बाड़मेर.रोडवेज आगार प्रबंधक बाड़मेर के एक बस चालक को सीएमडी के फर्जी हस्ताक्षर से इच्छित स्थान पर स्थानांतरण की चालाकी दिखाना भारी पड़ा। आगार प्रबंधक बाड़मेर मदनलाल ने सिटी कोतवाली में सीएमडी के फर्जी हस्ताक्षर से धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है।
आगार प्रबंधक बाड़मेर में बस चालक रईशदीन खां ने इच्छित स्थान पर स्थानांतरण के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर के निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर कर एक परिपत्र आगार प्रबंधक बाड़मेर को भेज दिया।
इसमें रईशदीन का बाड़मेर से जैसलमेर स्थानांतरण करने का हवाला दिया था। जब डाक प्रबंधक को मिली तो उन्हें क्रमांक पर शक हुआ। उन्होंने सीएमडी के पीए से फोन पर पुष्टि की, तो पता चला कि सीएमडी ऑफिस से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है।
हकीकत सामने आने पर आगार प्रबंधक मदनलाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना कोतवाली में रोडवेज चालक के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया।
"फर्जीवाड़े का मामला सामने आने पर चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।"
मदनलाल, रोडवेज आगार प्रबंधक
आगार प्रबंधक बाड़मेर में बस चालक रईशदीन खां ने इच्छित स्थान पर स्थानांतरण के लिए राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम जयपुर के निदेशक के फर्जी हस्ताक्षर कर एक परिपत्र आगार प्रबंधक बाड़मेर को भेज दिया।
इसमें रईशदीन का बाड़मेर से जैसलमेर स्थानांतरण करने का हवाला दिया था। जब डाक प्रबंधक को मिली तो उन्हें क्रमांक पर शक हुआ। उन्होंने सीएमडी के पीए से फोन पर पुष्टि की, तो पता चला कि सीएमडी ऑफिस से ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया है।
हकीकत सामने आने पर आगार प्रबंधक मदनलाल ने इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना कोतवाली में रोडवेज चालक के खिलाफ कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवा दिया।
"फर्जीवाड़े का मामला सामने आने पर चालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।"
मदनलाल, रोडवेज आगार प्रबंधक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें