मिनी ट्रक की टक्कर से जीप पलटी, दो घायल
बाड़मेर. चौहटन आगोर के पास शनिवार दोपहर एक मिनी ट्रक की टक्कर से जीप पलट गई। दुर्घटना में जीप में सवार दो जनों को चोटें आई, वहीं जीप क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार जोगाराम पुत्र पूनमाराम जाट निवासी हुडो की ढाणी ने मामला दर्ज कराया कि शनिवार दोपहर वह जीप नं. आरजे 04 जीए 3443 लेकर चौहटन की ओर जा रहा था। चौहटन आगोर से थोड़ा आगे सामने से आ रहे एक मिनी ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जीप में सवार गुणेशाराम व किस्तूरा राम के चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए चौहटन अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
खड़े ट्रक में मारी टक्कर
बालोतरा. पचपदरा थाने में सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पप्पूराम पुत्र चूनाराम निवासी चंपासर ने मामला दर्ज कराया कि वह अपना ट्रक आरजे १९ जीबी ९०८३ मेगा हाइवे रोड पर खड़ा कर होटल पर खाना खा रहा था। इतने में पीछे से आ रहे ट्रक आरजे ०४ जीए ५५०३ के चालक भाखराराम पुत्र पोकरराम निवासी रोहिला ने उसके ट्रक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी से रूठे जमाई ने ससुराल में लगाया फंदा
बाड़मेर. करीब एक साल पहले ही शादी के बंधन में बंधे युवक ने शुक्रवार रात अपने ससुराल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक अपने रिश्तेदारों के साथ एक धार्मिक आयोजन में भाग लेने ससुराल आया था। सेडवा थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि मणाराम (21) पुत्र बींजाराम कोली निवासी बामरवाला (बाखासर) अपने ससुर लुंबाराम वगैरह के हरिद्वार यात्रा कर लौटने पर आयोजित जागरण को लेकर ससुराल बामरला (सेडवा) आया हुआ था। शुक्रवार रात में वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोने चला गया, जहां दोनों में तकरार होने पर उसकी पत्नी वापस अपनी मां के पास आकर सो गई। रात में कमरे में अकेले मणाराम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह पता चलने पर पुलिस को इत्तला की गई। पुलिस ने बताया कि मृतक अनाथ होने के चलते उसके अभिभावक मामा व ससुर को पोस्टमार्टम बाद शव सुपुर्द कर दिया व मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।
एंबुलेंस-जीप भिड़ंत में जीप पलटी, ड्राइवर घायल
बाड़मेर. सदर थाना अंतर्गत मीठड़ा सरहद में 108 एंबुलेंस व जीप की भिड़ंत में जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में जीप चालक घायल को गया, जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम 108 एंबुलेंस नोखड़ा की ओर जा रही थी। इस दरम्यान मीठड़ा सरहद की गोलाई में सामने से आ रही जीप का पिछला हिस्सा एंबुलेंस से टकरा गया और जीप पलट गई। जीप चालक भैराराम पुत्र मगनाराम निवासी बलदेव नगर बाड़मेर के चोटें आई। दुर्घटना में जीप व एंबुलेंस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
मारपीट कर अपशब्दों से अपमानित किया
बाड़मेर. शिव थाना अंतर्गत युवक के साथ मारपीट कर अपशब्दों से अपमानित करने व महिला की लज्जाभंग करने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार ओमाराम पुत्र कासबाराम मेघवाल निवासी जालेला (कोटड़ा) ने मामला दर्ज कराया कि गिरधरसिंह पुत्र समेलङ्क्षसह राजपूत निवासी थूंबली व उसके भाई ने उसको रोककर उसके साथ मारपीट की। इसके साथ जातिसूचक अपशब्दों से अपमानित किया व बीच बचाव करने आई उसकी बुआ से भी मारपीट कर लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एससी-एसटी सेल डीएसपी को सौंपी।
राज्य स्तरीय दल में चयन
चौहटन. राउमावि धनाऊ की छात्रा रुपा पुत्री गोमा राम चौधरी का चयन नौ जनवरी को हुबली कर्नाटक में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ।प्रधानाचार्य लक्ष्मण सोलंकी ने बताया छात्रा रुपा इसके लिए डूंगरपुर में प्रशिक्षण ले रही है।
बाड़मेर. चौहटन आगोर के पास शनिवार दोपहर एक मिनी ट्रक की टक्कर से जीप पलट गई। दुर्घटना में जीप में सवार दो जनों को चोटें आई, वहीं जीप क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार जोगाराम पुत्र पूनमाराम जाट निवासी हुडो की ढाणी ने मामला दर्ज कराया कि शनिवार दोपहर वह जीप नं. आरजे 04 जीए 3443 लेकर चौहटन की ओर जा रहा था। चौहटन आगोर से थोड़ा आगे सामने से आ रहे एक मिनी ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में जीप में सवार गुणेशाराम व किस्तूरा राम के चोटें आई, जिन्हें उपचार के लिए चौहटन अस्पताल लाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
खड़े ट्रक में मारी टक्कर
बालोतरा. पचपदरा थाने में सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार पप्पूराम पुत्र चूनाराम निवासी चंपासर ने मामला दर्ज कराया कि वह अपना ट्रक आरजे १९ जीबी ९०८३ मेगा हाइवे रोड पर खड़ा कर होटल पर खाना खा रहा था। इतने में पीछे से आ रहे ट्रक आरजे ०४ जीए ५५०३ के चालक भाखराराम पुत्र पोकरराम निवासी रोहिला ने उसके ट्रक को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पत्नी से रूठे जमाई ने ससुराल में लगाया फंदा
बाड़मेर. करीब एक साल पहले ही शादी के बंधन में बंधे युवक ने शुक्रवार रात अपने ससुराल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक अपने रिश्तेदारों के साथ एक धार्मिक आयोजन में भाग लेने ससुराल आया था। सेडवा थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि मणाराम (21) पुत्र बींजाराम कोली निवासी बामरवाला (बाखासर) अपने ससुर लुंबाराम वगैरह के हरिद्वार यात्रा कर लौटने पर आयोजित जागरण को लेकर ससुराल बामरला (सेडवा) आया हुआ था। शुक्रवार रात में वह अपनी पत्नी के साथ कमरे में सोने चला गया, जहां दोनों में तकरार होने पर उसकी पत्नी वापस अपनी मां के पास आकर सो गई। रात में कमरे में अकेले मणाराम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह पता चलने पर पुलिस को इत्तला की गई। पुलिस ने बताया कि मृतक अनाथ होने के चलते उसके अभिभावक मामा व ससुर को पोस्टमार्टम बाद शव सुपुर्द कर दिया व मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की।
एंबुलेंस-जीप भिड़ंत में जीप पलटी, ड्राइवर घायल
बाड़मेर. सदर थाना अंतर्गत मीठड़ा सरहद में 108 एंबुलेंस व जीप की भिड़ंत में जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में जीप चालक घायल को गया, जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। पुलिस के अनुसार शनिवार शाम 108 एंबुलेंस नोखड़ा की ओर जा रही थी। इस दरम्यान मीठड़ा सरहद की गोलाई में सामने से आ रही जीप का पिछला हिस्सा एंबुलेंस से टकरा गया और जीप पलट गई। जीप चालक भैराराम पुत्र मगनाराम निवासी बलदेव नगर बाड़मेर के चोटें आई। दुर्घटना में जीप व एंबुलेंस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
मारपीट कर अपशब्दों से अपमानित किया
बाड़मेर. शिव थाना अंतर्गत युवक के साथ मारपीट कर अपशब्दों से अपमानित करने व महिला की लज्जाभंग करने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस के अनुसार ओमाराम पुत्र कासबाराम मेघवाल निवासी जालेला (कोटड़ा) ने मामला दर्ज कराया कि गिरधरसिंह पुत्र समेलङ्क्षसह राजपूत निवासी थूंबली व उसके भाई ने उसको रोककर उसके साथ मारपीट की। इसके साथ जातिसूचक अपशब्दों से अपमानित किया व बीच बचाव करने आई उसकी बुआ से भी मारपीट कर लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एससी-एसटी सेल डीएसपी को सौंपी।
राज्य स्तरीय दल में चयन
चौहटन. राउमावि धनाऊ की छात्रा रुपा पुत्री गोमा राम चौधरी का चयन नौ जनवरी को हुबली कर्नाटक में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ।प्रधानाचार्य लक्ष्मण सोलंकी ने बताया छात्रा रुपा इसके लिए डूंगरपुर में प्रशिक्षण ले रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें