पुलिस थाना रामगढ में तीन तार चोर गिरफतार वाहन में भरा माल जब्त पुछताछ जारी
जैसलमेर जैसलमेर जिले में हो रही चोरी को वारदातो को देखते हुए मन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त वृताधिकारियो,थानाधिकारियो को चोरियो पर अंकुश लगाने एवं चोरो को पकडने के लिए कडे निर्देश दिये गये.पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने बताया की जिसके क्रम में पुलिस थाना रामग श्री जगदीशराम विश्नोई उनि के नेतृत्व में आज दिनांक 27.01.12 को थाना कि टीम कानि0 सर्व श्री तुलछाराम, संजय विश्नोई, कैलाश, हिम्मतिंसंह मय जिप्सी व चालक द्वारा दौराने रात्रिकालीन हल्खा गश्त वक्त 05.10 एएम पर सरहद सोनू के पास एक वाहन बोलेरो, रजि0 संख्या आरजे 19 यूए 1374 को रूकवा कर चैक किया तो उक्त वाहन में बिजली के तारों के गठ्ठे, तार काटने हेतू प्रयुक्त एक बड़ा कटर, आरी फन्नर एवं एक बेसबॉल की स्टिक वाहन में होना पाया जाने पर अभियुक्तगण नीम्बसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल, रूपसिंह पुत्र राणसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल, नरपतसिंह पुत्र दानिंसंह जाति राजपूत उम्र 25 साल सर्वे निवासीयान पूनमनगर थाना रामग जिला जैसलमेर ें को गिर्फतार कर वाहन व माल को जब्त किया गया। उपरोक्त के संबध धारा 136 विधुत अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है। गिरफ्तारसुदा मुल्जिमानों से गहनता से पुछताछ की जा रही है। पुछताछ से अन्य बिजली तार चोरी वगैरा की वारदातों से पर्दाफाश होने की पूर्ण संभावना है।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते एक व्यक्ति गिरफतार
जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कल दिनांक 2601-2012 को जरिये मुखबीर इतला पर श्री जीतसिंह हैड कानि0 07 मय जाब्ता द्वारा गडीसर प्रोल के पास सार्वजनिक स्थान पर पर्चियों से जुआ खेलते हुए मनोहरलाल पुत्र मूलचंद गर्ग निवासी ब्बि पाडा जैसलमेर को गिरफतार कर उनके कब्जा से पर्चियॉ बरामद कर पुलिस थाना जैसलमेर में धारा 13 आरपीजीओ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण
जैसल्न्मेर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई द्वारा पुलिस लाईन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। इसके साथसाथ पुलिस लाईन में स्थित विधालय में भी ध्वजारोहण कर विधालय में विध्यार्थियो को गणतंत्र दिवस की बधाई दि गई तथा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बच्चो को मिठाई बाटी गई। मन पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला के समस्त पुलिस विभाग को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई।
पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी के द्वारा पर्यटक सुरक्षा बूथ पर ध्वजारोहण
जैसलमेर पर्यटक व्यवसाय से जूडे लोग व आम जनता हुई शामिल
जैसलमेर 63वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला पुलिस की पर्यटक सुरक्षा दल के प्रभारी श्री शैतानसिंह सउनि द्वारा पर्यटक सुरक्षा दल बूथ पर ध्वजारोहण किया गया जिसमें पर्यटक सुरक्षा दल का जाब्ता हैड कानि0 नरेश, कानि0 कमालखॉ, महेन्द्र, गुमानाराम शरीक हुऐ। इसके अलावा शहर में पर्यटक व्यवसाय से जुडे लोग व आम जनता भी उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें