रविवार, 8 जनवरी 2012

लापरवाह तीन शिक्षाधिकारी एपीओ, मुख्यालय बदला

जयपुर। साक्षर भारत कार्यक्रम में लापरवाही बरतने वाले तीन शिक्षाधिकारियों को सतत साक्षरता निदेशालय ने एपीओ करते हुए उनका मुख्यालय बदल दिया है। बूंदी के जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी गोपाल लाल शर्मा को बांसवाड़ा, करौली के श्रवणकुमार चंद्रवार को डूंगरपुर और झालावाड़ के जिला साक्षरता अधिकारी रामसिंह मीणा को भरतपुर लगाया गया है। इन्हें तत्काल नए स्थान पर ज्वाइनिंग के निर्देश दिए गए हैं।


पिछले दिनों शिक्षामंत्री बृजकिशोर शर्मा ने प्रदेशस्तरीय समीक्षा बैठक में इन अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इन्हें एपीओ करने के निर्देश जारी किए थे। मंत्री ने अधिकारियों की लापरवाही को गंभीर मानते हुए बैठक में ही इन्हें विभाग के नमूने तक बता दिया था। सतत साक्षरता निदेशक मधुसूदन शर्मा ने बताया कि मंत्री के निर्देश पर हटाए गए अधिकारियों की नियमित कार्य समीक्षा करते हुए इनकी प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा भी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें