रविवार, 8 जनवरी 2012

नरेन्द्र मोदी ने फिर किया कमाल, बना रहे हैं 78,000 करोड़ रुपए की हाई टेक सिटी

 

अहमदाबादः गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी अपने राज्य को प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए जी जान से जुट गए हैं और अब इनके ड्रीम सिटी पर काम शुरू हो गया है। यह ड्रीम सिटी दरअसल एक हाई टेक सिटी होगी जिस पर 78,000 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

गांधी नगर के पास बन रहे इस शहर का नाम होगा गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी और यह शहर भविष्य के लिए एक टेस्ट के रूप में देखा जा रहा है। मार्च में इस शहर का उद्घाटन होगा। यह शहर बेहद मॉडर्न होगा और इसमें ऊर्जा बचत के तरीकों पर काम होगा। यहां कचरा निपटान के आधुनिक तरीके इस्तेमाल होंगे और यहां का कूलिंग सिस्टम बिजली की भारी बचत करेगा।

इस शहर की परिकल्पना 2007 में की गई थी। इसके लिए मैकिन्स्की और फेयरवुड कंसल्टेंट्स की मदद ली गई थी। उस समय आई मंदी के कारण इस पर काम रोक दिया गया था। इसे दुनिया के बड़े शहरों के मुकाबले देखा जा रहा है।

दरअसल इस शहर से गुजरात मुंबई, गुड़गांव और बंगलुरु जैसे शहरों में काम कर रही बड़ी आईटी कंपनियों को अपने यहां लाना चाहता है। इसके जरिये गुजरात देश के टेक्नोलॉजी नक्शे पर आना चाहता है।

सीबीआई को अशोक और इंद्रा की तलाश

सीबीआई को अशोक और इंद्रा की तलाश

जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी प्रकरण में सीबीआई की जांच लगभग पूरी हो गई है। जालोड़ा के पास राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल नहर से भंवरी के अवशेषों की तलाशी का अभियान पूरा हो गया है। यह अभियान तीन दिन तक चला। इस दौरान सीबीआई को भंवरी से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे।

नहर से मिले अवशेषों को जांच के लिए दिल्ली भेजा गया है। सीबीआई को अब इस मामले में अशोक और लूणी विधायक मलखान विश्नोई की बहन इंद्रा विश्नोई की तलाश है। अशोक भंवरी मामले में गिरफ्तार विश्नाराम गैंग का सदस्य है।


कहा जा रहा है कि अशोक ने ही भंवरी की हत्या की थी। इंद्रा की अग्रिम जमानत की याचिका जोधपुर की कोर्ट पहले ही खारिज कर चुकी है। इंद्रा और अशोक की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई केस को अंतिम मुकाम पर पहुंचा सकेगी।

ऑयल टैंक में गिरने से तीन की मौत

ऑयल टैंक में गिरने से तीन की मौत

जयपुर। राजस्थान में एक ऑयल टेंकर में गिरने से रविवार को तीन युवकों की मौत हो गई। यह घटना राजधानी जयपुर के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र विश्वकर्मा की है। यहां स्थित भारत इंडस्ट्रीयल ऑयल कंपनी में टेंकर में गिरे जोखुशाह, श्यामराज और गौपाल नाम के तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों के शव टेंकर से बाहर निकाले। मृतकों की पहचान होने के बाद शव एसएमएस मोर्चरी में रखवाए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार गैरजिम्मेदाराना तरीके से मजदूरों से काम करवाने और मामले की गंभीरता को देखते हुए फेक्ट्री मालिक मुरारीलाल पोद्दार और उनके बेटे पंकज पोद्दार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हादसे के शिकार तीनों युवकों की औसत उम्र 18-20 वर्ष थी।

आसमान में इठलाएगी चेतना पतंगें...



आसमान में इठलाएगी चेतना पतंगें...

मकर संक्रान्ति का पर्व आम राजस्थानी का पर्व है और इस पावन पर्व के दिन राजस्थान जल एवं स्वछता मिशन और राष्ट्रीय पेयजल गुणवत्ता मिशन के तहत इस कार्यक्रम सीसीडीयू के माध्यम से नीले आसमान में चेतना पतंगों को उड़ाने का खास आयोजन रखा जा रह है। 

बाड़मेर 8 जनवरी। मकर संक्रान्ति का पावन पर्व आगामी 14 जनवरी को राज्य भर में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाएगी वहीं इस दिन बाड़मेर के आसमान में एक अनूठा आयोजन होगा जिसमें जल स्वच्छता और जल की गुणवत्ता को लेकर संदेश देने वाले चेतना पतंगे आसमान में इठलाती लजर आएगी। राजस्थान जल एवं स्वछता मिशन और राष्ट्रीय पेयजल गुणवत्ता मिशन के तहत इस कार्यक्रम को धरातल से आसमान में उतारा जाएगा। सीसीडीयू के आई ई सी कं सल्टेंट अशोक सिंह ने बताया कि राज्य सरकार राज्य भर में आम जनता को पेयजल की गुणवत्ता और इसकी स्वच्छता को लेकर संदेश सम्प्रेषण में काफी गम्भीरता बरत रही है और सरकार चाहती है कि हर आम नागरिक पेयजल को लेकर बेहत गम्भीर रहे। उसी क्रम में जनता के बीच जन चेतना फैलाने के लिए बाड़मेर में जन जागरूकता रैली, जल स्वच्छता रैली का आयोजन पहले किया जा चुका है उसी क्रम में मकर संक्रान्ति की रोज विशेष चेतना पतंगे नीले आसमान में उड़ाई जाएगी। इन पतंगों पर जहां जल स्वच्छता, जल गुणवत्ता, जल बचाने के तरीके, जल संरक्षण और आम आदमी को अशुद्ध पेयजल से होने वाली बीमारियों से अवगत कराने वाले संदेश लिखे होंगे। राजस्थान जल एवं स्वछता मिशन और राष्ट्रीय पेयजल गुणवत्ता मिशन के तहत इस कार्यक्रम को और अधिक रोचक और प्रभावी बनाने के लिए मंत्रणा का दौर जारी है साथ ही इस कार्यक्रम में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर में सीसीडीयू के माध्यम से इस जल जन चेतना कार्यक्रम को प्रभावी रूप से उतारने के लिए विभिन्न प्रचार सामग्रियों और चेतना आधार का उपयोग लिया जा रहा है। इस पुरे कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए आम जन को सीधे तौर पर इससे जोड़ा जा रहा है। 
1,2. बाड़मेर/ आसमान में उड़ेगी ऐसी चेतना पतंगे। 

माँ ,मातृभूमि तथा मायड भाषा के प्रति समर्पण जरूरी ...महेचा



राव मल्लिनाथ छात्रावास में पोस्टकार्ड अभियान आयोजित 

माँ ,मातृभूमि तथा मायड भाषा के प्रति समर्पण जरूरी ...महेचा 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर तथा राजस्थानी भाषा मोटियार परिषद के तत्वाधान में रविवार को बाड़मेर में राव मल्लिनाथ छात्रावास महाविद्यालय इकाई में शिक्षाविद कमल सिंह चुली के सानिध्य में म्हारी जुबान रो खोलो तालो पोस्ट कार्ड अभियान का आयोजन कर सेकड़ो पोस्ट कार्ड राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री तथा सांसद के नाम लिखा राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का आग्रह किया गया. राव मल्लिनाथ छात्रावास में राजस्थानी रो हेल्लो कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्ष्विद राजस्थानी साहित्यकार कमल सिंह महेचा ने कहा की माँ ,मातृभूमि तथा मायड भाषा के प्रति हर व्यक्ति को समर्पण का भाव रखना चाहिए ,राजस्थानी के हमारी भाषा ही नहीं हे बल्कि हमारी माँ सम्मान ,उन्होंने कहा की मायड भाषा को मान्यता दिलाने के लिए बाड़मेर का युवा वर्ग जिस कदर जुटा हे उससे साफ़ लगता हें की अब राजस्थानी भाषा को मान्यता मिलाने का वक़्त आ गया हे ,उन्होंने कहा की जीवन में कई अभियान देखे मगर राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए युवाओ द्घारा चलाया जा रहा अभियान अनूठा हें बिना स्वार्थ के युवा दिन रात एक किये हें ,इस अवसर पर समिति संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की समिति राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए पिछले दस माह से जुटे हें ,राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए चलाया जा रहा अभियान अब जन अभियान बन चुका हें राजस्थान के कोने कोने से मान्यता की हूंकार उठाने लगी हें ,केंद्र सरकार पर राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का दबाव लगातार ब़ रहा हें ऐसे में मानयता की उम्मीदें जागी हें ,समारोह को संबोधित करते हुए व्यवस्थापक लाल सिंह राठोड ने कहा की राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए चलाये जा रहे अभियान को तन मन और धन से सहयोग दिया जायेगा ,इस अवसर पर जिला पाटवी रिडमल सिंह दांता ने कहा की पोस्ट कार्ड अभियान के प्रति बाडमेरवासीयो की दीवानगी देखते बनती हें ,समिति द्वारा चलाये जा रहे अभियान से पूरा बाड़मेर जिला जुड़ चुका हें ,इस अवसर पर भोम सिंह बलाई ने कहा की छात्र शक्ति राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के प्रयासों में पूरी तरह साथ हें ,इस अवसर पर समिति के प्रवक्ता दीप सिंह रणधा,सचिव शेर सिंह भुरटिया समिति उपाध्यक्ष सुलतान सिंह रेडाना ,नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा ,भवानी सिंह ने भी विचार व्यक्त किये ,इससे पहले शिक्षा विद कमल सिंह महेचा के नेतृत्व छात्रावास के युवाओ ने राष्ट्रपति ,प्रधान मंत्री तथा सांसद के नाम पोस्ट कार्ड लिख राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने का आग्रह किया कार्यक्रम का संचालन रमेश सिंह इन्दा ने किया , 

जेएनवीयू में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ने की कर्मचारी पिटाई!

जोधपुर.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने रिसर्च बोर्ड में एक छात्र की पीएचडी पर मुहर लगाए जाने का विरोध करते हुए विश्वविद्यालय के एकेडमिक सेक्शन में हंगामा मचाया तथा एक कर्मचारी के साथ मारपीट की। कर्मचारियों ने चौधरी के विरुद्ध कार्यवाहक कुलसचिव सीएस सोलंकी से इसकी शिकायत की है। हालांकि अरविंद चौधरी ने मारपीट से इनकार किया है।  

जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय में आयोजित इंजीनियरिंग संकाय के रिसर्च बोर्ड की बैठक में तरुण चौपड़ा नाम के एक शोधार्थी की पीएचडी के वायवा पर मुहर लगाई जानी थी। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने पूर्व में इस मामले में विरोध करते हुए कहा था कि उक्त छात्र की पीजी की डिग्री अवैध है।

इस मामले में विश्वविद्यालय की कमेटी द्वारा की गई जांच में डिग्री को सही पाया गया। इस पर शनिवार को रिसर्च बोर्ड ने छात्र के वायवा पर मुहर लगाते हुए उसकी पीएचडी डिग्री को अनुमोदित कर दिया। इससे गुस्साए अरविंद चौधरी शाम करीब साढ़े चार बजे जेएनवीयू एकेडमिक सेक्शन में पहुंचे तथा वहां तोड़ फोड़ शुरू कर दी।

कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें ऐसा करने से रोकने पर चौधरी ने वहां मौजूद कर्मचारी राधाकृष्ण के साथ मारपीट की। अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव कर राधाकृष्ण का छुड़वाया। इसके बाद भी वे काफी देर तक हंगामा मचाते रहे। इस बीच विवि के प्रवक्ता रामनिवास चौधरी व युवक कांग्रेस के पुनीत जांगू मौके पर पहुंचे तथा चौधरी को समझा-बुझा कर वहां से ले गए।

कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलसचिव सीएल सोलंकी को ज्ञापन सौंप कर अरविंद चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को यदि सुरक्षा नहीं मिलती तो वे कार्य नहीं करेंगे। उन्होंने सोमवार सुबह तक अरविंद चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के महासचिव अनिल पंवार, अनिल भाटी, कुणाल पुरोहित, लक्ष्मण सिंह भाटी, लोकेश शर्मा, नरेश गहलोत व आरिफ मोहम्मद मौजूद थे।

मैंने नहीं की मारपीट

"मैंने किसी कर्मचारी के साथ मारपीट नहीं की और न ही कोई तोडफ़ोड़ की। मुझ पर लगाए सभी आरोप गलत हैं। तरुण चौपड़ा की पीजी डिग्री अवैध है। इसीलिए उनकी डिग्री का मेरी ओर से विरोध किया जा रहा है।"

अरविंद चौधरी,
पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ, जेएनवीयू

लापरवाह तीन शिक्षाधिकारी एपीओ, मुख्यालय बदला

जयपुर। साक्षर भारत कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षाधिकारियों को सतत साक्षरता निदेशालय ने एपीओ करते हुए उनका मुख्यालय बदल दिया है। बूंदी के जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा को बांसवाड़ा, करौली के श्रवणकुमार चंद्रवार को डूंगरपुर और झालावाड़ के जिला साक्षरता अधिकारी रामसिंह मीणा को भरतपुर लगाया गया है। इन्हें तत्काल नए स्थान पर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।


पिछले दिनों शिक्षामंत्री बृजकिशोर शर्मा ने प्रदेशस्तरीय समीक्षा बैठक में इन अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इन्हें एपीओ करने के निर्देश जारी किए थे। मंत्री ने अधिकारियों की लापरवाही को गंभीर मानते हुए बैठक में ही इन्हें विभाग के नमूने तक बता दिया था। सतत साक्षरता निदेशक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मंत्री के निर्देश पर हटाए गए अधिकारियों की नियमित कार्य समीक्षा करते हुए इनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा भी की जाएगी।

कुख्यात शराब तस्करों को रंगरेलिया मनाते नर्स सहित किया गिरफ्तार




कुख्यात शराब तस्करों को रंगरेलिया  मनाते नर्स सहित किया गिरफ्तार
 ,
बाड़मेर पुलिस की बड़ी कार्यवाही 




बाड़मेर बाड़मेर सिटी कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए शहरी क्षेत्र में एक नर्स के साथ रंगरेलिया  मनाते दो शराब तस्करों को पकड़ा वाही दो  तस्कर भागने में सफल रहा ,इनके कब्जे से कार्टून अवेध शराब ,दर्जनों गाडियों की नंबर प्लेट ,एक लाख रूपये रोकड़ बरामद किये .पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली ने बताया की बाड़मेर के शहरी क्षेत्र में एक कमरे में एक नर्स पप्पू देवी के साथ पुलिस के वांछित शराब तस्कर रघुनाथ ,नरेन्द्र रंगरेलिया मना रहे थे,इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की इतला पर छपा मार नरेन्द्र ,रघुनाथ तथा पप्पू देवी को हिरासत में ले लिया जबकि उनके दो साथी भागने में कामयाब हो गए ,उन्होंने बताया की ये शराब तस्कर पुलिस के वांछित थे उनके कब्जे से एक रिवाल्वर ,चार कारतूस ,एक लाख रुपये , कार्टून शराब ,थेलियो में भरी मिर्ची पौडर बरामद किया हे उन्होंने बताया की शराब तस्कर लम्बे समय से वांछित थे ,उन्होंने बताया की नर्स सेडवा तहसील चोह्टन की निवासी हें बाड़मेर में एक निजी चिकित्सालय में कार्यरत हें ,उनसे पूछताछ की जा रही हें उनके खिलाफ सिटी कोतवाली  में मामला दर्ज किया गया हें 

dhinka chika animated by milan.MP4

कला मेले में रम्मत, कवि सम्मेलन, गोष्ठी और प्रतियोगिताएं हुईं


इतिहास पर चिंतन, भ्रष्टाचार पर व्यंग्य

कला मेले में रम्मत, कवि सम्मेलन, गोष्ठी और प्रतियोगिताएं हुईं
 
बीकानेर.‘सुण काकी म्हारी हुकुम देवे तो लूटूं आगरो...’ के साथ गूंजते अमरसिंह के संवादों ने लोगों में जहां जोश भरा तो शाम को हुए कवियों के राजस्थानी में किए गए हास्य व्यंग्य ने हर किसी को एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर देश किस ओर जा रहा है। कुछ ऐसा ही अल्हड़ता और जोश भरने का मौका दिया कला-साहित्य एवं संस्कृति मेले ने। डा. करणीसिंह स्टेडियम से लेकर टाउन हाल तक जगह-जगह राजस्थानी संस्कृति और वैभव से सराबोर करने वाले इस मेले के दूसरे दिन सृजनात्मकता और रचनात्मकता के रंग भी नजर आए। कला मेले में जहां विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर विभिन्न जिलों से आए विद्यार्थियों ने वाद-विवाद, चित्रकला तथा निबंध प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई तो वहीं महिलाओं और बच्चों के साथ युवाओं ने राजस्थानी फिल्म का आनंद लिया। मेला प्रभारी डॉ. महेन्द्र खडग़ावत ने बताया कि कला, साहित्य मेले के दूसरे दिन सिने मैजिक सिनेमा हॉल राजस्थानी फिल्म ‘मां राजस्थान री’ का प्रदर्शन किया गया। दूसरी ओर टाउन हॉल में शैली का रम्मत ‘अमर सिंह राठौड़’ का मंचन किया गया। वहीं पूर्व महाराज नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में गोष्ठी का आयोजन किया गया। धरणीधर खेल मैदान में कलेक्टर इलेवन व कमिश्नर इलेवन टीमों के मध्य क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें कलेक्टर इलेवन ने एक गेंद शेष रहते जीत हासिल की। पहले खेलते हुए जहां कमिश्नर इलेवन टीम ने 12 ओवर में 72 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कलेक्टर इलेवन ने एक गेंद शेष रहते हुए रोमांचक जीत हासिल की। अंपायर प्रकाश चूरा व विजेंद्र व्यास थे। स्कोरर अभिषेक आचार्य तथा कमेंटेटर संजय पुरोहित व ज्योति प्रकाश रंगा थे। शाम को पवनपुरी में बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे, रथखाना में रामदेव जी का जागरण तथा केसरदेसर कुआं स्थित पाबू जी मंदिर में पाबूजी की फड़ बांची गई।

‘राजस्थानी ने किया इतिहास लेखन को प्रभावित’

नरेन्द्रसिंह ऑडिटोरियम में आयोजित ‘इतिहास लेखन : प्रासंगिक एवं महत्त्व’ विषय पर गोष्ठी की अध्यक्षता मालचंद तिवाड़ी ने की। उन्होंने कहा, भारतीय भाषाओं में राजस्थानी ही ऐसी भाषा है, जिसने इतिहास लेखन को सर्वाधिक प्रभावित किया है। विशिष्ट अतिथि डॉ. किरण नाहटा ने कहा कि इतिहास लेखन की प्रासंगिकता तभी होगी, जब उसमें आम आदमी की बात हो। राजस्थानी इतिहास लेखन में जैन साहित्य का विशेष महत्त्व है। मुख्य वक्ता डॉ.मदन केवलिया ने कहा कि लेखक अपने वक्त के इतिहास और युगबोध को साहित्य के माध्यम से सामने लाता है और युगचेतना को प्रस्तुत करता है। राजस्थानी इतिहास लेखन में ख्यात, वात, पीढ़ी, वंशावली, विगत, वचनिका आदि की सुदीर्घ परंपरा है। इतिहास लेखन में ज्ञान-विज्ञान को भी सम्मिलित करना चाहिए। कार्यक्रम में डा.कृष्ण शंकर पारीक,डा.भंवर सिंह सामौर (चूरू),मोहन आलोक (श्रीगंगानगर),डा. ब्रह्मा-राम चौधरी व डा. सुरेंद्र सोनी (चूरू) ने भी विचार व्यक्त किए।
सुण रै सैण तनै साची कूंई, सगला रैमन चोर’
 
टाउन हॉल में राजस्थानी कवि सम्मेलन में संभाग भर से आए कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के अध्यक्ष श्याम महर्षि थे। मुख्य अतिथि महापौर भवानी शंकर शर्मा, विशिष्ट अतिथि नगर विकास न्यास के अध्यक्ष हाजी मकसूद अहमद तथा प्रधान भोमराज आर्य थे। रवि पुरोहित के संचालन में हुए कवि सम्मेलन की शुरुआत कवि राजेन्द्र स्वर्णकार ने सरस्वती वंदना ‘ओ वीणा धारिणी’ तथा गीत ‘राजस्थानी बोल बीरा इमरत वाणी बोल’ के साथ किया। कवि पवन शर्मा, कवयित्री मोनिका गौड़, हनुमानगढ़ के सरदार रूप सिंह राजपुरी, बीकानेर के आनन्द वि. आचार्य, चूरू के हनुमान आदित्य, बीकानेर के कवि शंकर सिंह राजपुरोहित,चूरू के बनवारी खामोश, श्रीगंगानगर के सुरेन्द्र सुदंरम् आदि ने अपनी रचनाओं का वाचन किया।

ऊनापुर-हलैना संपर्क मार्ग का शिलान्यास, ४५ लाख की लागत से बनेगी सड़क



विशेष तकनीक से बनेगी सड़क


ऊनापुर-हलैना संपर्क मार्ग का शिलान्यास, ४५ लाख की लागत से बनेगी सड़क


वैर/हलैनाप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सांसद रतन सिंह ने शनिवार को वैर तहसील के गांव ऊनापुर-हलैना संपर्क सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। इस मार्ग के निर्माण के बाद क्षेत्र के किसानों को विशेष लाभ होगा। विशेष तकनीक से बनाई जाने वाली इस सड़क में लगभग 45 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। शिलान्यास समारोह के दौरान सांसद रतन सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत जिले की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 800 गांवों में 1100 किमी सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा चुका है। उन्होंने केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं सचिव से आग्रह किया है कि उक्त योजना के अंतर्गत बाईपास सड़कें बनाई जाए।

विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के विधि सचिव डीआर मीणा ने सड़कों के विकास व विस्तार से क्षेत्र का विकास का पर्यायवाची बताया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एसएस सिंघवी भी विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि जिले में सड़कों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण कार्य में गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़कों की गुणवत्ता सुधार की दृष्टि से प्रशासनिक अधिकारियों को भी लगाया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरीश चौधरी ने कहा कि भले ही कम सड़कों का निर्माण हो किंतु गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर केन्द्र से आए दल के सदस्यों सहित सड़कों की गुणवत्ता जांचने आए इंजीनियरों का दल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुचि त्यागी, जिपसदस्य इंदल सिंह जाट, मोहन सिंह गुर्जर, आलोक शर्मा, पार्षद अशोक लवानिया, श्रीभगवान कटारा, महेन्द्र सिंह, एसडीएम दिनेश कुमार, तहसीलदार सीताराम शर्मा, विकास अधिकारी राजेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।

सिरोही-आबूरोड .....न्यूज इनबॉक्स .... रविवार ८ जनवरी 2012







पांच डिग्री गिरा माउंट आबू का पारा, सर्दी बढ़ी

माउंट आबू. प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल पर शनिवार को पारे में पांच डिग्री की गिरावट से सर्दी के तेवर तीखे हो गए। शनिवार को यहां का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सुबह के वक्त नक्की झील पर गहरी धुंध छाई रही। दोपहर को शीतलहर चलने से धूप में भी सैलानियों को सर्दी का अहसास हुआ।

हथकढ़ी शराब के साथ एक गिरफ्तार

आबूरोड. पुलिस ने अवैध हथकढ़ी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया। सदर पुलिस थानांतर्गत आने वाली छापरी चौकी के प्रभारी देवेन्द्र सिंह मय जाब्ता ने शनिवार को माता फली सियावा निवासी पूनाराम पुत्र मोती गरासिया के कब्जे से 20 लीटर अवैध हथकढ़ी शराब बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।


दहेज प्रताडऩा का आरोप

आबूरोड. न्यायालय के आदेश पर शहर पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकालने का मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार आवल, अमीरगढ़ निवासी सुमन पत्नी पीरसिंह राजपूत की रिपोर्ट में बताया कि दहेज की मांग को लेकर उसके पति पीरसिंह, ससुर लाख सिंह पुत्र विजय सिंह, सास सहित चार लोगों ने दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त कर घर से बेदखल कर उसका स्त्रीधन हड़प लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।



माउंट सब्जी मंडी में टूटे दुकानों के ताले

माउंटआबू. पर्यटक स्थल स्थित सब्जी मंडी में शनिवार को कई दुकानों के ताले तोड़कर चोर सामान ले गए।इससे व्यापारियों में रोष है।व्यापारी मुन्ना भाई ने बताया कि दुकान से दो दिन पूर्व भी ताला तोड़कर चोर गुटखे व अन्य सामान चुरा ले गए थे। शिवचरण गोयल ने बताया कि दुकान का ताला तोडऩे के बाद शोकेस का ताला तोड़ चोर कीमती सामान चुरा ले गए। रतनाराम चौधरी ने कहा कि लकड़ी के दरवाजे को नीचे से तोडकर गल्ले में पड़ी रेजगारी रुपए चुरा ले गए। सब्जी बेचने वाली लक्ष्मी देवी का कहना है कि तीन दिनों से रोज चोरी की घटना हो रही है। शनिवार सुबह ताले टूटने की घटना के बाद सभी व्यापारियों ने बैठक आयोजित कर रोष जताया।


जालोर रानीवाड़ा सांचौर आहोर सायला जसवंतपुरा ....न्यूज इनबॉक्स.... रविवार 8 जनवरी 2012


मालगाड़ी की चपेट में आने से एक की मौत

बाकरारोड. बाकरारोड-बागरा के बीच चूरा गांव के पास में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। रेलवे कर्मचारियों ने मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम चूरा गांव के निकट बाकरारोड की तरफ आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। कार्मिकों ने मालगाड़ी रोककर शव को बाकरारोड रेलवे स्टेशन पर लाया। देर शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

आग लगने से घर का सामान जला

सांचौर. क्षेत्र के फालना गांव में रहवासी ढाणी में आग लगने से कच्चा झूंपा, बिस्तर व अन्य घरेलू सामान जल गया। जानकारी के अनुसार पर शुक्रवार शाम को प्रागाराम पुत्र चांपा राम रेबारी के घर में अचानक आग लग गई। जिससे घर में रखे सामान समेत बिस्तर भी जल गए। ग्रामीणों ने बताया कि आस पास के लोगों ने आग पर काबू पाया। प्रागाराम ने बताया कि आग के कारण उसका सब कुछ जल गया।

ऐसे में रात के समय सोने के लिए भी जगह और बिस्तर नहीं बचे।


सामाजिक मुखियाओं के विरुद्ध मामला दर्ज

आहोर सामाजिक दंड की राशि भरने एवं राशि नहीं भरने के एवज में समाज से बहिष्कृत करने की धमकी देने के मामले में दो जनों ने समाज के पंचों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है। यह मामला विभिन्न गांवों के 101 मुखियाओं के विरुद्ध दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार सांकरणा निवासी मंगलाराम पुत्र ईदाराम व चरली निवासी एका राम पुत्र वगताराम प्रजापत ने न्यायालय में इस्तगासे के जरिए आहोर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि प्रजापत समाज के विभिन्न गांवों के मुखियाओं ने डरा धमकाकर सामाजिक दंड की राशि भरने एवं राशि नहीं भरने की दशा में समाज से बहिष्कृत करने की धमकी दी। जिस पर पुलिस ने चरली, मादड़ी, हरजी, चवरछा, भवरानी, किशनगढ़, जोगावा, जोगणी, खेड़ा, मीठड़ी, बाला, नोसरा की ढाणी, सराणा, वेडिय़ा, सामूजा, सेदरिया, सापनी, बादनवाड़ी, मांडवला, बालवाड़ा, साफाड़ा, आकोली, केशवना, रटूजा, ऐलाना, तुरा, बैरठ, मडगांव, चुरा, चौराऊ, मैगलवा एवं बाड़मेर जिले के सोमता, धरबल, काठाडी़, भागवा व तेलवड़ा के कुल एक सौ एक सामाजिक मुखियाओं के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरने से किशोर की मौत

मोदरान निकटवर्ती भादरड़ा गांव में शनिवार सवेरे ट्रैक्टर ट्रॉली से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जितेन्द्र सिंह (15) पुत्र गणपतसिंह राठौड़ भादरड़ा गांव में अपनी बुआ के पास रहता था। शनिवार सवेरे किशोर ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठ कर गांव की ओर आ रहा था। इस दौरान ट्रॉली से वह नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी। हादसे की सूचना मिलने पर मोदरान से भी परिजन भादरड़ा पहुंचे। गंभीर चोट लगने के कारण परिजन उसे भीनमाल ले गए, जहां पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। शाम को शव को मोदरान लाया गया जहां उसका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

चोरी के आरोपी को एक वर्ष की सजा


जालोर चोरी के एक मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपी को एक साल की सजा सुनाई है। मामले के अनुसार बागरा रोड पर स्थित सिनेमा हॉल के मालिक धनपत चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि २८ सितंबर को सिनेमा हॉले के पीछे स्थित उसके निवास से कोई व्यक्ति घर का सामान चोरी कर ले गया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में जबराराम और छैलाराम निवासी जालोर के खिलाफ चालान पेश किया। मामले की सुनवाई करते हुए सीजेएम धीरेंद्रसिंह राजावत ने जबराराम को एक साल का कारावास सुनाया। वहीं छैलाराम को संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया।



पुलिस न्यूज इन बॉक्स बाड़मेर, ८ जनवरी 20१२

मिनी ट्रक की टक्कर से जीप पलटी, दो घायल

बाड़मेर. चौहटन आगोर के पास शनिवार दोपहर एक मिनी ट्रक की टक्कर से जीप पलट गई। दुर्घटना में जीप में सवार दो जनों को चोटें आई, वहीं जीप क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार जोगाराम पुत्र पूनमाराम जाट निवासी हुडो की ढाणी ने मामला दर्ज कराया कि शनिवार दोपहर वह जीप नं. आरजे 04 जीए 3443 लेकर चौहटन की ओर जा रहा था। चौहटन आगोर से थोड़ा आगे सामने से आ रहे एक मिनी ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जीप में सवार गुणेशाराम व किस्तूरा राम के चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए चौहटन अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

खड़े ट्रक में मारी टक्कर

बालोतरा. पचपदरा थाने में सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पप्पूराम पुत्र चूनाराम निवासी चंपासर ने मामला दर्ज कराया कि वह अपना ट्रक आरजे १९ जीबी ९०८३ मेगा हाइवे रोड पर खड़ा कर होटल पर खाना खा रहा था। इतने में पीछे से आ रहे ट्रक आरजे ०४ जीए ५५०३ के चालक भाखराराम पुत्र पोकरराम निवासी रोहिला ने उसके ट्रक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पत्नी से रूठे जमाई ने ससुराल में लगाया फंदा

बाड़मेर. करीब एक साल पहले ही शादी के बंधन में बंधे युवक ने शुक्रवार रात अपने ससुराल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक अपने रिश्तेदारों के साथ एक धार्मिक आयोजन में भाग लेने ससुराल आया था। सेडवा थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि मणाराम (21) पुत्र बींजाराम कोली निवासी बामरवाला (बाखासर) अपने ससुर लुंबाराम वगैरह के हरिद्वार यात्रा कर लौटने पर आयोजित जागरण को लेकर ससुराल बामरला (सेडवा) आया हुआ था। शुक्रवार रात में वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोने चला गया, जहां दोनों में तकरार होने पर उसकी पत्नी वापस अपनी मां के पास आकर सो गई। रात में कमरे में अकेले मणाराम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह पता चलने पर पुलिस को इत्तला की गई। पुलिस ने बताया कि मृतक अनाथ होने के चलते उसके अभिभावक मामा व ससुर को पोस्टमार्टम बाद शव सुपुर्द कर दिया व मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।

एंबुलेंस-जीप भिड़ंत में जीप पलटी, ड्राइवर घायल

बाड़मेर. सदर थाना अंतर्गत मीठड़ा सरहद में 108 एंबुलेंस व जीप की भिड़ंत में जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में जीप चालक घायल को गया, जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम 108 एंबुलेंस नोखड़ा की ओर जा रही थी। इस दरम्यान मीठड़ा सरहद की गोलाई में सामने से आ रही जीप का पिछला हिस्सा एंबुलेंस से टकरा गया और जीप पलट गई। जीप चालक भैराराम पुत्र मगनाराम निवासी बलदेव नगर बाड़मेर के चोटें आई। दुर्घटना में जीप व एंबुलेंस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

मारपीट कर अपशब्दों से अपमानित किया

बाड़मेर. शिव थाना अंतर्गत युवक के साथ मारपीट कर अपशब्दों से अपमानित करने व महिला की लज्जाभंग करने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार ओमाराम पुत्र कासबाराम मेघवाल निवासी जालेला (कोटड़ा) ने मामला दर्ज कराया कि गिरधरसिंह पुत्र समेलङ्क्षसह राजपूत निवासी थूंबली व उसके भाई ने उसको रोककर उसके साथ मारपीट की। इसके साथ जातिसूचक अपशब्दों से अपमानित किया व बीच बचाव करने आई उसकी बुआ से भी मारपीट कर लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एससी-एसटी सेल डीएसपी को सौंपी।

राज्य स्तरीय दल में चयन

चौहटन. राउमावि धनाऊ की छात्रा रुपा पुत्री गोमा राम चौधरी का चयन नौ जनवरी को हुबली कर्नाटक में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ।प्रधानाचार्य लक्ष्मण सोलंकी ने बताया छात्रा रुपा इसके लिए डूंगरपुर में प्रशिक्षण ले रही है।

प्रशासन, पुलिस की कस्बे में बड़ी कार्रवाई, दर्जनों अवैध निर्माणों को जमीन दिखाई


जमीं पर आ गई तीन मंजिला इमारत

पूरे दिन चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, थाने के आगे से भी हटाया अतिक्रमण
प्रशासन, पुलिस की कस्बे में बड़ी कार्रवाई, दर्जनों अवैध निर्माणों को जमीन दिखाई
बाड़मेर/धोरीमन्ना

अतिक्रमण के चलते संकरा हुआ धोरीमन्ना कस्बे से गुजर रहा नेशनल हाइवे 15 शनिवार की शाम तक खुला खुला नजर आया। प्रशासन और पुलिस की ओर से चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान ने कई अवैध इमारतों को जमीन दिखा दी।

पुलिस के साथ प्रशासन, नेशनल हाइवे अथॉरिटी व ग्राम पंचायत की ओर से की गई कार्रवाई के दौरान एक तीन मंजिला इमारत को भी ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा दर्जन पक्के अतिक्रमण भी हटा दिए गए। कार्रवाई के दौरान दर्जन पेड़, होर्डिंग्स व चबूतरे भी हटाए गए। कार्रवाई के दौरान आला अधिकारियों के अलावा 80 जवानों का जाब्ता मौजूद रहा। अभियान सवेरे 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला।

सामान समेटने में रहे अतिक्रमी :ऑपरेशन के दौरान कस्बे के व्यापारियों में हड़कंप रहा। जैसे-जैसे जाब्ता आगे बढ़ता, अतिक्रमी अपना सामान समेटने में जुटे नजर आए। इस दौरान जमा हुए तमाशबीनों को काबू करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। नेशनल हाइवे अथॉरिटी के एक्सईएन मुकेश भाटी व एईएन भागीरथ चौधरी के साथ कर्मचारी राजमार्ग का माप कर अतिक्रमण चिह्नित करते रहे और पीछे-पीछे जाब्ता जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण ध्वस्त करता रहा।

थाने के आगे से भी हटा अतिक्रमण : जाब्ता जब अतिक्रमण हटाता हुआ धोरीमन्ना पुलिस थाने के आगे पहुंचा। जहां हाइवे परिधि में लगे पुलिस थाने के दो बोर्ड व तारबंदी को हटाया गया। मौके पर मौजूद एसपी संतोष चालके ने कहा कि थाने के तो सबसे पहले हटवाएं जाएं, ताकि लोगों में अच्छा मैसेज जाए।

चला मिन्नतों का दौर : कस्बे के मैन बाजार में हाइवे परिधि में कतार से लगे केबिन शुक्रवार रात में ही संचालकों ने परिधि से पीछे ले लिए। अभियान के दौरान पक्के निर्माण ध्वस्त होने लगे तो कई जगह मिन्नतों का दौर चला। कई दुकानदारों ने कुछ दिनों की मोहलत मांगी तो एक-दो कोर्ट के स्टे आदेश लेकर भी पहुंचे।