रविवार, 8 जनवरी 2012

ऊनापुर-हलैना संपर्क मार्ग का शिलान्यास, ४५ लाख की लागत से बनेगी सड़क



विशेष तकनीक से बनेगी सड़क


ऊनापुर-हलैना संपर्क मार्ग का शिलान्यास, ४५ लाख की लागत से बनेगी सड़क


वैर/हलैनाप्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सांसद रतन सिंह ने शनिवार को वैर तहसील के गांव ऊनापुर-हलैना संपर्क सड़क मार्ग का शिलान्यास किया। इस मार्ग के निर्माण के बाद क्षेत्र के किसानों को विशेष लाभ होगा। विशेष तकनीक से बनाई जाने वाली इस सड़क में लगभग 45 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। शिलान्यास समारोह के दौरान सांसद रतन सिंह ने कहा कि सड़क निर्माण में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत जिले की स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 800 गांवों में 1100 किमी सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा चुका है। उन्होंने केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं सचिव से आग्रह किया है कि उक्त योजना के अंतर्गत बाईपास सड़कें बनाई जाए।

विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के विधि सचिव डीआर मीणा ने सड़कों के विकास व विस्तार से क्षेत्र का विकास का पर्यायवाची बताया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एसएस सिंघवी भी विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि जिले में सड़कों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण कार्य में गुणवत्ता सुधार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़कों की गुणवत्ता सुधार की दृष्टि से प्रशासनिक अधिकारियों को भी लगाया जाएगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरीश चौधरी ने कहा कि भले ही कम सड़कों का निर्माण हो किंतु गुणवत्ता सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर केन्द्र से आए दल के सदस्यों सहित सड़कों की गुणवत्ता जांचने आए इंजीनियरों का दल, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुचि त्यागी, जिपसदस्य इंदल सिंह जाट, मोहन सिंह गुर्जर, आलोक शर्मा, पार्षद अशोक लवानिया, श्रीभगवान कटारा, महेन्द्र सिंह, एसडीएम दिनेश कुमार, तहसीलदार सीताराम शर्मा, विकास अधिकारी राजेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें