आसमान में इठलाएगी चेतना पतंगें...
मकर संक्रान्ति का पर्व आम राजस्थानी का पर्व है और इस पावन पर्व के दिन राजस्थान जल एवं स्वछता मिशन और राष्ट्रीय पेयजल गुणवत्ता मिशन के तहत इस कार्यक्रम सीसीडीयू के माध्यम से नीले आसमान में चेतना पतंगों को उड़ाने का खास आयोजन रखा जा रह है।
बाड़मेर 8 जनवरी। मकर संक्रान्ति का पावन पर्व आगामी 14 जनवरी को राज्य भर में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाएगी वहीं इस दिन बाड़मेर के आसमान में एक अनूठा आयोजन होगा जिसमें जल स्वच्छता और जल की गुणवत्ता को लेकर संदेश देने वाले चेतना पतंगे आसमान में इठलाती लजर आएगी। राजस्थान जल एवं स्वछता मिशन और राष्ट्रीय पेयजल गुणवत्ता मिशन के तहत इस कार्यक्रम को धरातल से आसमान में उतारा जाएगा। सीसीडीयू के आई ई सी कं सल्टेंट अशोक सिंह ने बताया कि राज्य सरकार राज्य भर में आम जनता को पेयजल की गुणवत्ता और इसकी स्वच्छता को लेकर संदेश सम्प्रेषण में काफी गम्भीरता बरत रही है और सरकार चाहती है कि हर आम नागरिक पेयजल को लेकर बेहत गम्भीर रहे। उसी क्रम में जनता के बीच जन चेतना फैलाने के लिए बाड़मेर में जन जागरूकता रैली, जल स्वच्छता रैली का आयोजन पहले किया जा चुका है उसी क्रम में मकर संक्रान्ति की रोज विशेष चेतना पतंगे नीले आसमान में उड़ाई जाएगी। इन पतंगों पर जहां जल स्वच्छता, जल गुणवत्ता, जल बचाने के तरीके, जल संरक्षण और आम आदमी को अशुद्ध पेयजल से होने वाली बीमारियों से अवगत कराने वाले संदेश लिखे होंगे। राजस्थान जल एवं स्वछता मिशन और राष्ट्रीय पेयजल गुणवत्ता मिशन के तहत इस कार्यक्रम को और अधिक रोचक और प्रभावी बनाने के लिए मंत्रणा का दौर जारी है साथ ही इस कार्यक्रम में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है। सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जैसलमेर में सीसीडीयू के माध्यम से इस जल जन चेतना कार्यक्रम को प्रभावी रूप से उतारने के लिए विभिन्न प्रचार सामग्रियों और चेतना आधार का उपयोग लिया जा रहा है। इस पुरे कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी और रोचक बनाने के लिए आम जन को सीधे तौर पर इससे जोड़ा जा रहा है।
1,2. बाड़मेर/ आसमान में उड़ेगी ऐसी चेतना पतंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें