल्लास के साथ समस्त पंजीकृत मदरसों में मनाया गया। इस दौरान सदर/सचिव एवं गांव के मौजिज लोगों के बीच तिरंगा झण्डा फहराया गया एवं बच्चों में मिश्ठान वितरित किया गया तथा बच्चों को गणतन्त्र दिवस की जानकारी दी गई। 0- 


गणतन्त्र दिवस के मौके पर मैत्री मैच आयोजित 


बाडमेर, 27 जनवरी। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर संजय कि्रकेट स्टेडियम में जिला प्रासन बनाम बीएसएफ के बीच कि्रकेट का मैत्री मैच खेला गया। 
जिला खेल अधिकारी सोहनलाल चौधरी ने बताया कि जिला प्रासन बनाम बीएसएफ के बीच खेले गये कि्रकेट मैच में जिला प्रासन की टीम विजयी रही। उन्होने बताया कि जिला प्रासन की टीम ने एक विकेट खोकर 96 रन बनाकर विजय हासिल की। जिला प्रासन टीम में जितेन्द्र ने 41, पप्पूसिंह ने 32, जिला पुलिस अधीक्षक संतोश चालके ने 9 तथा जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक रन लेने पर टीम विजयी रही। बीएसएफ की टीम ने 7 विकेट देकर 95 रन बनाए। इसी प्रकार पुलिस विभाग बनाम युवा वर्ग के मध्य बास्केट बॉल का मैच खेला गया जिसमें युवा वर्ग की टीम 4027 अंकों से विजयी रही। 
0- 
गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन 


कलाकारों ने बांधी समां, सर्द रात में थिरके दार्क 




बाडमेर, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस की संध्या पर हाई स्कूल ग्राउंड में जिला प्रासन की ओर से आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने ऐसी समां बांध कि सर्द रात में भी दार्क थिरक उठे। कलाकारों की भानदार और भावभीनी दोभक्ति प्रस्तुतियों से माहौल रंगीन हो उठा। 
इस मौके पर जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान, एडीएम अरूण पुरोहित, एसडीएम सीएल देवासी, तहसीलदार, जिला िक्षा अधिकारी (मा.) गोरधनलाल पंजाबी एवं जिला िक्षा अधिकारी (प्रा.) पृथ्वीराज दवे सहित बड़ी संख्या में दार्क मौजूद थे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान ही कार्यक्रम में जिला प्रासन की ओर से जिला स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र समारोह में झांकी के विजेताओं और स्कूल प्रभारियों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि गणतंत्र समारोह में राजवेस्ट की झांकी प्रथम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और पंचायती समिति बाडमेर की झांकी द्वितीय स्थान पर रही थी। राजस्थानी लोक गीतों पर आधारित जिला प्रासन के इस कार्यक्रम की विधिवत भाुरूआत जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर की। स्वागत गीत किसान केसरी उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने पो किया। इस दौरान भाुभम उच्च प्राथमिक विद्यायल, बीआर बिड़ला पब्लिक स्कूल, आरके पब्लिक स्कूल के छात्रछात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक व दोभक्ति कार्यक्रम पो किए। भाुभम संस्थान की ओर से सामाजिक कुरीतियों पर आधारिक नाटक ॔॔अनपॄ धुड़िया’’ का मंचन किया गया। मंच संचालन मुको व्यास ने किया। कार्यक्रम के संयोजक पुश्कर प्रदीपजानकी गोस्वामी थे। 

गणतंत्र दिवस: अद्र्ध नग्न युवाओं का अश्लील डांस

 

जोधपुर. उम्मेद स्टेडियम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में एक निजी कंप्यूटर और मल्टी एजुकेशन संस्थान के छात्रों द्वारा किए गए अश्लील काले लोवर डांस ने आयोजकों को सवालों के घेरे में ला दिया हैं।


जिला प्रभारी मंत्री राजेंद्र पारीक के मुख्य आतिथ्य में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में संभागीय आयुक्त आरके जैन, पुलिस कमिश्नर भुपेंद्र कुमार, कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ महापौर, जेडीए अध्यक्ष, विधायक और पूर्व विधायक सहित कई जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सूरज कंप्यूटर एवं मल्टी एजुकेशन संस्थान के छात्रों ने अर्ध नग्न होकर फिल्म सिंघम के गाने पर अश्लील डांस किया।


अश्लील और भौंडे डांस को देखकर समारोह स्थल पर मौजूद लोग दंग रह गए। हर किसी की जुबान पर फिल्मी गाने पर अद्र्ध नग्न युवाओं का काले रंग का लोवर पहन कर थिरकना चर्चा में रहा। पुलिस कमिश्नर भुपेंद्र कुमार ने कहा कि समारोह में बहुत ही घटिया कार्यक्रम शामिल किया गया। जबकि प्रशासन के लोग इस पर प्रक्रिया देने से बचते रहे।


अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम को शामिल करने की सिफारिश शिक्षा विभाग के उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) जयनारायण गहलोत ने की। इस पर विश्वास करते हुए कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन ने परमिशन दे दी, लेकिन बाद में उनको भी पछतावा हुआ।


गणतंत्र दिवस पर मौजूद लोगों ने बताया कि समारोह में यह कार्यक्रम शामिल ही नहीं था, इसकी किसी ने रिहर्सल देखी भी नहीं लेकिन ऐन वक्त पर इसको शामिल करने की परमिशन किसने और क्यों, और क्या सोच कर दी।

जैसलमेर ....आज की ताजा खबर.पुलिस न्यूज़ इनबॉक्स.


पुलिस थाना रामगढ  में तीन तार चोर गिरफतार वाहन में भरा माल जब्त पुछताछ जारी



जैसलमेर जैसलमेर जिले  में हो रही चोरी को वारदातो को देखते हुए मन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियो,थानाधिकारियो को चोरियो पर अंकुश लगाने एवं चोरो को पकडने के लिए कडे निर्देश दिये गये.पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की  जिसके क्रम में पुलिस थाना रामग श्री जगदीशराम विश्नोई उनि के नेतृत्व में आज दिनांक 27.01.12 को थाना कि टीम कानि0 सर्व श्री तुलछाराम, संजय विश्नोई, कैलाश, हिम्मतिंसंह मय जिप्सी व चालक द्वारा दौराने रात्रिकालीन हल्खा गश्त वक्त 05.10 एएम पर सरहद सोनू के पास एक वाहन बोलेरो, रजि0 संख्या आरजे 19 यूए 1374 को रूकवा कर चैक किया तो उक्त वाहन में बिजली के तारों के गठ्ठे, तार काटने हेतू प्रयुक्त एक बड़ा कटर, आरी फन्नर एवं एक बेसबॉल की स्टिक वाहन में होना पाया जाने पर अभियुक्तगण नीम्बसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल, रूपसिंह पुत्र राणसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल, नरपतसिंह पुत्र दानिंसंह जाति राजपूत उम्र 25 साल सर्वे निवासीयान पूनमनगर थाना रामग जिला जैसलमेर ें को गिर्फतार कर वाहन व माल को जब्त किया गया। उपरोक्त के संबध धारा 136 विधुत अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। गिरफ्तारसुदा मुल्जिमानों से गहनता से पुछताछ की जा रही है। पुछताछ से अन्य बिजली तार चोरी वगैरा की वारदातों से पर्दाफाश होने की पूर्ण संभावना है। 


सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते एक व्यक्ति गिरफतार 


जैसलमेर  पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 2601-2012 को जरिये मुखबीर इतला पर श्री जीतसिंह हैड कानि0 07 मय जाब्ता द्वारा गडीसर प्रोल के पास सार्वजनिक स्थान पर पर्चियों से जुआ खेलते हुए मनोहरलाल पुत्र मूलचंद गर्ग निवासी ब्बि पाडा जैसलमेर को गिरफतार कर उनके कब्जा से पर्चियॉ बरामद कर पुलिस थाना जैसलमेर में धारा 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 


जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण 


जैसल्न्मेर  गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई द्वारा पुलिस लाईन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इसके साथसाथ पुलिस लाईन में स्थित विधालय में भी ध्वजारोहण कर विधालय में विध्यार्थियो को गणतंत्र दिवस की बधाई दि गई तथा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बच्चो को मिठाई बाटी गई। मन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला के समस्त पुलिस विभाग को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई। 


पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी के द्वारा पर्यटक सुरक्षा बूथ पर ध्वजारोहण 


जैसलमेर पर्यटक व्यवसाय से जूडे लोग व आम जनता हुई शामिल 
जैसलमेर   63वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला पुलिस की पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी श्री शैतानसिंह सउनि द्वारा पर्यटक सुरक्षा दल बूथ पर ध्वजारोहण किया गया जिसमें पर्यटक सुरक्षा दल का जाब्ता हैड कानि0 नरेश, कानि0 कमालखॉ, महेन्द्र, गुमानाराम शरीक हुऐ। इसके अलावा शहर में पर्यटक व्यवसाय से जुडे लोग व आम जनता भी उपस्थित रही।