श्री कृष्णा संस्था बाड़मेर
मानसिक स्वस्थ्य चेतना शिविर आयोजित ,डॉ लोकेश सिंह का किया सम्मान
रोगियों की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म ...जैन
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा की निःस्वार्थ चिकित्सा सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म सेवा .रोगोयो की सेवा ही सच्ची सेवा है ,कृष्ण संस्था द्वारा प्रति माह आयोजित किये जा रहे निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य चेतना शिविर सराहनीय प्रयास हें ,विधयाक सेवा सदन में आयोजित निःशुल्क मानसिक चेतना स्वास्थ्य शिविर के समापन तथा मनोरोग विशेषज्ञ डॉ लोकेश सिंह शेखावत के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की डॉ लोकेश सिंह ने बद्द्मेर की जनता की जो सेवा की वो निःसंदेह सराहनीय हें ,उन्होंने कहा की सबसे बड़ी ख़ुशी की बात हें की राज्य भर से कोच्ची में आयोजित मनोरोग विशेषज्ञों की कार्यशाला में डॉ लोकेश सिंह शेखावत ने भाग लेकर राज्य का नाम किया ,उन्होंने कहा की बाड़मेर में नशे की परवर्ती अधिक होने के कारन भी डॉ लोकेश सिंह की सेवाए विशेष उलेखनीय हें इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ खुशवंत खत्री ने कहा की बाड़मेर की जनता को मनोरोग चिकित्सक की सेवाओं की कमी खल रही थी मगर डॉ लोकेश सिंह ने कृष्ण संस्था के माध्यम से निःशुल्क शिविर लगा हजारो रोगियों का सफल उपचार कर कमी पूरी की हें ,उनके द्वारा मनोरोग विशेषज्ञों की राष्ट्रिय कार्यस्शाला में भाग लेकर राजस्थान का नाम रोशन किया हें उन्होंने डॉ लोकेश सिंह को बाड़मेर की जनता को निरंतर सेवाए देने का आग्रह किया ,इस अवसर पर डॉ लोकेश सिंह शेखावत ने कहा की बाड़मेर पिछले आता माह से आ रहे हें ,उन्हें अब बाड़मेर अपना लगता हें तथा यंहा के लोगो को सराहना करते हुए उन्होंने कहा की आपने जो अपनायत दी हें वही मेरी पूंजी हें आप लोगो की निह्श्वर्थ भाव से सेवा करता रहूँगा ,लोकेश सिंह ने कहा की प्रत्येक माह में निःशुल्क शिविर यथावत लगता रहेगा ताकि बाड़मेर की जनता की सेवा हो सके ,इस अवसर पर चन्दन सिंह भाटी ने कहा की बाड़मेर में लोकेश सिंह द्वारा नशे के आदी सेकड़ो रोगियों का सफल उपचार कर उन्हें नशे से मुक्ति दिलाई हें ,रिड़मल सिंह दांता ने कहा की पुरानी कहावत थी की वहम का इलाज़ भास्ग्वान के पास भी नहीं मगर अब बाड़मेर में डॉ लोकेश सिंह ने वहम का इलाज़ भी शुरू किया जिसका फायदा लोगो को मिल रहा हें इस अवसर पर मातेश्वरी मेडिकल ,कृष्णा संस्था तथा ग्रुप फॉर पीपुल्स की और से डॉ लोकेश सिंह का विधायक मेवाराम जैन तथा डॉ खुशवंत खत्री द्वारा साल ओढ़कर ,स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रिड़मल सिंह दांता ,भादरेश के पूर्व सरपंच सुखाराम ,मारुडी के पूर्व सरपंच हीर सिंह ,सुलतान सिंह रेडाना,एडवोकेट विजय कुमार ,रूप सिंह माडपुरा ,नरपत सिंह उन्द्खा,सादिक खान ,दींन मोहम्मद त्रिसिंगदी,सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ,इससे पूर्व मानसिक शिविर में डॉ लोकेश सिंह ने पिच्यासी से अधिक रोगियों के स्वास्थ्य जांच कर उनका उपचार किया ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें